• जो पानी जीवन देता है, वही जब मौत बन जाए, तो यह हादसा नहीं, सिस्टम का "अपराध" है! #इंदौर के भागीरथपुरा में नलों से पहुंचा "जहर" अब सवाल बनकर हर घर में खड़ा है! किंतु, सरकारी गलियारों में सन्नाटा है! • पिछले 11 दिनों में 18 ज़िंदगियां खत्म, 400 से अधिक लोग इलाज करवा रहे हैं, फिर भी भाजपाई सिस्टम संवेदनाहीन! जिस शहर को “सबसे स्वच्छ” होने का तमगा मिला, उसी में शौचालय का पानी लोगों को पिला दिया गया! ✓ यह कैसी स्वच्छता? ✓ यह कैसा शासन/प्रशासन? • सबसे चौंकाने वाली बात, शिकायतें पहले से थीं, चेतावनियां भी थीं! लेकिन, लापरवाही हावी रही! इसीलिए मैं स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं, यह दुर्घटना नहीं, आपराधिक लापरवाही है! दोषियों को इसकी सजा मिलनी ही चाहिए! • #भागीरथपुरा का हर घर भय में है! कब किसकी सांस थम जाए, कोई नहीं जानता! अस्पतालों में तड़प, घरों में मातम और नगरीय प्रशासन की जवाबदेही शून्य! क्या 25 साल पुरानी सरकार इस तरह से काम करती है? • #Indore की जनता को “स्वच्छता के जुमले” नहीं, अब सिर्फ साफ पानी चाहिए! लेकिन, शर्त सिर्फ यही है कि भ्रष्टाचार की गंदगी में डूबा इंदौर नगर निगम पहले अपने अंदर खदबदा रहे, करप्शन के कीचड़ को साफ करे! * मैं फिर मांग करता हूं कि जिनकी लापरवाही से यह ज़हर घर-घर पहुंचा, सभी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो! निलंबन नहीं, आपराधिक कार्रवाई हो! पीड़ित परिवारों को न्याय और मुआवज़ा, इस्तीफा और दोषियों को सज़ा हो! Narendra Modi Dr Mohan Yadav
• जो पानी जीवन देता है, वही जब मौत बन जाए, तो यह हादसा नहीं, सिस्टम का "अपराध" है! #इंदौर के भागीरथपुरा में नलों से पहुंचा "जहर" अब सवाल बनकर हर घर में खड़ा है! किंतु, सरकारी गलियारों में सन्नाटा है! • पिछले 11 दिनों में 18 ज़िंदगियां खत्म, 400 से अधिक लोग इलाज करवा रहे हैं, फिर भी भाजपाई सिस्टम संवेदनाहीन! जिस शहर को “सबसे स्वच्छ” होने का तमगा मिला, उसी में शौचालय का पानी लोगों को पिला दिया गया! ✓ यह कैसी स्वच्छता? ✓ यह कैसा शासन/प्रशासन? • सबसे चौंकाने वाली बात, शिकायतें पहले से थीं, चेतावनियां भी थीं! लेकिन, लापरवाही हावी रही! इसीलिए मैं स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं, यह दुर्घटना नहीं, आपराधिक लापरवाही है! दोषियों को इसकी सजा मिलनी ही चाहिए! • #भागीरथपुरा का हर घर भय में है! कब किसकी सांस थम जाए, कोई नहीं जानता! अस्पतालों में तड़प, घरों में मातम और नगरीय प्रशासन की जवाबदेही शून्य! क्या 25 साल पुरानी सरकार इस तरह से काम करती है? • #Indore की जनता को “स्वच्छता के जुमले” नहीं, अब सिर्फ साफ पानी चाहिए! लेकिन, शर्त सिर्फ यही है कि भ्रष्टाचार की गंदगी में डूबा इंदौर नगर निगम पहले अपने अंदर खदबदा रहे, करप्शन के कीचड़ को साफ करे! * मैं फिर मांग करता हूं कि जिनकी लापरवाही से यह ज़हर घर-घर पहुंचा, सभी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो! निलंबन नहीं, आपराधिक कार्रवाई हो! पीड़ित परिवारों को न्याय और मुआवज़ा, इस्तीफा और दोषियों को सज़ा हो! Narendra Modi Dr Mohan Yadav
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏10 hrs ago
- *विदिशा कलेक्टर ने मांगी माफी*1
- पिपरिया के पूर्व विधायक हरिशंकर जयसवाल के घर के पीछे स्टेशन के पास मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन युवकों ने एक युवक की लाठी से पिटाई की जिसका वीडियो आज बुधवार को 9:30 बजे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक युवक रोड पर बने गड्ढे में फंसा हुआ है तो वहीं दूसरा युवक उसे निकालने की वजह मार रहा है और वही एक युवक लाठी से इस वक्त पर बाहर कर रहा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है1
- Vidisha Viral News हॉस्टल निरीक्षण के दौरान भड़के कलेक्टर | वीडियो वायरल, मांगी माफी1
- नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने पर राजगढ़ कलेक्टर को दिया ज्ञापन सारंगपुर// नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने उपभोक्ता दो माह की सैलरी नहीं मिली जब हम नगर पालिका सीएमओ के पास जाते हैं तो आश्वासन देते हैं कहते हैं मिल जाएगी सैलरी समस्त कर्मचारियों की सैलरी दिनांक एक से दस के बीच में नियमित रूप से देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन समस्त कर्मचारियों की सैलरी नवंबर दिसंबर माह की सैलरी दिनांक छे एक दोहरा छबिस तक नहीं दी गई है यदि हमारी सैलरी समय पर नहीं दी गई तो समस्त सफाई कर्मचारी दिनांक 11 एक 2026 से काम बंद हड़ताल पर जाएंगे जवाबदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी होगी इसको देखते हुए सफाई कर्मचारियों ने राजगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन दिया कहा कि समय से समस्त कर्मचारियों की सैलरी समय पर भुगतान करने की कृपा करें समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे1
- भौरासा। चाइना डोर को लेकर राजस्व तथा पुलिस प्रशासन हुआ सख्त... चाइनीज मांझा विक्रेताओं के दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- सोहागपुर जिला सहकारी बैंक के मैनेजर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा सोहागपुर में लोकायुक्त भोपाल की टीम ने गुरुवार शाम 7 बजे के लगभग बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सोहागपुर के शाखा प्रबंधक दिनेश चंद दुबे को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाखा प्रबंधक द्वारा सहकारी समिति के प्रबंधक कैलाश कुशवाहा से हम्मालों के भुगतान के 2 लाख 25 हजार रुपए के बिल के भुगतान के बदले 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर आरोपी शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। लोकायुक्त भोपाल की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, वहीं कार्रवाई अभी भी जारी है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घटना के बाद बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।1
- मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक–यांत्रिक कर्मचारी संघ की बैठक संपन्नशासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ, केंद्रीय कर्मशाला नगर निगम भोपाल द्वारा बैठक1
- सोहागपुर में इको सेंसेटिव जोन के विरोध में आदिवासियों ने मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सौंपा ज्ञापन सोहागपुर में गुरुवार को आदिवासियों ने रेलवे गेट से लेकर एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकालकर इको सेंसेटिव जोन के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम प्रियंका भल्लावी को ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि भारत सरकार द्वारा ईको सेन्ससेटिव जोन जो जंगल क्षेत्र में लगाया जा रहा है, जिसमें आदिवासी एवं गैर आदिवासी समाज के लोग निवास करते है, इस जोन से आदिवासी गांवो में विस्तापन की नीतियों को समाप्त किया जावे, हम सभी आदिवासी क्षेत्र से विस्तापित नहीं होना चाहते है एवं ईको सेंसेटिव जोन का हम पुरजोर विरोध करते है। ज्ञापन के माध्यम से आदिवासियों ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि वनविभाग द्वारा जो गरीब आदिवासियो के गांव में जाकर विस्थापन का दबाव बनाया जाता है. जबकि हकीयत यह है कि ये आदिवासियों की वास्तविक मंजूरी नही रहती और ये लोग गांव में ही रहना चाहते है। पिछले 40 वर्षों से आदिवासी समाज के किसान पट्टे की मांग कर रहे है। जो आज दिनांक तक उन्हे पट्टे नहीं दिए गए है, और उन पर वनविभाग द्वारा केस बना दिए गए है। ज्ञापन देने के दौरान सैकड़ो की संख्या में आदिवासी ग्रामीण उपस्थित रहे।1
- पिपरिया शोभापुर रोड पर कार अनाज से भरी ट्राली से टकराई तीन गंभीर 112 dail चालक संजय पटेल एवं asi महेंद्र सिंह चौहान पहुंचे घटना स्थल 108 की मदद से पहुचाया अस्पताल1