Shuru
Apke Nagar Ki App…
इस आदेश का अनुपालन नही हो रहा है
Raza plumber bibiyapur
इस आदेश का अनुपालन नही हो रहा है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *शहर में टैक्सी स्टैण्ड के सुव्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से डीएम ने अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण* *गोण्डा 13 जनवरी, 2026*। जनपद में शहर के भीतर टैक्सी स्टैण्ड के सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना, आमजन को सुविधा प्रदान करना तथा अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों से उत्पन्न जाम की समस्या का समाधान करना रहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोण्डा–लखनऊ रोड पर पीएसी गेट के आगे, गोण्डा–बेलसर रोड पर झंझरी ब्लॉक के सामने, गोण्डा–उतरौला रोड पर यशमय स्कूल के सामने तथा गोण्डा–बलरामपुर रोड पर बड़गांव ओवरब्रिज के उस पार संभावित टैक्सी स्टैंड स्थलों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि टैक्सी स्टैंड का चयन इस प्रकार किया जाए जिससे यातायात प्रभावित न हो और यात्रियों को सुरक्षित व सुलभ आवागमन की सुविधा प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित टैक्सी स्टैंड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर टैक्सियों का अवैध रूप से खड़ा होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को नियमित निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही टैक्सी चालकों को निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने पर भी बल दिया गया। जिलाधिकारी ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए शीघ्र ही टैक्सी स्टैंड संचालन की स्पष्ट व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी, एआरटीओ प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।1
- जनहित सर्व समाज सेवा समिति सम्पूर्ण भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1
- Post by गोपी रजक सिंदुरवा2
- आप सब के आशीर्वाद से मेरे सोनी शुक्ला फेसबुक पेज पर 42 के फॉलोअर्स हो गए हैं सोनी शुक्ला सोनी शुक्ला फेसबुक पर 33 के फॉलोअर्स हो गए हैं जनहित सर्व समाज सेवा समिति के फेसबुक पेज पर 30 के फॉलोअर्स हो गए हैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं धन्यवाद करती हूं आप सभी ने इतना स्नेह प्यार दिया और आप सबसे आशा करती हूं कि मुझे अभी एक मिलियन तक पहुंचाने का कार्य करें फिर मैं आप सब की पार्टी करूंगी और सबको दावत में बुलाऊंगी अपने से बड़ों को सादर प्रणाम करती हूं और आशीर्वाद की अपेक्षा रखती हूं अपने से छोटों को बहुत प्यार भरा आशीर्वाद प्रदान करती हूं और आप सबके उज्जैन भविष्य की कामना करती हूं आप सभी लोग मेरे ऊपर ऐसे ही स्नेह प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें पुनः आप सभी को धन्यवाद करतीहूं जनहित सर्व समाज सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश2
- सावधान! मोबाइल फोन से कॉल रिकॉर्ड करने वाले खासकर अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड की कॉल रिकॉर्ड करने वालों के लिए अब कानूनी सख्ती है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आईटी एक्ट की धारा 72 के तहत स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह प्राइवेसी का उल्लंघन है और ऐसा करने पर जेल की सजा हो सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी।1
- ग्राम सभा धनीपुर में रोड बहुत खराब है काफी दिनों से यह बन नहीं रही है लगभग 4 गए हैं1
- *प्रेस नोट* *सराहनीय कार्य* *दिनांक 13.01.2026* *थाना को0 नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में रु0 25,000/- ईनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल, रु0 40,000 नगद, चांदी के आभूषण तथा 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना को0 नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा-बहराइच रोड पर ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान रु0 25,000/- का ईनामिया शातिर बदमाश - दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, चांदी के आभूषण व 01 अदद चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 22.12.2025 को वादी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र कौशल कुमार गुप्ता नि० ठाकुरद्वारा फैजाबाद रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपयों की चोरी की गयी है । वादी कर्ताराम प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी ग्रामभोपतपुर बस्ती थाना-इटियाथोक, जनपद-गोण्डा ने थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 26.12.2025 को वह जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा गये थे जहाँ पार्किंग से उनकी स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है तथा वादी आशुतोष कौशल पुत्र श्री श्याम लाल कौशल नि० ग्रा० मो0 दवा बाजार मकार्थीगंज थाना को० नगर जनपद गोण्डा ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 06/01/2026 की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के रास्ते से उनकी ज्वैलर्स की दुकान मे दाखिल होकर कुछ सामान चुरा लिया गया । उक्त लिखित सूचनाओं के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था। लगातार सुरागरसी-पतारसी, साक्ष्य संकलन व तकनीकी/मैनुअल निगरानी की जा रही थी । आज दिनांक 12/13.01.2026 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में बड़गाँव चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना पर उक्त घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त जोकि बहराइच की तरफ से गोण्डा आ रहा था उसे ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें अभियुक्त दौलत खान द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश दौलत खान के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से चांदी के आभूषण, अवैध असलहा, रु0 40,000/- नगद व चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 01. दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली । *अनावरित अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-1027/25, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 02. मु0अ0सं0-39/26, धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 03. मु0अ0सं0- 43/26, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *पंजीकृत अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-46/2026, धारा 109(1)317(2),318(4),319(2)336(3),338,340(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *बरामदगी-* 01. 07 जोड़ी नई पायल सफेद धातु 02. 06 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल 03. 01 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु 04. 01 अदद गले की चैन सफेद धातु 05. 03 अदद पुराना इस्तेमाली पायल 06. 02 अदद नया सफेद धातु का पायल 07. 01 जोड़ी बचकाना पायल 08. 01 अदद अंगूठी सफेद धातु 10. 10 अदद सफेद धातु के सिक्के 11. 01 अदद माला बचकाना सफेद धातु 12. 05 अदद सिंगल पायल पुराना 13. 02 अदद सिंगल पायल पुराना 14. नकद 40,000 रुपए 15. चोरी की एक अदद काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल 16. अवैध असलहा .315 बोर मय एक अदद जिंदा एवं एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर *अभियुक्त दौलत खान का अपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 102/25 धारा 8/18 NDPS ACT थाना केमरी जनपद रामपुर । 2. मु0अ0सं0 280/2022 धारा 363/366/376D आईपीसी धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर । 3. मु0अ0सं0 46/24 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड । 4. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 5. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 6. मु0अ0सं0 014/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली देहात,गोण्डा । 7. मु0अ0सं0 011/26 धारा 331(4),303(2),61(2)A BNS थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।1
- जनहित सर्व समाज सेवा समिति सम्पूर्ण भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश1
- Post by गोपी रजक सिंदुरवा1