सांभरलेक एसडीएम की संवेदनशील पहल से नन्हे चेहरे पर दिखाई दी मुस्कान सांभरलेक एसडीएम ऋषि राज कपिल ने अपनी संवेदना और सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद 5528 बच्चों को स्वेटर वितरित करवाए। सांभरलेक के पीएम श्री दरबार स्कूल मे भामाशाह सम्मान और स्वेटर वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह दिनेश कुमावत, संयम जैन और दशरथ सिंह मोरसर का सम्मान किया गया और 5528 स्वेटर सांभरलेक ब्लॉक के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए वितरित किए गए। एसडीएम ने समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों और जागरूक नागरिकों से समाज सेवा की भावना के साथ आगे आने का आह्वान किया। ताकि इस पहल से न केवल बच्चों को ठंड से राहत मिले, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और जिम्मेदारी का संदेश भी प्रसारित हो। वही स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। वही कार्यक्रम में भामाशाहों ने भी बच्चों को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान भामाशाह शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सांभरलेक एसडीएम की संवेदनशील पहल से नन्हे चेहरे पर दिखाई दी मुस्कान सांभरलेक एसडीएम ऋषि राज कपिल ने अपनी संवेदना और सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद 5528 बच्चों को स्वेटर वितरित करवाए। सांभरलेक के पीएम श्री दरबार स्कूल मे भामाशाह सम्मान और स्वेटर वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह दिनेश कुमावत, संयम जैन और दशरथ सिंह मोरसर का सम्मान किया गया और 5528 स्वेटर सांभरलेक ब्लॉक के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए वितरित किए गए। एसडीएम ने समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों और जागरूक नागरिकों से समाज सेवा की भावना के साथ आगे आने का आह्वान किया। ताकि इस पहल से न केवल बच्चों को ठंड से राहत मिले, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और जिम्मेदारी का संदेश भी प्रसारित हो। वही स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। वही कार्यक्रम में भामाशाहों ने भी बच्चों को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान भामाशाह शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे।
- सांभरलेक एसडीएम ऋषि राज कपिल ने अपनी संवेदना और सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद 5528 बच्चों को स्वेटर वितरित करवाए। सांभरलेक के पीएम श्री दरबार स्कूल मे भामाशाह सम्मान और स्वेटर वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह दिनेश कुमावत, संयम जैन और दशरथ सिंह मोरसर का सम्मान किया गया और 5528 स्वेटर सांभरलेक ब्लॉक के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए वितरित किए गए। एसडीएम ने समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों और जागरूक नागरिकों से समाज सेवा की भावना के साथ आगे आने का आह्वान किया। ताकि इस पहल से न केवल बच्चों को ठंड से राहत मिले, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और जिम्मेदारी का संदेश भी प्रसारित हो। वही स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई। वही कार्यक्रम में भामाशाहों ने भी बच्चों को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान भामाशाह शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे।1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554490@hkit jaipur Rajasthan #ac repairing course1
- Post by Suresh Chopra1
- वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर, सनातन की शक्ति और भक्ति का एक रूप1
- बसवा : एक तरफ तो गांव में सफाई व्यवस्था के सुधार के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर ग्राम पंचायत को बजट देते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगे हैं , वहीं दूसरी और ग्राम पंचायत में लाखों रुपए के टेंडर होने के बाद भी सफाई व्यवस्था बेपटरी दिखाई दे रही है । जिसका जीता जागता उदाहरण को लाना गांव में प्रवेश करते ही दिखाई पड़ता है । मामला कोलाना ग्राम पंचायत का है जहां लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत ने बड़े-बड़े अक्षरों में नाम लिखा कर कचरा पात्र तो रखवाएं लेकिन अब यही कचरा पात्र ग्राम पंचायत की हंसी का पात्र बनता दिखाई दे रहा है । कोलाना के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर कचरा पात्र तो रखवाए गए लेकिन इन कचरा पात्रों से आज दिन तक किसी सफाई कर्मी द्वारा कचरा नहीं उठाया गया जिसके चलते अब यही कचरा पात्र लबालब होकर कचरे के ढेर में तब्दील होने लगे हैं। सफाई व्यवस्था की पोल खोलते गांव में प्रवेश करने वाले लोगों को सफाई के अभाव में चिढ़ाते दिखाई देने लगे हैं। वहीं ग्रामीण ने कहा कि कचरा पात्र नहीं लगे थे तो लोग व्यवस्थित जगह पर कचरा डाल रहे थे लेकिन अब कचरा पात्र में कचरा डलने लगा है तो कचरा उठाने वाला कोई नहीं है । लोगों ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच से शिकायत के बाद भी गांव में सफाई नहीं होती जबकि सफाई के नाम पर लाखों रुपए के टेंडर होने के बाद भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है ओर कोई सुनने वाला तक नहीं है ।1
- सेड़वा (बाड़मेर) में बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत टीम पर हमला - सहायक अभियंता से मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप, थाने में मामला दर्ज। @BarmerDm @Barmer_Police #SachBedhadak #RajasthanNews #News #LatestNews1
- Post by Sana khan1
- सांभरलेक थाना पुलिस को दो शातिर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है सांभरलेक थानाधिकारी राममिलन मीणा ने बताया कि स्थाई वारंटी नोरतमल बावरिया और राजकुमार साड़ीवाल को गिरफ्तार किया गया है दोनों स्थाई वारंटी पिछले 3-4 साल से फरारी काट रहे थे और पुलिस से बचने के लिए जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा जिले में छुपकर फरारी काट रहे थे। ऐसे में जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में वारंटीयो की धरपकड़ पकड़ अभियान को लेकर पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक सांभरलेक अनुपम मिश्रा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर स्थाई वारंटी नोरतमल बावरिया को जयपुर के भांकरोटा से दबिश देकर गिरफ्तार किया, वहीं दूसरे स्थाई वारंटी राजकुमार साड़ीवाल को सांभरलेक रेलवे स्टेशन से दबिश देखकर गिरफ्तार किया गया। दोनों स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सांभरलेक थानाधिकारी राममिलन मीणा, हेड कांस्टेबल रामनिवास, बलवीर सिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार और मेवाराम टीम मौजूद रहे।1