Shuru
Apke Nagar Ki App…
अदालत पहुंची मेड़ पर मौके में लिया गया निर्णय घाटमपुर-क्षेत्र के गांव परास तथा दहेली में हर बार की तरह इस बार भी 02 पुराने बँटवारे को मौके पर सुनकर उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्णय दिया गया।बता दें कि चल रही इस मुहिम के अंतर्गत बँटवारा व अन्य वादों में विगत 03 माह में अब तक अर्धशतक वादों को मेरिट पर पक्षों को मौके पर सुनकर निर्णय किये जा चुके हैं।जिनमें से लगभग 95% मौके पर सुनने के बाद सहमति पर निर्णीत हुए हैं।घाटमपुर उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि मेड़ पर न्याय,एक सहज व प्राकृतिक न्याय की संकल्पना है,जो ग्रामीण क्षेत्र में बेहद सफल रही है।यह गाँव के कम जागरूक व कानूनी ज्ञान से परे रहने वाले गाँव के एक साधारण व्यक्ति को भी पारदर्शी व सामान्य बुद्धि की समझ में आने वाला त्वरित समाधान दिलाता है/
Satish Kumar,9648888580
अदालत पहुंची मेड़ पर मौके में लिया गया निर्णय घाटमपुर-क्षेत्र के गांव परास तथा दहेली में हर बार की तरह इस बार भी 02 पुराने बँटवारे को मौके पर सुनकर उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्णय दिया गया।बता दें कि चल रही इस मुहिम के अंतर्गत बँटवारा व अन्य वादों में विगत 03 माह में अब तक अर्धशतक वादों को मेरिट पर पक्षों को मौके पर सुनकर निर्णय किये जा चुके हैं।जिनमें से लगभग 95% मौके पर सुनने के बाद सहमति पर निर्णीत हुए हैं।घाटमपुर उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि मेड़ पर न्याय,एक सहज व प्राकृतिक न्याय की संकल्पना है,जो ग्रामीण क्षेत्र में बेहद सफल रही है।यह गाँव के कम जागरूक व कानूनी ज्ञान से परे रहने वाले गाँव के एक साधारण व्यक्ति को भी पारदर्शी व सामान्य बुद्धि की समझ में आने वाला त्वरित समाधान दिलाता है/
- Sanjay Kumar Gautamकानपुर, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश👏3 hrs ago
- Sanjay Kumar Gautamकानपुर, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश🙏3 hrs ago
- User1463Rae Bareli, Uttar Pradesh🤝4 hrs ago
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- घाटमपुर-कस्बे के जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास नशे में धुत बाइक चालक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर जिसके चलते एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। 25 वर्षीय घायल महिला कल्पना निवासी घनामती रामपुर के पिता राम नारायण ने बताया कि वह पहले से चल रहे दहेज के मुकदमे की तारीख लेने घाटमपुर आए हुए थे,जहां से वह वापस अपने गांव की ओर जा रहे थे,तभी अचानक जहानाबाद रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे शराब के नशे में धुत सुनील कुमार पुत्र राम सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बेहुटा थाना घाटमपुर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते पिता के साथ बाइक में बैठकर जा रही कल्पना गंभीर रूप से घायल हो गई।पिता द्वारा पुत्री को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया गया,जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।इधर नशे में धुत बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं।सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी की पुलिस ने नशे में धुत बाइक चालक व बाइक को हिरासत में ले कर कार्रवाई में जुट गई है/1
- लाला लाजपत राय की जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने स्वतंत्रता संग्राम के एक महान सूरमा लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय सही अर्थों में मां भारती के महान पुरोधा थे। जिन्होंने देश की आजादी के लिए आत्माहुति दी। ये लाल बाल पाल की एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। ये उग्रवादी राष्ट्रभक्त थे। इन्होंने 1928 में साइमन कमीशन का विरोध करते हुये आन्दोलन का नेतृत्व किया। इस पर अंग्रेज अधिकारी सान्डर्स ने इन पर लाठीचार्ज कराया।