18.9.2025 को कारगिल शहीद शहीद इम्तियाज की 25वीं श्रद्धांजलि सभा उमरगंज बलिया में बड़े ही सादगी पूर्वक मनाई गई #इस कार्यक्रम के आयोजक उनके भतीजे Aimim के प्रमुख जिला महासचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी विधानसभा 360 महताब आलम ने बताया कि 18 सितंबर सन 2000 को हमारे चाचा कारगिल की लड़ाई में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले में राष्ट्रीय सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी जो श्रीनगर में शहीद हुए जिन्होंने पूरे क्षेत्र में उमरगंज गांव बलिया का नाम रोशन कर दिया , इस अवसर पर ए आई एम आई एम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि 'शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले-वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा' उन्होंने कहा कि जब भी वतन को खून की जरूरत होगी हमारे घर और परिवार के लोग इस मुल्क के लिए खून बहा हैं और आगे भी बहाने को तैयार रहेंगे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर ने कहा कि सीमा पर अगर सिपाही नहीं होंगे तो हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं होगी हम देश में आनंद नहीं ले पाएंगे आम आदमी पार्टी के नेता अजय कुमार राय मुन्ना ने कहा कि शहीदों की याद में इस तरह के होने वाले प्रोग्राम से शहीदों का हौसला बढ़ता है जो सीमा पर तमाम परेशानियों के बाद भी हमारे देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी लगाने को हमेशा तैयार रहते हैं शहिद इम्तियाज के पिता श्री अब्दुल जलील अहमद ने कहा कि मुझे फख्र है कि मेरा बेटा देश के काम आया अगर मेरे दस बेटे होते तो मैं सभी को भारत मां की सेवा के लिए लगा देता इस अवसर पर पूर्वांचल एससी-एसटी के महासचिव कालिका प्रसाद,जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान,जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार तिलक कुमार,आगाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार वर्मा,जिला सचिव गण दीपक यादव,इसरार अहमद प्रधान प्रेमचक उमरगंज जलालूद्दीन प्रधान परमन्दापुर अताउल हसन,इंतजार खान मुस्ताक खान, फैयाज खान,सरफ़राज़ खान एजाज खान राशिद खान शाहिद खान आदिल खान मेराज खान,रिजवान खान, सरफराज खान,आतिफ अहमद,असफाक सिद्दीकी,रईस अहमद विधानसभा अध्यक्ष अरबाज खान,तितिल कुमार,बबलू कुमार,फैजान खान,गुलाम मुस्तफा सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ के एस आई सुरेंद्र कुमार यादव ने किया व संचालन कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव राशिद कमाल ने किया, आये हुए सभी अतिथियों क़ो धन्यवाद 🙏🤲#CRPF #videoviralシ #भारत बलिया के #वीर 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
18.9.2025 को कारगिल शहीद शहीद इम्तियाज की 25वीं श्रद्धांजलि सभा उमरगंज बलिया में बड़े ही सादगी पूर्वक मनाई गई #इस कार्यक्रम के आयोजक उनके भतीजे Aimim के प्रमुख जिला महासचिव पूर्व विधायक प्रत्याशी विधानसभा 360 महताब आलम ने बताया कि 18 सितंबर सन 2000 को हमारे चाचा कारगिल की लड़ाई में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले में राष्ट्रीय सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी जो श्रीनगर में शहीद हुए जिन्होंने पूरे क्षेत्र में उमरगंज गांव बलिया का नाम रोशन कर दिया , इस अवसर पर ए आई एम आई एम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि 'शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले-वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा' उन्होंने कहा कि जब भी वतन को खून की जरूरत होगी हमारे घर और परिवार के लोग इस मुल्क के लिए खून बहा हैं और आगे भी बहाने को तैयार रहेंगे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर ने कहा कि सीमा पर अगर सिपाही नहीं होंगे तो हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं होगी हम देश में आनंद नहीं ले पाएंगे आम आदमी पार्टी के नेता अजय कुमार राय मुन्ना ने कहा कि शहीदों की याद में इस तरह के होने वाले प्रोग्राम से शहीदों का हौसला बढ़ता है जो सीमा पर तमाम परेशानियों के बाद भी हमारे देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी लगाने को हमेशा तैयार रहते हैं शहिद इम्तियाज के पिता श्री अब्दुल जलील अहमद ने कहा कि मुझे फख्र है कि मेरा बेटा देश के काम आया अगर मेरे दस बेटे होते तो मैं सभी को भारत मां की सेवा के लिए लगा देता इस अवसर पर पूर्वांचल एससी-एसटी के महासचिव कालिका प्रसाद,जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान,जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार तिलक कुमार,आगाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार वर्मा,जिला सचिव गण दीपक यादव,इसरार अहमद प्रधान प्रेमचक उमरगंज जलालूद्दीन प्रधान परमन्दापुर अताउल हसन,इंतजार खान मुस्ताक खान, फैयाज खान,सरफ़राज़ खान एजाज खान राशिद खान शाहिद खान आदिल खान मेराज खान,रिजवान खान, सरफराज खान,आतिफ अहमद,असफाक सिद्दीकी,रईस अहमद विधानसभा अध्यक्ष अरबाज खान,तितिल कुमार,बबलू कुमार,फैजान खान,गुलाम मुस्तफा सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ के एस आई सुरेंद्र कुमार यादव ने किया व संचालन कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव राशिद कमाल ने किया, आये हुए सभी अतिथियों क़ो धन्यवाद 🙏🤲#CRPF #videoviralシ #भारत बलिया के #वीर 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
- डॉ. मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में लाया गया मनरेगा एक ऐतिहासिक कानून था, जिसने करोड़ों ग्रामीण गरीबों को रोजगार का कानूनी अधिकार दिया। मोदी सरकार द्वारा बिना विमर्श इसके स्वरूप में बदलाव करना किसानों, श्रमिकों और भूमिहीन गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। :CPP अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी1
- Post by शिवजी4
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनपुरा लहलादपुर सारण1
- तेज़ हवा में टूटी पेड़ की डाल, साइकिल सवार घायल शहर में साइकिल चला रहे एक व्यक्ति पर अचानक पेड़ की डाल टूटकर गिर गई, जिससे वह घायल हो गया। नगर प्रशासन के अनुसार तेज़ हवाओं की वजह से डाल टूटने की घटना हुई। घायल व्यक्ति को इलाज के बाद खतरे से बाहर बताया जा रहा है।1
- हसपुरा में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट कप का हुआ लोकार्पण1
- Post by शांति ग्रामीण विकास ट्रस्ट समिति1
- Post by शांति ग्रामीण विकास ट्रस्ट समिति1
- रूस के लिए masege इंडिया to Rus🌹👍💯🇮🇳1
- चीनी मिल ग्राउंड पर लगा मेला हादसों को दे रहा हैं दावत1