श्वेतिमा माधव प्रिया ने सप्तम दिवस पर सुनाया सुदामा चरित्र और कृष्ण का निजधाम गमन, श्रद्धालु हुए भावविह्वल भागवत विश्राम दिवस पर हवन, झांकी और भंडारे से गूंजा आस्था का समागम सच्ची मित्रता और भक्ति का संदेश लेकर आया सुदामा चरित्र दिव्य झांकी संग कृष्ण के निजधाम गमन ने नम कर दीं श्रद्धालुओं की आँखें भागवत विश्राम हवन और भंडारे में उमड़ा आस्था का सैलाब गोरखपुर। बहार क्लस्टर, सहारा स्टेट, गोरखपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सप्तम दिवस (विश्राम दिवस) पर विश्व की सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने सुदामा चरित्र और भगवान श्रीकृष्ण के निजधाम गमन का भावपूर्ण और अलौकिक वर्णन कर श्रद्धालुओं को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। उन्होंने सुदामा चरित्र सुनाते हुए कहा कि सच्ची मित्रता और भक्ति का अर्थ केवल सांसारिक सहयोग नहीं, बल्कि हृदय का सच्चा समर्पण है। भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा के तिनके चावलों को प्रेमपूर्वक स्वीकार कर यह सिद्ध किया कि भक्ति ही ईश्वर के लिए सर्वोच्च धन है। इसके बाद उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के निजधाम गमन का हृदयस्पर्शी प्रसंग सुनाया। जब झांकी में कृष्ण के स्वधाम गमन का दृश्य प्रस्तुत हुआ, तो पंडाल करुणा और भक्ति से भर गया। श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गईं और पूरा वातावरण “जय श्रीकृष्ण” के जयकारों से गूंज उठा। कथा के समापन पर भागवत विश्राम हवन सम्पन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और अग्नि की पवित्र लपटों ने वातावरण को दिव्यता से आलोकित कर दिया। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और इसे जीवन का सौभाग्य माना। आयोजक एवं यजमान: अनिल श्रीवास्तव एवं विनीता श्रीवास्तव कथा संयोजिका: डॉ. सरिता सिंह, डा राकेश सिंह इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान, सजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, राजेश सिंह राजन , डा विनय श्रीवास्तव, सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय, आचार्य गौरव पाण्डेय काशी, संजय श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, उदय शंकर ओझा, भानु प्रताप सिंह, राजू सिंह, पुष्पेंद्र शुक्ला, अभिनव जायसवाल, देवेन्द्र प्रताप मिश्र, प्रेम कुमार मिश्र, जय प्रकाश श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह, राजेश सिंह राजन, डा विनय श्रीवास्तव,डॉ. राकेश सिंह, नीतेश शुक्ला, डॉ. रागिनी पाण्डेय (देहदानी) डा नारायण यादव,लव मिश्रा, सत्य प्रकाश, अर्चना दुबे, तथा बाल भक्त सौराष्ट्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु। श्रद्धालुओं ने कहा कि आठ वर्षीय श्वेतिमा माधव प्रिया, जो धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय एवं डॉ. रागिनी पाण्डेय की सुपुत्री हैं, ने अपनी 24वीं श्रीमद्भागवत कथा में जिस भक्ति-भाव और दिव्यता का संचार किया, वह जीवनभर अविस्मरणीय रहेगा।
श्वेतिमा माधव प्रिया ने सप्तम दिवस पर सुनाया सुदामा चरित्र और कृष्ण का निजधाम गमन, श्रद्धालु हुए भावविह्वल भागवत विश्राम दिवस पर हवन, झांकी और भंडारे से गूंजा आस्था का समागम सच्ची मित्रता और भक्ति का संदेश लेकर आया सुदामा चरित्र दिव्य झांकी संग कृष्ण के निजधाम गमन ने नम कर दीं श्रद्धालुओं की आँखें भागवत विश्राम हवन और भंडारे में उमड़ा आस्था का सैलाब गोरखपुर। बहार क्लस्टर, सहारा स्टेट, गोरखपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के सप्तम दिवस (विश्राम दिवस) पर विश्व की सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया ने सुदामा चरित्र और भगवान श्रीकृष्ण के निजधाम गमन का भावपूर्ण और अलौकिक वर्णन कर श्रद्धालुओं को भक्ति-रस से सराबोर कर दिया। उन्होंने सुदामा चरित्र सुनाते हुए कहा कि सच्ची मित्रता और भक्ति का अर्थ केवल सांसारिक सहयोग नहीं, बल्कि हृदय का सच्चा समर्पण है। भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा के तिनके चावलों को प्रेमपूर्वक स्वीकार कर यह सिद्ध किया कि भक्ति ही ईश्वर के लिए सर्वोच्च धन है। इसके बाद उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के निजधाम गमन का हृदयस्पर्शी प्रसंग सुनाया। जब झांकी में कृष्ण के स्वधाम गमन का दृश्य प्रस्तुत हुआ, तो पंडाल करुणा और भक्ति से भर गया। श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गईं और पूरा वातावरण “जय श्रीकृष्ण”
