Shuru
Apke Nagar Ki App…
User5182
- User5182Karwi, Chitrakoot👏on 21 August
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- #आंगनवाड़ी केंद्र में #लापरवाही का मामला #कौशांबी के विकास खंड #नेवादा, ग्राम #उमरवल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चे नियमित रूप से केंद्र पहुँचते हैं, लेकिन कई बार आंगनवाड़ी संचालक समय पर उपस्थित नहीं रहतीं, जिससे मासूम बच्चों को ठंड में बंद दरवाजे पर खड़ा रहना पड़ता है। यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है तथा सरकारी योजनाओं की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाती है। 👉 प्रशासन से मांग है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण मिल सके। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। #आंगनवाड़ी_लापरवाही #कौशांबी #नेवादा_ब्लॉक #उमरवल #बच्चों_का_भविष्य #जनहित1
- Post by Bablu Namdev1
- महिला सम्मान पर टिप्पणी को लेकर समाजवादी महिला सभा का विरोध राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग हमीरपुर महिला सम्मान से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश ने कड़ा रुख अपनाया है महिला सभा की ओर से जिलाधिकारी हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर संबंधित नेताओं पर कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान महिला के नकाब से जुड़ा आचरण व टिपण्णी निंदनीय है ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील की गई कि संबंधित नेताओं को पद से बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ वैदिक कार्रवाई कराई जाए इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- माघ मेला 2026 में संत समाज को जमीन न मिलने के कारण कई संत मेला ऑफिस के सामने धरने पर बैठे इसके बाद आला अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की1
- *पन्ना, मंगलवार 23 दिसम्बर 2025* पन्ना पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 मे 615 गुम मोबाइल फोन (करीबन 01 करोड़ रुपये कीमती) खोजकर किए गये वापस* *पन्ना जिला, मध्य प्रदेश मे CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी के मामले मे 86.02 % रिकवरी रेट के साथ प्रथम स्थान पर मौजूद* *पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान से गुम मोबाइल ‘खोज अभियान’ को मिली उल्लेखनीय सफलता* पन्ना पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीनों में कुल 615 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 01 करोड़ रुपये है को खोजकर संबंधित आवेदकों को वापस किए गए हैं। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सी.ई.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर हासिल की गई। *एसपी पन्ना के निर्देशन में विशेष अभियान* पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन पर गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु साइबर सेल पन्ना एवं सभी थानों में गठित साइबर हेल्पडेस्क को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में टीमों ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। *विभिन्न थानों द्वारा खोजे गए गुम मोबाइलों की संख्या* अजयगढ़– 52 मोबाइल, अमानगंज– 53 मोबाइल, बृजपुर– 19 मोबाइल, देवेंद्रनगर– 81 मोबाइल, धरमपुर– 11 मोबाइल, गुनौर– 53 मोबाइल, कोतवाली पन्ना– 150 मोबाइल, मंडला– 5 मोबाइल, पवई– 48 मोबाइल, रैपुरा– 23 मोबाइल, सलेहा– 23 मोबाइल, सेमरिया– 37 मोबाइल, शाहनगर– 50 मोबाइल, सुनवानी– 8 मोबाइल *CEIR पोर्टल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित* एसपी पन्ना द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को CEIR पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर गुम मोबाइल की खोज में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा आमजन को भी इस पोर्टल की जानकारी देने एवं इसके माध्यम से शिकायत दर्ज कराने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए गये हैं। CEIR पोर्टल एक केंद्रीकृत प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति— अपने गुम मोबाइल की शिकायत घर बैठे दर्ज कर सकता है, या नजदीकी थाने में आवेदन देकर भी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत करा सकता है। पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर साइबर सेल व सायबर हेल्पडेस्क टीमें पोर्टल के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रैक कर बरामदगी करती हैं। *सराहनीय योगदान-* इस अभियान में साइबर सेल पन्ना एवं थाना स्तरा पर गठित साइबर हेल्पडेस्क के कर्मचारियों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।4
- Post by Raju Yadav1
- 23 दिसंबर 2025: कड़ाके की ठंड का कहर, दोपहिया-चारपहिया वाहन सावधानी से चलाएं, अनावश्यक घर से निकलने से बचें1
- बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए तहसील प्रशासन अलर्ट उप जिलाधिकारी ने गरीबों असहायो और जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल मौदहा नगर की तहसील प्रांगण में मंगलवार की शाम उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह और तहसीलदार शेखर मिश्रा ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए बताया गया कि शीत लहर के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए राजस्व विभाग लगातार प्रयासरत है इससे पूर्व भी दो दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों ने रात्रि कालीन भ्रमण कर कंबल वितरण किया था1
- शहर पश्चिमी से अधिवक्ता बी के सिंह राजू जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी घोषित*1