Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुख्यमंत्री लाडली बहनों के खाते में ₹1500 डालने के लिए डाल दिए गए हैं 16 तारीख को
S Prajapati
मुख्यमंत्री लाडली बहनों के खाते में ₹1500 डालने के लिए डाल दिए गए हैं 16 तारीख को
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Rambabu Tanwar1
- हरनावदाशाहजी: मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में छीपाबड़ौद पुलिस का बड़ा फिर एक्शन, छबड़ा dsp ताराचंद के सुपर विजन में छीपाबड़ौद पुलिस ने की कार्रवाई, छीपाबड़ौद के लाम्बाखेड़ा स्थित एक बाडे से अवैध डोडा चुरा किया जब्त, करीबन 93 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद, प्लास्टिक के कट्टों में भरकर मक्का की कडबी में दबा रखा था, मुखबिर की सूचना पर सख्ती से हुई कार्रवाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर हरनावदाशाहजी पुलिस को सौंपी जांच, पुलिस द्वारा जारी है आगे की कार्रवाई।1
- संक्रांति की कहानी । नई उड़ान की और #वायरल वीडियो #viral kahani1
- 19 January 26 ko new ebike so room opning coming soon1
- समर्थन मूल्य ओर सिंचाई समस्याओं की मांग किसान सम्मलेन के साथ रैली निकाली किसान संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा पिड़ावा, फसलों के समर्थन मूल्य ओर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था के व्यापक विस्तार के लिए किसान संघ ने शहर में रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कृषि उपज मंडी में दोपहर 12 बजे किसान सम्मलेन शुरू हुआ।जिसमे मौजूद बड़ी संख्या में किसानों किसान नेताओं ने संबोधित करते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।इस दौरान किसानों ने बिजली, सिंचाई, फसल बीमा ओर आपदा राहत कोष जैसी समस्याएं बताई।जिस पर किसान संघ ने कृषि उपज मंडी से हुंकार रैली शुरू की।रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची।जहां किसान संघ के बैनर तले उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में पिड़ावा तहसील के सिंचाई से वंचित 56 गांवों को सिंचाई सुविधाएं करवाने, फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाने, समय पर बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की।ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर,रामनारायण दांगी, तहसील अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, प्रह्लाद सुथार, गोपाल दांगी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।1
- सुसनेर में 20 वर्षीय युवक गोपाल प्रजापत की मौत के मामले में शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की कमी और उपचार में लापरवाही के आरोप लगाए गए।प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण विरोध के दौरान एसडीओपी देवनारायण यादव पर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया। उन्होंने दोषी चिकित्सकों व अधिकारियों पर कार्रवाई, मृतक परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग की। सात दिवस में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। पत्रकार मनीष राठौर मो. 91097465402
- बाल के बारे में1
- Post by Rambabu Tanwar1
- बच्चों को गरम कपड़े वितरित हरनावदाशाहजी. सालरखो गांव में आई आई एफ एल फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति उदयपुर के तत्वाधान में सखियों की बाड़ी के बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं जूते मौजे वितरित किए। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी राकेश कुशवाह ने सखियों की बाड़ी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। निर्देशक डॉ. मधु जैन ने बताया कि उनका यह प्रयास बालिकाओं को कड़ाके की ठंड से सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि केंद्र आने के लिए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। इस अवसर पर दक्ष टम्मू लववंशी, हरनावदा शाहजी उप सरपंच संजय पारेता,भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक शिवराज लववंशी, भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजक घनश्याम लववंशी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंचोली, पनाचंद लववंशी, जुगल किशोर लववंशी, बनवारी लववंशी, राधेश्याम लववंशी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि ,अभिभावक, समाजसेवक आदि उपस्थित रहे।3