के जयकारों से गूंज उठा। कथा के समापन पर भागवत विश्राम हवन सम्पन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और अग्नि की पवित्र लपटों ने वातावरण को दिव्यता से आलोकित कर दिया। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और इसे जीवन का सौभाग्य माना। आयोजक एवं यजमान: अनिल श्रीवास्तव एवं विनीता श्रीवास्तव कथा संयोजिका: डॉ. सरिता सिंह, डा राकेश सिंह इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान, सजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, राजेश सिंह राजन , डा विनय श्रीवास्तव, सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय, आचार्य गौरव पाण्डेय काशी, संजय श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, उदय शंकर ओझा, भानु प्रताप सिंह, राजू सिंह, पुष्पेंद्र शुक्ला, अभिनव जायसवाल, देवेन्द्र प्रताप मिश्र, प्रेम कुमार मिश्र, जय प्रकाश श्रीवास्तव, बृजेंद्र सिंह, राजेश सिंह राजन, डा विनय श्रीवास्तव,डॉ. राकेश सिंह, नीतेश शुक्ला, डॉ. रागिनी पाण्डेय (देहदानी) डा नारायण यादव,लव मिश्रा, सत्य प्रकाश, अर्चना दुबे, तथा बाल भक्त सौराष्ट्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु। श्रद्धालुओं ने कहा कि आठ वर्षीय श्वेतिमा माधव प्रिया, जो धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय एवं डॉ. रागिनी पाण्डेय की सुपुत्री हैं, ने अपनी 24वीं श्रीमद्भागवत कथा में जिस भक्ति-भाव और दिव्यता का संचार किया, वह जीवनभर अविस्मरणीय रहेगा।
- राष्ट्रीय जूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ,रजि.देवरिया (उ.प्र.) स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 21 दिसम्बर 2025, रविवार ( समय 10बजे) कर्मठिय महिला संगीता सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ देवरिया (उ.प्र.) जिला के बीच अपनी बात रखी जिला संवाददाता अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- रूस के लिए masege इंडिया to Rus🌹👍💯🇮🇳1
- चीनी मिल ग्राउंड पर लगा मेला हादसों को दे रहा हैं दावत1
- Post by विजय कुमार1
- देवरिया प्रशासन कि घोर लापरवाही, चीनी मिल का प्रदर्शनी मेला दे रहा मौत को दावत, प्रशासन कर रहा किसी बड़े अनहोनी का इंतज़ार. * ओवरब्रिज के बगल में प्रदर्शनी मेला, जानलेवा मंजर * ओवरब्रिज के नीचे मेला, ऊपर मौत का खतरा * प्रदर्शनी मेला बना खतरे की घंटी, ओवरब्रिज पर बढ़ा जोखिम * ओवरब्रिज के पास मेला, हादसों को खुला न्योता * मनोरंजन के नाम पर जोखिम, ओवरब्रिज से सटा जानलेवा मेला * सेल्फी का क्रेज और सुरक्षा की अनदेखी,ओवरब्रिज के पास मेला * जहां पहले लग चुकी है रोक, वहीं फिर मिली प्रदर्शनी मेले की अनुमति1
- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात — वकील अनुज यादव ने रखा पक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पेशी के बाद जब अमिताभ ठाकुर और उनके अधिवक्ता मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस की मौजूदगी और व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हुए। पेशी के बाद उनके वकील अनुज यादव ने बयान देते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में इस तरह की व्यवस्था और घटनाक्रम चिंताजनक है। इस पूरे मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।1
- शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में I-CAT की 15 साल की उपलब्धि को मिला सम्मान 🏆 देवरिया। शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल जी द्वारा हमारी संस्था ICAT टेक्निकल इंस्टिट्यूट को विगत 15 वर्षों से शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।1