Shuru
Apke Nagar Ki App…
Abdul Hanif Abdul Shahid
- User1056Bahoriband, Katniकटनी थाने का न्यूज़on 9 September
More news from Panna and nearby areas
- Post by User42881
- विंध्य व्यापार मेले की पार्किंग में विवाद। पार्किंग ठेकेदार का गुर्गा लोगो से कर रहा मारपीट, अवैध वसूली को लेकर लोगो ने किया विरोध। बताया जा रहा है कि पार्किंग वाले रोड में लगने वाले ठेले वालो से भी कर रहे अवैध वसूली1
- 🔥 CM योगी का ये बयान: “दंगे कैसे होते हैं, बरेली के मौलानाओं से पूछ लो…” _ “सदन में गरजे CM योगी का ये बयान सदन में दिया गया है। पूरा वीडियो देखिए। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है” ^ FOLLOW/ SUBSCRIBE 👉 'सच तक पत्रिका न्यूज़ ,1
- अरावली पर वार! अब क्या होगा? अरावली बची तो हम बचेंगे। #Aravalli #SaveNature #DelhiNCR #AirPollution1
- पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल पन्ना टाइगर रिजर्व से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताजनक मामला सामने आया है। वनों की सुरक्षा में तैनात फॉरेस्ट गार्ड और सुरक्षा श्रमिक पर जानलेवा हमला किया गया। अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुँची टीम को आधा दर्जन हमलावरों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 26 दिसंबर की रात की है। पन्ना टाइगर रिजर्व की गुमानगंज बीट में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई और इमारती लकड़ी ले जाने की सूचना पर बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती और सुरक्षा श्रमिक चेला यादव मौके पर पहुँचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों वनकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं आंख के पास गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा श्रमिक चेला यादव के हाथ में कुल्हाड़ी लगने से गहरा जख्म हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को पहले अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। मामले में वन विभाग की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। इधर, लगातार हो रहे हमलों से वनकर्मियों में भारी आक्रोश है। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।4
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर1
- मैहर बाईपास में मर्सिडीज़ कार में देर रात लगी आग, मैहर से 2 किलोमीटर दूर हरदुवा में1
- 🔴 Jabalpur चरगवां में खुलेआम सट्टा! VIDEO VIRAL _ 📍जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में खुलेआम सट्टा खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूर्य प्रकाश चौबे को सट्टा पर्ची लिखते हुए गिरफ्तार किया। _ 👉 पूछताछ में सामने आया कि वह समर सिंह उर्फ गुड्डू के कहने पर सट्टा लिख रहा था। 👉 पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। _ 📍 स्थान : चरगवां, जबलपुर 🗣️ संवाददाता : दीपक विश्वकर्मा 📰 सच तक पत्रिका न्यूज़ 👉 ऐसी ही खबरों के लिए फॉलो /Subscribe करें, @SachTakPatrikaNews1