धीरेंद्र शास्त्री महाराज रामगंज मंडी कस्बे में आने से पहले अपने चेले चपाटे जो घूम रहे हैं। आपके कोटा शहर और रामगंज मंडी तहसील में। उनसे पूछना जनता का आंदोलन वह देखते हैं। कोटा शहर में गौ माता कट रही है। रामगंज मंडी में गौ माता पर अत्याचार हो रहे हैं। और गौ माता के नाम पर मदन दिलावर कलंक साबित हो रहे हैं। कि वह कोई कार्रवाई नहीं करवा पा रहे हैं। बोल नहीं पा रहे हैं। मुंह पर ताला लगाए हुए हैं। और आपके कार्यक्रम में गौ माता को आगे रखकर नाटक और नौटंकी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आज अखबार नवीशो से कहा है। कि हम ₹1 चंदा नहीं ले रहे हैं। कार्यक्रम में 15 से 20 करोड़ पर खर्च होने वाले हैं। एक डेढ़ करोड़ तो आपको ही अस्पताल के लिए कथा में दिए जाएंगे। तो इतना पैसा इन पर कहां से आ रहा है। चंदा सफेद है या काला। यह कोटा की जनता उनसे पूछ रही है। सो बीघा पंडाल में आपकी कथा होती है इन्होंने 500 बीगा अतिरिक्त जमीन पर कब जाकर अन्य दाताओं के खेतों को नष्ट कर दिया है। और सरकारी खर्च से उनको लेवल करा कर कथा के लिए तैयार करवाया है। वही जिनकी आप मधुर कंठ से प्रशंसा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी उनकी प्रशंसा करते हैं। ऐसे कर्म योगी स्थानीय सांसद और स्पीकर ओम बिरला को इस कथा से दूर रखा गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल को भी इस कथा से दूर रखा गया है। और तो और भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी इस कथा से दूर रखा गया है। क्या दिलावर धीरेंद्र महाराज के माध्यम से राजस्थान सूवे के मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब तो नहीं देख रहे हैं। मोडक फैक्ट्री की सीमेंट की धूल रो-रो कर कह रही है। कि हमने चंदा दिया फिर भी दिलावर उनका एहसान नहीं मान रहे। रामगंज मंडी के पत्थर व्यापारियों ने लाखों करोड़ों का चंदा दिया है। उनका भी एहसान नहीं मान रहे हैं। अन्नदाता व्यापारी ठेकेदार मास्टर हेड मास्टर सभी का आर्थिक योगदान बाबा धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा में लग रहा है। फिर भी दिलावर बाबा को अपनी मुट्ठी में करने के लिए स्वयं की प्राइवेट लिमिटेड कथा बता रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री जी सावधान हो जाना इस व्यक्ति से जो अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकता है। क्योंकि हम आपके आनंद भक्त हैं। हमने आपको शक्ल से नहीं देखा। हम तो बागेश्वर धाम की माला जपते हैं। और परीक्षा करना है तो आप अपनी पर्ची खोल कर देख लेना। अगर हमारे पत्रकारों का मान सम्मान बहुमन नहीं किया गया। तो फिर हमको बगावत का झंडा उठाने के लिए मजवूर होना पडेगा। 2 वर्ष पूर्व जब आप कोटा के हवाई अड्डे पर उतरे थे और अपने पत्रकारों को लिफ्ट नहीं दी थी। मैंने तगड़ा समाचार दिया था आपके खिलाफ। शायद आप गूगल सर्च कर कर देख लेना मदन दिलावर ने एक होटल का उद्घाटन कर उसी के सिर पर टोपी रखकर। उसी की बची खुची सब्जी पूडी पत्रकारों को खिलाई। और कई पत्रकार तो भूखे आए। कहीं गुलाब जामुन को तरसे।तो कई नमकीन के लिए तरसे ऐसे हैं मदन दिलावर दूसरों पर टोपी रखने वाले आयोजक जी
धीरेंद्र शास्त्री महाराज रामगंज मंडी कस्बे में आने से पहले अपने चेले चपाटे जो घूम रहे हैं। आपके कोटा शहर और रामगंज मंडी तहसील में। उनसे पूछना जनता का आंदोलन वह देखते हैं। कोटा शहर में गौ माता कट रही है। रामगंज मंडी में गौ माता पर अत्याचार हो रहे हैं। और गौ माता के नाम पर मदन दिलावर कलंक साबित हो रहे हैं। कि वह कोई कार्रवाई नहीं करवा पा रहे हैं। बोल नहीं पा रहे हैं। मुंह पर ताला लगाए हुए हैं। और आपके कार्यक्रम में गौ माता को आगे रखकर नाटक और नौटंकी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने आज अखबार नवीशो से कहा है। कि हम ₹1 चंदा नहीं ले रहे हैं। कार्यक्रम में 15 से 20 करोड़ पर खर्च होने वाले हैं। एक डेढ़ करोड़ तो आपको ही अस्पताल के लिए कथा में दिए जाएंगे। तो इतना पैसा इन पर कहां से आ रहा है। चंदा सफेद है या काला। यह कोटा की जनता उनसे पूछ रही है। सो बीघा पंडाल में आपकी कथा होती है इन्होंने 500 बीगा अतिरिक्त जमीन पर कब जाकर अन्य दाताओं के खेतों को नष्ट कर दिया है। और सरकारी खर्च से उनको लेवल करा कर कथा के लिए तैयार करवाया है। वही जिनकी आप मधुर कंठ से प्रशंसा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी उनकी प्रशंसा करते हैं। ऐसे कर्म योगी स्थानीय सांसद और स्पीकर ओम बिरला को इस कथा से दूर रखा गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल को भी इस कथा से दूर रखा गया है। और तो और भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी इस कथा से दूर रखा गया है। क्या दिलावर धीरेंद्र महाराज के माध्यम से राजस्थान सूवे के मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब तो नहीं देख रहे