आज ए. पी. एस. पी. जी. कॉलेज, सांडी में पधारने तथा सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के हरपालपुर स्थित पाण्डेय गेस्ट हाउस में आयोजित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान के अंतर्गत व्यापारी सम्मेलन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा. पूर्व मंत्री एवं बलरामपुर विधायक श्री पलटूराम जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सवायजपुर के लोकप्रिय विधायक, आदरणीय बड़े भाई श्री माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ जी एवं बड़े भाई आदरणीय श्री प्रीतेश दीक्षित जी जीएसटी जिला संयोजक व सांडी ब्लाक प्रमुख आदरणीय अनिल राजपूत जी, आदरणीय श्री रजनीश त्रिपाठी जी एवं भाई आदरणीय श्री दीपांशु सिंह सोमवंशी जी का रहना हुआ l व्यापारी वर्ग के हितों और नए कर सुधारों पर सार्थक चर्चा हुई। इस प्रकार के आयोजन निश्चित ही क्षेत्र के व्यापारियों को नई दिशा एवं प्रेरणा देने वाले हैं। 🙏 सभी आगंतुकों और आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।🙏
आज ए. पी. एस. पी. जी. कॉलेज, सांडी में पधारने तथा सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के हरपालपुर स्थित पाण्डेय गेस्ट हाउस में आयोजित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान के अंतर्गत व्यापारी सम्मेलन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मा. पूर्व मंत्री एवं बलरामपुर विधायक
श्री पलटूराम जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सवायजपुर के लोकप्रिय विधायक, आदरणीय बड़े भाई श्री माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ जी एवं बड़े भाई आदरणीय श्री प्रीतेश दीक्षित जी जीएसटी जिला संयोजक व सांडी ब्लाक प्रमुख आदरणीय अनिल राजपूत जी, आदरणीय श्री रजनीश त्रिपाठी जी
एवं भाई आदरणीय श्री दीपांशु सिंह सोमवंशी जी का रहना हुआ l व्यापारी वर्ग के हितों और नए कर सुधारों पर सार्थक चर्चा हुई। इस प्रकार के आयोजन निश्चित ही क्षेत्र के व्यापारियों को नई दिशा एवं प्रेरणा देने वाले हैं। 🙏 सभी आगंतुकों और आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।🙏
- एसपी की निगरानी में सर्विलांस टीम ने खोज निकाले 111 मोबाईल फोन,एसपी के हाथों से खोए फोन वापस पाकर खुशी से खिलखिला उठे चेहरे।1
- arandi ke Tel ka kamal1
- Post by Navneet1
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत एक को मामूली छोटे आयी1
- Post by Rakesh kumar Rakesh1
- हवाई समाचार सर्विलांस सेल एस ओ जी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा1
- Post by Anoopshukla1
- उत्तराखंड-ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग हादसा मंशा देवी फाटक के पास बीती रात एक्सयूवी 500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और छत तक उखड़ गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो ऋषिकेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी और अचानक सामने जानवर आ जाने से यह हादसा हुआ।1
- मथुरा में हुआ हादसा देखो जरा काफी लोग हेल्थ और तेरा लोगों की मौत हो गई1