Shuru
Apke Nagar Ki App…
पटना के पीरमौहानी इलाके में गांधी मैदान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि बिहार के पटना में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमौहानी इलाके में हुई।
श्री प्रताप सिंह
पटना के पीरमौहानी इलाके में गांधी मैदान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि बिहार के पटना में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमौहानी इलाके में हुई।
More news from Bihar and nearby areas
- #विजय_सिन्हा के सुरक्षाकर्मियों ने कर दिया बाहर। जन सुराज के पूर्व नेता पर लगा भू-माफिया का आरोप, #ApnaCityTakNews #VairlNews #Patna #Vijaykumashinha #Bjp #Bhumafiya1
- पटना के पीरमौहानी इलाके में गांधी मैदान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि बिहार के पटना में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमौहानी इलाके में हुई।1
- दरभंगा में पुलिस में गाड़ी वालों के गाली बाज की सस्पेंड होना चाहिए1
- Post by Rashtriy apna dal1
- कोई ड्राइवर जानबूझकर तो करता कुछ नहीं है यह लोग जो करने लगते हैं इस पर कोई आप जातियों उठाई जाए मोदी के लिए हम सोचना चाहिए मोदी जी इस पर सूचना उठाएं जिला कन्नौज हम भी हम भी गाड़ी चलाते हैं कुछ बात हो जाती है तो यह जनता दिलावर को मारती है इसे मोदी कुछ आप जातियों उठाएं1
- 🔔 रोजगार सूचना 🔔 केवल महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर भारत की जीवन बीमा कंपनी में महिला अभिकर्ता (बीमा सखी) के पद पर भर्ती 💰 वेतन एवं लाभ ₹7,000/- प्रतिमाह (निश्चित आय) आकर्षक एवं अनुवांशिक कमीशन विशेष प्रशिक्षण एवं पुरस्कार ग्रेच्युटी एवं पेंशन सुविधा ब्याज मुक्त वाहन ऋण कंप्यूटर / लैपटॉप सुविधा 🎓 शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास 🎂 आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक 📝 चयन प्रक्रिया IDRA की ऑनलाइन परीक्षा द्वारा रिक्तियां सीमित हैं 📞 संपर्क करें मोबाइल नंबर: 9525388802 👉 इच्छुक महिलाएं शीघ्र संपर्क करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।3
- क्षत्रीय छोटा साधू बाबा ढोढनाथ जनता बाजार सारण1
- गालीबाज थानाध्यक्ष निलंबित. . एसएसपी ने कहा - अभद्र भाषा से पुलिस की छवि होती है खराब, शहरवासियों से नो इंट्री व वन-वे नियम के पालन करने की की अपील. वन-वे उल्लंघन के दौरान महिला डॉक्टर के ड्राइवर के साथ गाली-गलौज करने के मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। निलंबन अवधि में थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में थाना प्रभारी द्वारा महिला डॉक्टर के ड्राइवर को बीच सड़क पर अशोभनीय और अभद्र भाषा में गालियां देते हुए सुना गया है. यहां तक कि ड्राइवर को उसके मां की भी गाली दी गई. महिला डॉक्टर द्वारा बार-बार संयम बरतने और नियमानुसार चालान काटने का अनुरोध किए जाने के बावजूद थाना प्रभारी का व्यवहार नहीं बदला.मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सदर एसडीपीओ-01 को जांच का आदेश दिया था.जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया. एसएसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आम नागरिकों के साथ संयमित और मर्यादित भाषा का प्रयोग करें. इस तरह का व्यवहार पुलिस की छवि को धूमिल करता है और किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. एसएसपी ने शहरवासियों से भी अपील की कि वे नो इंट्री और वन-वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, लेकिन किसी भी परिस्थिति में अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।1