हैं। मोडक फैक्ट्री की सीमेंट की धूल रो-रो कर कह रही है। कि हमने चंदा दिया फिर भी दिलावर उनका एहसान नहीं मान रहे। रामगंज मंडी के पत्थर व्यापारियों ने लाखों करोड़ों का चंदा दिया है। उनका भी एहसान नहीं मान रहे हैं। अन्नदाता व्यापारी ठेकेदार मास्टर हेड मास्टर सभी का आर्थिक योगदान बाबा धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा में लग रहा है। फिर भी दिलावर बाबा को अपनी मुट्ठी में करने के लिए स्वयं की प्राइवेट लिमिटेड कथा बता रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री जी सावधान हो जाना इस व्यक्ति से जो अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकता है। क्योंकि हम आपके आनंद भक्त हैं। हमने आपको शक्ल से नहीं देखा। हम तो बागेश्वर धाम की माला जपते हैं। और परीक्षा करना है तो आप अपनी पर्ची खोल कर देख लेना। अगर हमारे पत्रकारों का मान सम्मान बहुमन नहीं किया गया। तो फिर हमको बगावत का झंडा उठाने के लिए मजवूर होना पडेगा। 2 वर्ष पूर्व जब आप कोटा के हवाई अड्डे पर उतरे थे और अपने पत्रकारों को लिफ्ट नहीं दी थी। मैंने तगड़ा समाचार दिया था आपके खिलाफ। शायद आप गूगल सर्च कर कर देख लेना मदन दिलावर ने एक होटल का उद्घाटन कर उसी के सिर पर टोपी रखकर। उसी की बची खुची सब्जी पूडी पत्रकारों को खिलाई। और कई पत्रकार तो भूखे आए। कहीं गुलाब जामुन को तरसे।तो कई नमकीन के लिए तरसे ऐसे हैं मदन दिलावर दूसरों पर टोपी रखने वाले आयोजक जी
- वार्ड नंबर 26 की रोड इतनी टूटी हुई है कि आमजन को लिए काफी परेशान होती है पिछले 5 सालों से वार्ड नंबर 26 की गई दुर्गति बनी हुई है ना नगर पालिका अध्यक्ष ना आओ उसकी शुद्ध ले रहे हैं वार्ड नंबर 26 की और वहां का पार्षद उनको कई बार लेटर दे चुके अवार्ड के वासियों ने लेकिन कभी भी काम करने का कोई एक तरफ देने नहीं देता है5
- विशाल निशुल्क फ्री परामर्श सेवाएं दी जाएगी निशुल्क जांच बीपी शुगर की जाएगी स्थान नेशनल हॉस्पिटल A. दूदू U बैंक के पास ,दूदू प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को डॉ मुकेश वर्मा कार्डियोलॉजिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ फ्री परामर्श सेवा दी जाएगी निशुल्क बीपी शुगर रेंडम की जांच की जाएगी समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इस फ्री कैंप का लाभ उठाएं अधिक से अधिक संख्या पधारे से आगे से शेयर करें1
- Post by ਰਾਕੇਸ਼ ਕਾਲੀਰਾਨਾ ਭੋਜਾਸਰ1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, आप सभी देशवासियों को "जनता की आवाज " न्यूज़ चैनल की तरफ से गुप्त नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आपका जीवन मंगलमय हो ।1
- जोधपुर के खवासपुर में सीमेंट के कट्टे मिली नवजात .... BNC NEWS घटनास्थल पर व अस्पताल में ग्रामीणो की भीड़ लगी पर...// नवजात का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया...//1
- न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।4
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर प्रोग्राम में पधारे सभी मेहमानों को साफा व माला पहनकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम उपरांत सभी मेहमानों के स्नेहभोज की व्यवस्था न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति जोधपुर की तरफ से की गई ।1
- न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का शुभारंभ, लोगो का हुआ भव्य विमोचन जोधपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा समिति के उप कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति के नव-निर्मित लोगो का भव्य विमोचन भी किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाधुनिक जी राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लदिनेश जी शर्मा, लोक अभियोजक जोधपुर महानगर, गजेन्द्र जी वैष्णव (सह संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद) एवं भूपेन्द्र जी दिनु (अध्यक्ष, धर्म प्रचार-प्रसार फाउंडेशन) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बाबूलाल राव ने की। इस अवसर पर सह-सचिव शांतिलाल चंदेल, कोषाध्यक्ष बेरिसाल मिंद्र राठौड़, शांतिलाल पंवार, पंकज सोनी, अस्त्र सोनी धनराज दाधीच सहित समिति के पदाधिकारी एवं समस्त न्यू जोधाणा ऑटो रिक्शा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नाधुनिक जी राठौड़ ने अपने संबोधन में ऑटो रिक्शा चालकों की सामाजिक व आर्थिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठित प्रयास श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथियों ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।4
- पर्यावरण प्रेमियों के आंदोलन के ऐलान के बाद BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोचर–खेजड़ी पर फोकस — बीकानेर संभाग के एक साथ दिखे सभी विधायक और बोले कि खेजड़ी व गोचर को कुछ नहीं होने देंगे1