अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 114 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया निवाली, 22 सितंबर सोमवार, (सुनील सोनी) जनपद पंचायत निवाली द्वारा आजिविका भवन में आयोजित वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिह आर्य ने निवाली विकास खंड अंतर्गत कुल 569 नवीन आवेदन मे से कुल 114 हितग्राहियों को अतिथियों ने हितलाभ (वन अधिकार पट्टा) वितरण किया गया कार्यक्रम एवं वन अधिकार पट्टो कि संक्षिप्त जानकारी जनपद पंचायत निवाली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी विरल पटेल ने दी कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के संजय जोशी एवं मयंक पंडीत व्दारा किया गया कार्यक्रम का आभार नगर परीषद सीएमओ रूपसिंह सोलंकी ने माना कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्याम बरडे, निवाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती राय ली बाई चतर सिंह सोलंकी भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव , पुर्व विधायक चन्द्रभागा किराडे निवाली नगर परीषद अध्यक्ष श्रीमती तरूणा नरेन्द्र सिसोदिया निवाली मंडल अध्यक्ष श्याम पंडित वरिष्ठ अनार सिंह सिसोदिया निवाली के पुर्व सरपंच वरीष्ठ माया भाई सिसोदिया,वरीष्ठ कन्हैयालाल सिसोदिया अखिलेश सोनी सहित सभी जनपद सदस्य निवाली नगर परीषद केपार्षद व पानसेमल के नगर परीषद अध्यक्ष समस्त पार्षद पानसेमल जनपद पंचायत अध्यक्ष, समस्त हितग्राही उपस्थित थे
अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 114 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया निवाली, 22 सितंबर सोमवार, (सुनील सोनी) जनपद पंचायत निवाली द्वारा आजिविका भवन में आयोजित वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिह आर्य ने निवाली विकास खंड अंतर्गत कुल
569 नवीन आवेदन मे से कुल 114 हितग्राहियों को अतिथियों ने हितलाभ (वन अधिकार पट्टा) वितरण किया गया कार्यक्रम एवं वन अधिकार पट्टो कि संक्षिप्त जानकारी जनपद पंचायत निवाली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी विरल पटेल ने दी कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के संजय जोशी एवं मयंक
पंडीत व्दारा किया गया कार्यक्रम का आभार नगर परीषद सीएमओ रूपसिंह सोलंकी ने माना कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्याम बरडे, निवाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती राय ली बाई चतर सिंह सोलंकी भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव , पुर्व विधायक चन्द्रभागा किराडे निवाली नगर परीषद अध्यक्ष श्रीमती तरूणा नरेन्द्र सिसोदिया
निवाली मंडल अध्यक्ष श्याम पंडित वरिष्ठ अनार सिंह सिसोदिया निवाली के पुर्व सरपंच वरीष्ठ माया भाई सिसोदिया,वरीष्ठ कन्हैयालाल सिसोदिया अखिलेश सोनी सहित सभी जनपद सदस्य निवाली नगर परीषद केपार्षद व पानसेमल के नगर परीषद अध्यक्ष समस्त पार्षद पानसेमल जनपद पंचायत अध्यक्ष, समस्त हितग्राही उपस्थित थे
- *आष्टा पूर्ण बंद* करणी सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने तेईस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आष्टा नगर बंद का आह्वान किया था। नगर के सभी व्यवसाइयों ने अपना कारोबार बंद कर व्यापारी एकता का परिचय दिया l अस्पताल चौराहे से एक जुलूस प्रारंभ होकर बुधवारा, गल चौराहा, कालोनी चौराह होते हुए तहसील कार्यालय पहुचा और एसडीओ राजस्व को ज्ञापन सौंपा l2
- Location: Ashta, Sehore, Madhya Pradesh Date: December 21 Police and Karni Sena members threw stones at the Muslim community. In the Alipur area of Ashta, some Karni Sena members stopped their vehicles and urinated in public. Local residents objected, which led to a dispute.1
- किसानों के मसीहा पुर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी कि जयंती पर शत् शत् नमन #भाकियूलोकशक्ती #किसानदिवस #किसान #shyorajsingh #bhartiyakisanyunionlokshakti #bkulokshakti #किसान #karnisena1
- आलोट मंडी सोयाबीन ka bhav 22/12/20251
- प्रशिक्षण से डोलरिया में सोलर वेंडर बनने की राह हुई आसान निःशुल्क दिया प्रशिक्षण डोलरिया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कॉलेज शासकीय महाविद्याय में सोलर वेंडरों को तैयार करने के लिए 9 दिवसीय नि.शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभकिया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन निसबड संस्था (राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान) नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था की मध्यप्रदेश ,डोलरिया शासकीय महाविद्यालय मण्ड्ल अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र भदौरिया, मण्डल उपाध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहरसिंह हिण्डोलिया, रिचा सिखारवार आशीष भदोरिया, शिवा राय और सत्यनारायण सिंह परिहार रितेश परिहार मुकेश चौहान विनोद राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। निसबड संस्था की मध्यप्रदेश प्रमुख दिव्या अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण पीएम सूर्य ग्रह रूफटॉप योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। यह योजना मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी और कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित हो रही है। निसबड संस्था दोनों मंत्रालयों के सहयोग से यह ट्रेनिंग चला रही है। इस ट्रेनिंग द्वारा संचालित किया जा रहा है।समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।2
- नीमच पुलिस का अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती पर कड़ा प्रहार जिले की तीन थानों की पुलिस ने कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहूं और रायड़े की फसल की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती पर पुलिस का शिकंजा। करीब 10 हजार गांजे के हरे गीले पौधे 03 क्विंटल 12 किलो, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपयें। थाना कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की अवैध खेती के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई....2
- 🟠#rajgarh में अपनी मांगों को लेकर कोटवारों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेड में जुटे सैकड़ों की संख्या में कोटवार।1
- छोटी सादड़ी आज हम एक ऐसे शमशान घाट की तस्वीर दिखाते हैं जहां पर कुछ देर रुकने प्रवेश सुकून महसूस करता है तहसील के कारुडा ग्राम जहां का श्मशान घाट पर मृत्यु लोक का आखरी पड़ाव यही रहता है लेकिन जो लेकर आते हैं कुछ वर्ष पूर्व यहां पर ने के लिए आते थे उन्हें काफी परेशानियां होती थी जंगल थी झाड़ियां थी कांटे थे लेकिन ग्राम वासियों के सहयोग से आज इलाके का सबसे शानदार श्मशान घाट बना हुआ है अंतिम संस्कार में यहां बैठकर भी काफी सुकून महसूस करते हैं4
- मंदसौर - दो बच्चों की माँ प्रेमी संग कोर्ट मैरिज करने पहुंची, ससुराल वालो ने किया हंगामा। 24वर्षीय युवक के साथ शादीशुदा महिला जो दो बच्चों की माँ है, जिला कोर्ट पहुंची। आरोप है की दोनों प्रेमी कोर्ट मैरिज करने वाले थे जिसकी सुचना परिजनों को लगने पर कोर्ट पहुंचे। दोनों पक्षो के बीच विवाद होने पर खूब हंगामा हुआ। शांतिभंग में जेल भेजा।1