Shuru
Apke Nagar Ki App…
bramhan Kisi ki nahin sirf lootane ke liye public ko Bane Hain
MANNU SIDAR ji
bramhan Kisi ki nahin sirf lootane ke liye public ko Bane Hain
More news from Bilaspur and nearby areas
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में परसोदा में.... VHP-बजरंग दल के सदस्यों ने दूसरे गांव वालों के साथ मिलकर 85 साल के एक दलित ईसाई आदमी को पब्लिक श्मशान घाट में दफनाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जब दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो तनाव बढ़ गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने परिवार को पब्लिक श्मशान घाट के बजाय अपनी निजी ज़मीन पर शव को दफनाने का निर्देश दिया।1
- एक महिला कॉन्स्टबल का पुरे पुलिस वालो से सम्बन्ध थे सभी लोगो किया खुली पोल :-2
- पशुओं का चारा पैरा गाड़ी में लोड, किसान की मेहनत हर रोज़। #पशुचारा #पैरा_लोडिंग #किसान_जीवन #ग्रामीण_जीवन #मेहनत #खेतीबाड़ी #गांव_की_तस्वीर #किसान1
- धान मंडी की खुली राज किसान रोने लगे/ किसान बर्बाद हो गया जाने पूरी सच 🙄🙄#news #jashpur Hamar jasjpurधान मंडी की खुली राज किसान रोने लगे/ किसान आत्महत्या करने पर मजबूर 🙄🙄#news #jashpur Hamar jasjpur1
- डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का भव्य शुभारंभ,फिजिकल कॉलेज ग्राउंड पेंड्रा में आयोजित हुआ,कलेक्टर की बॉल पर एसपी हुए क्लीन बोल्ड।।1
- ग्राम डिघोरा मे जमीन विवाद पर दो भाइयो के बिच जम कर हुवा मार पिट दोनों पक्छो ने थाना हिर्री मे दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की साम 6 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला नाम प्रार्थी - कुलदीप डहरिया पिता अघनु डहरिया उम्र 37 साल साकिन डिघोरा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने शनिवार की दोपहर 14.28 बजे थाना हिर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मैं ग्राम डिघोरा में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता हा कि दिनांक 12.12.2025 को में सुबह 09.00 बजे अपने पत्नी सुनीता डहरिया के साथ फिल इस्पात कंपनीडिघोरा में काम करने गया था वहां से काम करके शाम 06.00 बजे वापस घर आ गये थेो मैं एवं मेरी पानी के साथ घर में थे कि शाम 06.30 बजे के लगभग मेरा बडा भाई दीपक डहरिया घर आया और मुझे पारिवारिक जमीन हिस्रा बटवारा की बात को लेकर मुझे मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा तब मैं अपने बड़े भाई दीपक डहरिया को गाली गलौच करने से मना किया तो मेरा बडा भाई दीपक मुझे हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। लडाई झगडा को देखकर मेरी पत्नी सुनीता डहरिया बीच बचाव करने आई तो उसे भी मेरा बड़ा भाई दीपक डहरिया के द्वारा मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके बाल को पकड़कर खीच दिया मारपीट करने से मेरे बाया हाथ में चोट लगा है दर्द हो रहा है। तथा मेरी पत्नी के सिर में दर्द हो रही है। घटना को मेरे पिता अघनू डहरिया एवं बहन सिंधु घृतलहरे देखे सुने तथा बीच बचाव किया है। घटना कोरिपोर्ट करता है। कार्यवाही किया जावे मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा सूना मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-296, 115(2), 351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1
- खुद को शेर समझने वाला चूहे की तरह डर कर माफी मांगने लगा।1
- जशपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने लंबे समय से लंबित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा कराया। शनिवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की गई। विभिन्न मामलों में पक्षकारों के बीच समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान किया गया, जिससे लोगों को न्यायालयी प्रक्रिया से राहत मिली। लोक अदालत के माध्यम से समय और खर्च दोनों की बचत हुई।1