*भीटी क्षेत्र के जैतपुर गौशाला में मौत का तांडव* *गड्ढे में ठूंसे जा रहे गौवंश के शव, भूख-प्यास से दम तोड़ती गौ माता कागजों में संरक्षण, ज़मीन पर नरसंहार* अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील क्षेत्र के जैतपुर की गौशाला अब संरक्षण नहीं, मौत का खुला अड्डा बन चुकी है। यहां गौ माता और उनकी मासूम बछड़ियां भूख-प्यास और इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही हैं। मरने के बाद भी सम्मान नसीब नहीं एक ही सड़े-गले गड्ढे में दर्जनों शव ऊपर-नीचे फेंके जा रहे हैं, न मिट्टी, न संस्कार। बदबू से दम घुटता है और जंगली कुत्ते बेजान देह नोंचते फिरते हैं—यह दृश्य नहीं, सरकारी लापरवाही का नंगा सच है। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों में करोड़ों का गौ-संरक्षण बहता है, मगर ज़मीन पर न चारा है, न दवा, न पशु चिकित्सक। पानी की व्यवस्था बदहाल है और निगरानी शून्य। सवाल सीधा है पैसा गया कहां? किसकी जेब भरने के लिए गौ माता को भूखा-प्यासा मारा जा रहा है? गांव में आक्रोश उबाल पर है। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही नहीं, अमानवीय अपराध है। गौ माता की कराह हर दिन सुनाई देती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई, और तुरंत चारा-दवा-डॉक्टर की व्यवस्था की मांग की है। प्रशासन और सरकार से सीधी अपील यह आपकी गौ माता हैं! अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। जैतपुर गौशाला में मौत का यह सिलसिला अब तुरंत रुके वरना जिम्मेदारी तय होगी।
*भीटी क्षेत्र के जैतपुर गौशाला में मौत का तांडव* *गड्ढे में ठूंसे जा रहे गौवंश के शव, भूख-प्यास से दम तोड़ती गौ माता कागजों में संरक्षण, ज़मीन पर नरसंहार* अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील क्षेत्र के जैतपुर की गौशाला अब संरक्षण नहीं, मौत का खुला अड्डा बन चुकी है। यहां गौ माता और उनकी मासूम बछड़ियां भूख-प्यास और इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही हैं। मरने के बाद भी सम्मान नसीब नहीं एक ही सड़े-गले गड्ढे में दर्जनों शव ऊपर-नीचे फेंके जा रहे हैं, न मिट्टी, न संस्कार। बदबू से दम घुटता है और जंगली कुत्ते बेजान देह नोंचते फिरते हैं—यह दृश्य नहीं, सरकारी लापरवाही का नंगा सच है। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों में करोड़ों का गौ-संरक्षण बहता है, मगर ज़मीन पर न चारा है, न दवा, न पशु चिकित्सक। पानी की व्यवस्था बदहाल है और निगरानी शून्य। सवाल सीधा है पैसा गया कहां? किसकी जेब भरने के लिए गौ माता को भूखा-प्यासा मारा जा रहा है? गांव में आक्रोश उबाल पर है। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही नहीं, अमानवीय अपराध है। गौ माता की कराह हर दिन सुनाई देती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई, और तुरंत चारा-दवा-डॉक्टर की व्यवस्था की मांग की है। प्रशासन और सरकार से सीधी अपील यह आपकी गौ माता हैं! अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। जैतपुर गौशाला में मौत का यह सिलसिला अब तुरंत रुके वरना जिम्मेदारी तय होगी।
- Ayodhya Dham1
- *भीटी क्षेत्र के जैतपुर गौशाला में मौत का तांडव* *गड्ढे में ठूंसे जा रहे गौवंश के शव, भूख-प्यास से दम तोड़ती गौ माता कागजों में संरक्षण, ज़मीन पर नरसंहार* अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील क्षेत्र के जैतपुर की गौशाला अब संरक्षण नहीं, मौत का खुला अड्डा बन चुकी है। यहां गौ माता और उनकी मासूम बछड़ियां भूख-प्यास और इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही हैं। मरने के बाद भी सम्मान नसीब नहीं एक ही सड़े-गले गड्ढे में दर्जनों शव ऊपर-नीचे फेंके जा रहे हैं, न मिट्टी, न संस्कार। बदबू से दम घुटता है और जंगली कुत्ते बेजान देह नोंचते फिरते हैं—यह दृश्य नहीं, सरकारी लापरवाही का नंगा सच है। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों में करोड़ों का गौ-संरक्षण बहता है, मगर ज़मीन पर न चारा है, न दवा, न पशु चिकित्सक। पानी की व्यवस्था बदहाल है और निगरानी शून्य। सवाल सीधा है पैसा गया कहां? किसकी जेब भरने के लिए गौ माता को भूखा-प्यासा मारा जा रहा है? गांव में आक्रोश उबाल पर है। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही नहीं, अमानवीय अपराध है। गौ माता की कराह हर दिन सुनाई देती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। ग्रामीणों ने तत्काल उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई, और तुरंत चारा-दवा-डॉक्टर की व्यवस्था की मांग की है। प्रशासन और सरकार से सीधी अपील यह आपकी गौ माता हैं! अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। जैतपुर गौशाला में मौत का यह सिलसिला अब तुरंत रुके वरना जिम्मेदारी तय होगी।1
- अंबेडकर नगर के सीएमओ जाएंगे जेल ?? चिकित्सक नेता ने दी खुली चुनौती - लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप Abn news plus1
- कितना अद्भुत नजारा1
- नहीं चाहिए समाज को बांटने वाला कानून @शेर ए अवध1
- आज आलापुर तहसील पर UGC का विरोध करते हुए रैली निकाली1
- अयोध्या मोटरसाइकिल में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान, पेट्रोल भरवाने के तुरंत बाद स्टार्ट करते समय ही लगी आग, धू धू कर जली मोटरसाइकिल, आगका गोला बनी मोटरसाइकिल, कोतवाली अयोद्धा के राज सदन पेट्रोल टंकी के सामने राम पथ का मामला.4
- यह कहां का लोकेशन है1