"फूलपुर स्थित दशहरा मेला में उमड़ी भीड़" "असत्य पर सत्य की विजय होते लोगो ने लगाई जय श्रीराम की जय घोष" टिपोर्ट : आर, हुसैन खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कस्बा में विजयदशमी का पर्व बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। श्री राम लीला मैदान में श्रीराम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ। भगवान राम ने जैसे ही अहंकारी रावण के पुतले की नाभि में अग्नि बाण मारा, तो पुतला धू धू कर जल उठा और अहंकारी लंकेश का अंत हो गया। लखनऊ -बलिया मार्ग से सटे श्रीराम लीला मैदान में श्री राम रामलीला व दशहरा समिति की तरफ से आयोजित देर शाम रावण दहन किया गया। मैदान में भगवान राम और लंकापति रावण की सेनाओं के बीच रोमांचक युद्ध हुआ। अंत में श्रीराम ने रावण की नाभि में अग्नि बाण मारकर उसके पुतले का दहन किया। मेला में जलेबी, चाट, फल, सौंदर्य प्रसाधन, मिष्ठान, खिलौने, मिट्टी के बर्तन ,लाई, चुरा आदि की दुकानें सजी थी। मेला में आए स्त्री, पुरुष, बूढ़े, बच्चो ने अपनी जरूरत के सामानों को खरीदा। देर शाम तक लोगो ने मेला का आनंद लिया। राम लीला मैदान के मुख्य द्वार से काफी संख्या में स्त्री, पुरुष, बुढ़े, बच्चे प्रवेश कर युद्ध देखने के लिए पहुंचे इस दौरान मुख्य द्वार पर कोतवाल सच्चिदानंद, महिला दारोगा प्रियंका तिवारी पुलिस बल के साथ आने जाने वालों पर नजर रखे हुए थे। इससे पूर्व बुधवार की रात रामलीला मंच पर अयोध्या से आए कलाकारों ने श्रीराम लीला मंच पर मेघनाथ, कुंभकरण और रावण वध, हनुमान रावण संवाद, बाली सुग्रीव मित्रता , लंका दहन और सुलोचना सती की लीला का मंचन किया गया। मेघनाथ की पत्नी सुलोचना के सती होने का दृश्य बेहद मार्मिक था। कुंभकरण को नींद से उठाने की लीला का मंचन भी खूब सराहा गया। सत रंगी छठा के बीच वादन कलाकारों ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियों को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। अंतिम दिन रामलीला देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।
"फूलपुर स्थित दशहरा मेला में उमड़ी भीड़" "असत्य पर सत्य की विजय होते लोगो ने लगाई जय श्रीराम की जय घोष" टिपोर्ट : आर, हुसैन खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कस्बा में विजयदशमी का पर्व बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। श्री राम लीला मैदान में श्रीराम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ। भगवान राम ने जैसे ही अहंकारी रावण के पुतले की नाभि में अग्नि बाण मारा, तो पुतला धू धू कर जल उठा और अहंकारी लंकेश का अंत हो गया। लखनऊ -बलिया मार्ग से सटे श्रीराम लीला मैदान में श्री राम रामलीला व दशहरा समिति की तरफ से आयोजित देर शाम रावण दहन किया गया। मैदान में भगवान राम और लंकापति रावण की सेनाओं के बीच रोमांचक युद्ध हुआ। अंत में श्रीराम ने रावण की नाभि में अग्नि बाण मारकर उसके पुतले का दहन किया। मेला में जलेबी, चाट, फल, सौंदर्य प्रसाधन, मिष्ठान, खिलौने, मिट्टी के बर्तन ,लाई, चुरा आदि की दुकानें सजी थी। मेला में आए स्त्री, पुरुष, बूढ़े, बच्चो ने अपनी जरूरत के
सामानों को खरीदा। देर शाम तक लोगो ने मेला का आनंद लिया। राम लीला मैदान के मुख्य द्वार से काफी संख्या में स्त्री, पुरुष, बुढ़े, बच्चे प्रवेश कर युद्ध देखने के लिए पहुंचे इस दौरान मुख्य द्वार पर कोतवाल सच्चिदानंद, महिला दारोगा प्रियंका तिवारी पुलिस बल के साथ आने जाने वालों पर नजर रखे हुए थे। इससे पूर्व बुधवार की रात रामलीला मंच पर अयोध्या से आए कलाकारों ने श्रीराम लीला मंच पर मेघनाथ, कुंभकरण और रावण वध, हनुमान रावण संवाद, बाली सुग्रीव मित्रता , लंका दहन और सुलोचना सती की लीला का मंचन किया गया। मेघनाथ की पत्नी सुलोचना के सती होने का दृश्य बेहद मार्मिक था। कुंभकरण को नींद से उठाने की लीला का मंचन भी खूब सराहा गया। सत रंगी छठा के बीच वादन कलाकारों ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियों को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। अंतिम दिन रामलीला देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।
- भदोही से गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल: मुस्लिम दर्जी ने रामलीला मंच के लिए दान की पुश्तैनी जमीन1
- भदोही : फतुपुर गांव के पास संदिग्ध हादसा, समय को लेकर सवाल, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुपुर गांव के समीप हुए हादसे में मर्चेंट नेवी कर्मी शुभम सोनी उर्फ सोनू की मौत के मामले में परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि शुभम शाम करीब 7:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हादसा भदोही थाना क्षेत्र में करीब आज मंगलवार सुबह 4:00 बजे होना बताया जा रहा है। ऐसे में समय को लेकर परिजनों ने गंभीर विरोधाभास बताते हुए मामले को संदिग्ध करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। उनका कहना है कि जिस वाहन से शुभम यात्रा कर रहे थे, उसमें से पानी की बोतल, नमकीन व अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुई हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें हादसे का समय, वाहन की गतिविधि, यात्रियों की भूमिका और बरामद सामान सभी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और वाहन की फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।3
