Shuru
Apke Nagar Ki App…
जवाली मे जैन समेलन हुआ सम्पन्न रिपोर्टर राजु प्रजापति जवाली पाली-- जवाली गांव में जैन स्नेह मिलन समारोह मंगलवार शाम को सम्पन्न हुआ श्री मरूधर केसरी जैन भवन मे सुबह प्रार्थना व सामायिक दोपहर में जाप का कार्यक्रम हुआ रात्री मे साँझी का प्रोगाम आरती भक्ति का कार्यक्रम हुआ इस मौके पर जुगराज डुंगरवाल, उत्तमचंद गांधी, केवलचंद गांधी, शान्तीलाल भलगट, मगराज भलगट कलवा, मगराज भलघट हुबली, भेरूलाल भलगट, सज्जनराज गांधी, महावीर भलगट, देवेन्द्र जैन, अजय जैन, नितेश वोतावत, राजु भलगट, श्रीपाल जैन, शान्तीलाल गांधी आदि ग्रामीण मौजूद थे संघ द्वारा वर्षीतप करने वालों का बहुमान किया रात्री मे भक्ति के बाद डाण्डीया का कार्यक्रम हुआ
Raju Prajapati
जवाली मे जैन समेलन हुआ सम्पन्न रिपोर्टर राजु प्रजापति जवाली पाली-- जवाली गांव में जैन स्नेह मिलन समारोह मंगलवार शाम को सम्पन्न हुआ श्री मरूधर केसरी जैन भवन मे सुबह प्रार्थना व सामायिक दोपहर में जाप का कार्यक्रम हुआ रात्री मे साँझी का प्रोगाम आरती भक्ति का कार्यक्रम हुआ इस मौके पर जुगराज डुंगरवाल, उत्तमचंद गांधी, केवलचंद गांधी, शान्तीलाल भलगट, मगराज भलगट कलवा, मगराज भलघट हुबली, भेरूलाल भलगट, सज्जनराज गांधी, महावीर भलगट, देवेन्द्र जैन, अजय जैन, नितेश वोतावत, राजु भलगट, श्रीपाल जैन, शान्तीलाल गांधी आदि ग्रामीण मौजूद थे संघ द्वारा वर्षीतप करने वालों का बहुमान किया रात्री मे भक्ति के बाद डाण्डीया का कार्यक्रम हुआ
More news from राजस्थान and nearby areas
- सुमेरपुर में परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, उपखंड कार्यालय, सुमेरपुर बस स्टैंड से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थानों, प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों को समझाइश दी जाएगी। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, राजेन्द्र मारू, सुनील इंकिया, शिवलाल मीणा, पारस गहलोत के अलावा पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक शिवदयाल सोनी, पाबुसिंह, पार्षद मेहबूब, जिला परिवहन कार्यालय के सुचना सहायक अशोक माधव, सहित समस्त स्टॉफ एवं आमजन मौजूद रहे।2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- जालौर गुरुवार को पुलिस थाना करड़ा द्वारा नकबजनी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- राजस्थान के 23 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी: पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिककरें https://youtu.be/dMs-suXuuwE1
- यह देखो वीडियो लोग किस हद तक गिर सकते हैं1
- जालौर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार केंद्र प्रबंधक आज दिनांक 07/01/2026 को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/01/2026 को ज्योति विद्या मंदिर दुदावा जाव गोड़ीजी जालौर में बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम हेतु किया जागरूक जिसमें पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से प्रबंधक तरूणा दवे ने 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान तहत शपथ ग्रहण करवाई साथ ही विभागीय योजनाओं लाडो प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना, काली बाई भील उड़ान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी साथ ही बालक बालिकाओं को तेरे मेरे केंद्र के बारे मे जानकारी साझा की गई। विभाग द्वारा संचालित पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, mssk, osc (सखी केंद्र)के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक भंवर सिंह अध्यापक हितेश कुमार, मनीष , अध्यापिका पूजा,गंगा,सरोज, खुशबू,मनीषा ,कंचन ,दीपिका व प्रमिला सहित 84 बालक बालिकाएंआज दिनांक 07/01/2026 को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/01/2026 को ज्योति विद्या मंदिर दुदावा जाव गोड़ीजी जालौर में बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम हेतु किया जागरूक जिसमें पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से प्रबंधक तरूणा दवे ने 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान तहत शपथ ग्रहण करवाई साथ ही विभागीय योजनाओं लाडो प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना, काली बाई भील उड़ान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी साथ ही बालक बालिकाओं को तेरे मेरे केंद्र के बारे मे जानकारी साझा की गई। विभाग द्वारा संचालित पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, mssk, osc (सखी केंद्र)के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक भंवर सिंह अध्यापक हितेश कुमार, मनीष , अध्यापिका पूजा,गंगा,सरोज, खुशबू,मनीषा ,कंचन ,दीपिका व प्रमिला सहित 84 बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। उपस्थित रहे। दवे ने बाल विवाह रोकथाम व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होने की ज्योति विद्या मंदिर में जानकारी दी,1
- जोधपुर जिले के बोरुंदा कस्बे के खसरा संख्या 3273 में वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाने के बाद दूसरे दिन भी मलबा हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रही। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में दायर डायरेक्ट सिविल रिट पिटीशन एवं डीबी सिविल रिट पिटीशन के निर्णय की अनुपालना में ग्राम पंचायत बोरुंदा द्वारा बुधवार को करीब 8 से 9 घंटे तक अभियान चलाया गया। गैर मुमकिन आबादी की कुल 3.4968 हैक्टेयर (करीब 18 बीघा) भूमि पर सात पट्टों से संबंधित अतिक्रमण को हटाने के बाद अब क्षेत्र पूरी तरह समतल मैदान जैसा नजर आने लगा है। कार्रवाई के दौरान 6 जेसीबी, 4 डंपर और 6 ट्रैक्टर की सहायता से सैकड़ों टन मलबा अतिक्रमण स्थल से हटाया गया। इस दौरान एक दो मंजिला इमारत, एक पक्का मकान, आधा दर्जन से अधिक कच्ची-पक्की दीवारें तथा अन्य स्थायी निर्माण ध्वस्त किए गए। दूसरे दिन भी अतिक्रमण स्थल पर मलबा हटाने की प्रक्रिया देखने के लिए ग्रामीणों की सामान्य भीड़ बनी रही। वहीं मौके पर देखरेख में लगे एक निजी व्यक्ति ने बताया कि मलबे में दबे घरेलू सामान और अन्य क्षतिग्रस्त सामग्री को कुछ लोग ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें कई बार रोका गया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखी गई है।1
- Post by JBNEWS291