जिस पर कालांतर में इनका 17 नवंबर 1928 को निधन हो गया। जिसे देश का अपमान माना गया और आगे चलकर भगतसिंह और उनके साथियों ने सान्डर्स को मारकर लाला की मौत का बदला लिया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, महावीर प्रजापति, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, होरी लाल, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- थाना गुजैनी अपडेट पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस अपराध व अपराधियों के खात्मे के लिए संकल्पबद्ध शहर भर में अपराधियों के विरुद्ध हो रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी क्रम में दबोचा गया पुलिस हिरासत से फरार शातिर अपराधी पकड़ा गया अभियुक्त बर्रा निवासी कल्लू और विशाल है अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल ने अपने साथियों के साथ मिल कर 14 दिसंबर को ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की घटना को दिया था अंजाम इस चोरी के आरोप में 4 अभियुक्तों को भेजा जा चुका था सलाखों के पीछे लेकिन अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल चल रहा था फरार 15 जनवरी 2026 को गुजैनी पुलिस ने किया था कल्लू उर्फ विशाल को गिरफ्तार अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल पुलिस अभिरक्षा में संतरी को धक्का देकर भाग निकला था डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, फरार अभियुक्त को दबोचने के लिए एसीपी नौबस्ता को लगाया गया सूचना के आधार पर बनपुरवा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसने पुलिस दल पर फायर झोंक दिया आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में युवक हुआ घायल। जिसने अपना नाम कल्लू उर्फ विशाल बताया. डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, शातिर अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल के विरुद्ध पहले से ही लूट व चोरी के 5 मुकदमें दर्ज़ हैं. डीसीपी साउथ महोदय ने बताया, अभियुक्त कल्लू उर्फ विशाल के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के उपरांत भेजा जाएगा जेल. डीसीपी साउथ ने इस गिरफ्तारी के लिए गुजैनी पुलिस की प्रशंसा की.1
- Post by तुषार शुक्ला गौ रक्षा वाहनी कानपुर संयोजक बजरंग सेना1
- यूजीसी का काला नियम नहीं चलेगा, 🔥 📍 कानपुर नगर, 📢 Promotion of Equity in Higher Education Institutions Regulations-2026 ➡️ समानता नहीं, साज़िश है,✊ सवर्ण आर्मी कानपुर ने जिला कार्यालय पहुंचकर, 🇮🇳 राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और साफ कहा, 👇 ⚠️ ये नियम संविधान की समान अवसर की भावना के खिलाफ है, ⚠️ सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर सीधा हमला है, ⚠️ शिक्षा में संतुलन बिगाड़ने की साज़िश है, 🔥 चेतावनी साफ है, अगर सरकार और यूजीसी ने ❌ ये नियम वापस नहीं लिया तो 🚨 आंदोलन और उग्र होगा, 🚨 हर मंच से आवाज़ उठेगी 👊 न झुकेंगे, न रुकेंगे 📢 संविधान बचेगा — शिक्षा बचेगी..! #UGC_काला_नियम ❌ #समानता_के_नाम_पर_भेदभाव #SavarnArmy ✊ #शिक्षा_पर_वार #संविधान_की_आवाज़ #KanpurNagar 🔥 #हक_की_लड़ाई 👊1
- एक दिवसीय वर्ल्ड ऐडेक्स कंपनी का इंटरनेशनल सेमिनार संपन्न!1
- happy republic day 20261
- घाटमपुर-क्षेत्र के गांव परास तथा दहेली में हर बार की तरह इस बार भी 02 पुराने बँटवारे को मौके पर सुनकर उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्णय दिया गया।बता दें कि चल रही इस मुहिम के अंतर्गत बँटवारा व अन्य वादों में विगत 03 माह में अब तक अर्धशतक वादों को मेरिट पर पक्षों को मौके पर सुनकर निर्णय किये जा चुके हैं।जिनमें से लगभग 95% मौके पर सुनने के बाद सहमति पर निर्णीत हुए हैं।घाटमपुर उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि मेड़ पर न्याय,एक सहज व प्राकृतिक न्याय की संकल्पना है,जो ग्रामीण क्षेत्र में बेहद सफल रही है।यह गाँव के कम जागरूक व कानूनी ज्ञान से परे रहने वाले गाँव के एक साधारण व्यक्ति को भी पारदर्शी व सामान्य बुद्धि की समझ में आने वाला त्वरित समाधान दिलाता है/1