बिल्हा थाना क्षेत्र की 15 वर्ष 8 माह की नाबालिक बालिका हुई लापता परिजनों ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई गुमसुदगी की रिपोर्ट आज मंगलवार की रात 9 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुम बालिका के पिता ने आज मंगलवार की दोपहर 12.46 बजे थाना बिल्हा में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मै बिल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे तीन लड़का दो लड़की है छोटे बेटी जिसकी जन्म तिथी दिनांक 15.12.2009 उम्र 15 वर्ष 08 माह 24 दिन हो रहा है । कक्षा 8वी पढ़कर छोड़ दी है । घर मे घरेलू काम करती थी दिनांक 07.09.2025 के सुबह मै तथा लड़के लोग काम मे चले गये थे मेरी पत्नी घर मे थी शाम करीबन 04.00 बजे वापस घर आया तो मेरी पत्नी ने शाम करीब 06.00 बजे बताई कि हमारी लड़की दोपहर 03.00 बजे से बिना बताये कहीं चली गई है । आस पास के पड़ोसीयों को पता की हूं कही नही गई है बताने पर घर वालो के साथ मेरे लड़की माही का गांव मे एवं उसके मामा गांव, दीदी के घर आदि रिश्तेदारो मे पता तलास किये कहीं पता नही चला है मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसला कर भगा कर ले गये है पता तलास करने पश्चात नही मिलने पर आज दिनांक 09.09.2025 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा 137(2) भारतीय न्याय साहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
बिल्हा थाना क्षेत्र की 15 वर्ष 8 माह की नाबालिक बालिका हुई लापता परिजनों ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई गुमसुदगी की रिपोर्ट आज मंगलवार की रात 9 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुम बालिका के पिता ने आज मंगलवार की दोपहर 12.46 बजे थाना बिल्हा में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मै बिल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे तीन लड़का दो लड़की है छोटे बेटी जिसकी जन्म तिथी दिनांक 15.12.2009 उम्र 15 वर्ष 08 माह 24 दिन हो रहा है । कक्षा 8वी पढ़कर छोड़ दी है । घर मे घरेलू काम करती थी दिनांक 07.09.2025 के सुबह मै तथा लड़के लोग काम मे चले गये थे मेरी पत्नी घर मे थी शाम करीबन 04.00 बजे वापस घर आया तो मेरी पत्नी ने शाम करीब 06.00 बजे बताई कि हमारी लड़की दोपहर 03.00 बजे से बिना बताये कहीं चली गई है । आस पास के पड़ोसीयों को पता की हूं कही नही गई है बताने पर घर वालो के साथ मेरे लड़की माही का गांव मे एवं उसके मामा गांव, दीदी के घर आदि रिश्तेदारो मे पता तलास किये कहीं पता नही चला है मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसला कर भगा कर ले गये है पता तलास करने पश्चात नही मिलने पर आज दिनांक 09.09.2025 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा 137(2) भारतीय न्याय साहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- User4355Belgahana, Bilaspur🤝on 17 September
- User7339Bilaspur, Chhattisgarh😂on 11 September
- चकरभाठा थाना क्षेत्र में अपने ही भाई बहु की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था आरोपी जेट बहू ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बताइए इज्जत आज शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नव विवाहिता महिला ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के करीब डायल 112 को फोन से सूचना दी की उनके जेठ जब वह घर पर कोई नहीं था तो उनके साथ जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थना महिला अपने जेठ को बार-बार बोलती रही कि छोड़ भैया छोड़ दो लेकिन आरोपी जेठ के सिर पर तो शराब के नशे में हैवानियत सवार था और वह अपने भाई बहु की इज्जत लूटने में तुला हुआ था तभी महिला ने समझदारी दिखाते हुए अपने जेठ के आंख में मिर्च पाउडर डाल दी जिसकी वजह से महिला की इज्जत बच पाई और तुरंत एक कमरे में खुद को बंद कर डायल 112 को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां महिला एक कमरे में बंद मिला और उसका जेठ अपने आंखों को पानी से धोता मिला जिसने बताया कि उसके बहू ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया है और मामला को पारिवारिक विवाद बताते हुए बचने का प्रयास कर रहा था इसके बाद प्रार्थी महिला और उसके जेठ दोनों को चकरभाठा थाना लाया गया जहां महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है1
- Post by Manju geet lahare Manju geet lahare1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- यह पत्रकार है: प्रेस क्लब बलौदा बाजार : थाना सिटी कोतवाली में पूर्व शिकायत में आवेदन लंबित है1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- भारत महान2
- Post by S k s1
- बिल्हा से बिल्हा मोड तक बन रहे सड़क निर्माण के डिवाइडर पर हो रहा था भ्रष्टाचार अब सीसी रोड निर्माण पर भी उजागर होने लगा भ्रष्टाचार क्या है मामला देखिए पूरी रिपोर्ट आज शुक्रवार की शाम 5:45 पर बिल्हा के पत्रकार मनहरण बंजारे जी से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की बिलासपुर जिले के बिल्हा नगर में बिल्हा रेलवे फाटक से बिल्हा मोड तक किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा रोड के बीच में बन रहे डिवाइडर पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा था जिसकी खबर हमारे द्वारा पब्लिक एप न्यूज़ पर प्रमुखता से दिखाई थी खबर लगने के बाद कुछ हद तक सही ढंग से काम करना शुरू किया गया लेकिन बिल्हा फटक से बिल्हा मोड़ तक कुछ दूरी तक सडक निर्माण का कार्य सीसी रोड का किया जा रहा है जो कि कुछ ही दिन पहले बनाया गया है रोड बनने और गाड़ी चलने के बाद ऊपर से गिट्टी रेती और सीमेंट अलग से निकलना शुरू हो गया है जिससे साफ-साफ कह सकते हैं कि निर्माण कार्य पूरा हुआ ही नहीं और रोड उखाड़ना मतलब भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर दिया गया है आसपास के नगर वासियों ने बताया कि जहां से रेती गिट्टी और सीमेंट का मिश्रण करके लाया जा रहा है वहीं से ही खराब मात्रा में मिश्रण कर लाया जा रहा है जिसके कारण सीसी रोड में अभी से ऊपर परत उखड़ने जैसा दिखना शुरू हो गया है फिलहाल अभी इसकी शिकायत अधिकारियों को किसी के द्वारा नहीं किया गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार सडक निर्माण मे हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बिल्हा के जागरूक नगर वासी जल्द ही शिकायत करने की बात कर रहे हैं1