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- जौनपुर बदलापुर- अरावली पर्वत श्रृंखला और पर्यावरण पर बढ़ते खतरों के खिलाफ विज्ञान संगठन ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी ने बुधवार को बदलापुर में प्रभावशाली जनजागरूकता प्रदर्शन किया। “अरावली बचाओ–भविष्य बचाओ” के नारे के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बरौली (सुल्तानपुर रोड) से इंदिरा चौक तक अनुशासित जुलूस निकाला, जिसके बाद इंदिरा चौक पर पोस्टर प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी की वक्ता श्रीमती अंकिता मौर्य ने कहा कि उद्योगपतियों के हित में वन भूमि, जल स्रोतों, पहाड़ियों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों का लगातार दोहन किया जा रहा है, जिससे आम जनजीवन और पर्यावरण दोनों संकट में हैं। उन्होंने हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पर्यावरण मंत्रालय की उस सिफारिश को स्वीकार किए जाने पर गंभीर चिंता जताई, जिसमें अरावली क्षेत्र में केवल 100 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली भू-आकृतियों को ही पहाड़ी माना गया है। उनके अनुसार यह निर्णय अरावली के व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र को नजरअंदाज करता है और अवैध खनन व अतिक्रमण के लिए रास्ता खोल सकता है। वक्ताओं ने बताया कि गुजरात से हरियाणा और दिल्ली तक लगभग 700 किलोमीटर में फैली अरावली पर्वत श्रृंखला दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वत शृंखलाओं में से एक है। यह न केवल समृद्ध जैव विविधता का घर है, बल्कि उत्तरी भारत के जलवायु संतुलन, भूजल संरक्षण और मरुस्थलीकरण को रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अवैध खनन, रियल एस्टेट गतिविधियों और अविवेकपूर्ण विकास नीतियों के कारण यह क्षेत्र पहले ही गंभीर क्षति झेल रहा है। प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा गया कि पारिस्थितिकी तंत्र को केवल आंकड़ों और सीमित मानकों में बांधना खतरनाक प्रवृत्ति है, जिसके दुष्परिणाम प्रदूषण, जल संकट, चरम मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के रूप में सामने आ रहे हैं। संगठन ने छात्रों, युवाओं और आम नागरिकों से शेष प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता की रक्षा के लिए संगठित और शांतिपूर्ण संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अंकित, आशीष, रईस, जितेंद्र, शनि, कोमल, नेहा, किरण, संतोष, अजय, राज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।1
- स्नेहा हत्याकांड में बड़ा मोड़: नामजद आरोपी युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पैंट पर लिखे संदेश ने बढ़ाई जांच की उलझन1
- चैनपुर प्रखण के गांव सिकंदरपुर में माननीय मंत्री मोo जमा खान जी1
- Varanasi वाराणसी में नाविकों का विवाद बना चर्चा का विषय वर्चस्व की लड़ाई के लिए रची गई साजिश साजिश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल साजिश के तहत एक पक्ष को दूसरे पक्ष ने फंसाया वीडियो बनाने के लिए रची गई मारपीट की साजिश विवाद बढ़ने के बाद हुआ मारपीट पुलिस पर लगा साजिशकर्ताओं का साथ देने का आरोप एक पक्षीय कार्रवाई कर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र का मामला1
- शराब के नशे में पिता ने की मासूम की हत्या, दूसरा बेटा बाल-बाल बचा रविवार, 21 दिसंबर 2025 | जनपद भदोही जनपद भदोही के थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत गवली (गुवाली) गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी के पिता का नाम राधे वनवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी रामजी वनवासी की यह तीसरी शादी थी, जिससे एक पुत्र उत्पन्न हुआ था। बताया जा रहा है कि रामजी वनवासी की तीसरी पत्नी पहले ही घर छोड़कर फरार हो चुकी थी। इसी कारण उसका चार वर्षीय पुत्र विकास अपने दादा-दादी के संरक्षण में रह रहा था। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और उसने अपने दोनों बच्चों को मारने के इरादे से दौड़ाया। इस दौरान चार वर्षीय मासूम विकास भाग नहीं सका, जिसे आरोपी ने उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा चटनू, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है, किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।2
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1