logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

*प्रेस नोट* *सराहनीय कार्य* *दिनांक 13.01.2026* *थाना को0 नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में रु0 25,000/- ईनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल, रु0 40,000 नगद, चांदी के आभूषण तथा 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना को0 नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा-बहराइच रोड पर ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान रु0 25,000/- का ईनामिया शातिर बदमाश - दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, चांदी के आभूषण व 01 अदद चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 22.12.2025 को वादी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र कौशल कुमार गुप्ता नि० ठाकुरद्वारा फैजाबाद रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपयों की चोरी की गयी है । वादी कर्ताराम प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी ग्रामभोपतपुर बस्ती थाना-इटियाथोक, जनपद-गोण्डा ने थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 26.12.2025 को वह जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा गये थे जहाँ पार्किंग से उनकी स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है तथा वादी आशुतोष कौशल पुत्र श्री श्याम लाल कौशल नि० ग्रा० मो0 दवा बाजार मकार्थीगंज थाना को० नगर जनपद गोण्डा ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 06/01/2026 की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के रास्ते से उनकी ज्वैलर्स की दुकान मे दाखिल होकर कुछ सामान चुरा लिया गया । उक्त लिखित सूचनाओं के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था। लगातार सुरागरसी-पतारसी, साक्ष्य संकलन व तकनीकी/मैनुअल निगरानी की जा रही थी । आज दिनांक 12/13.01.2026 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में बड़गाँव चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना पर उक्त घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त जोकि बहराइच की तरफ से गोण्डा आ रहा था उसे ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें अभियुक्त दौलत खान द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश दौलत खान के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से चांदी के आभूषण, अवैध असलहा, रु0 40,000/- नगद व चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 01. दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली । *अनावरित अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-1027/25, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 02. मु0अ0सं0-39/26, धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 03. मु0अ0सं0- 43/26, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *पंजीकृत अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-46/2026, धारा 109(1)317(2),318(4),319(2)336(3),338,340(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *बरामदगी-* 01. 07 जोड़ी नई पायल सफेद धातु 02. 06 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल 03. 01 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु 04. 01 अदद गले की चैन सफेद धातु 05. 03 अदद पुराना इस्तेमाली पायल 06. 02 अदद नया सफेद धातु का पायल 07. 01 जोड़ी बचकाना पायल 08. 01 अदद अंगूठी सफेद धातु 10. 10 अदद सफेद धातु के सिक्के 11. 01 अदद माला बचकाना सफेद धातु 12. 05 अदद सिंगल पायल पुराना 13. 02 अदद सिंगल पायल पुराना 14. नकद 40,000 रुपए 15. चोरी की एक अदद काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल 16. अवैध असलहा .315 बोर मय एक अदद जिंदा एवं एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर *अभियुक्त दौलत खान का अपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 102/25 धारा 8/18 NDPS ACT थाना केमरी जनपद रामपुर । 2. मु0अ0सं0 280/2022 धारा 363/366/376D आईपीसी धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर । 3. मु0अ0सं0 46/24 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड । 4. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 5. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 6. मु0अ0सं0 014/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली देहात,गोण्डा । 7. मु0अ0सं0 011/26 धारा 331(4),303(2),61(2)A BNS थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।

3 hrs ago
user_Brijesh Kumar Singh
Brijesh Kumar Singh
Reporter गोंडा, गोंडा, उत्तर प्रदेश•
3 hrs ago

*प्रेस नोट* *सराहनीय कार्य* *दिनांक 13.01.2026* *थाना को0 नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में रु0 25,000/- ईनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल, रु0 40,000 नगद, चांदी के आभूषण तथा 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना को0 नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा-बहराइच रोड पर ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान रु0 25,000/- का ईनामिया शातिर बदमाश - दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, चांदी के आभूषण व 01 अदद चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 22.12.2025 को वादी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र कौशल कुमार गुप्ता नि० ठाकुरद्वारा फैजाबाद रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपयों की चोरी की गयी है । वादी कर्ताराम प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी ग्रामभोपतपुर बस्ती थाना-इटियाथोक, जनपद-गोण्डा ने थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 26.12.2025 को वह जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा गये थे जहाँ पार्किंग से उनकी स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है तथा वादी आशुतोष कौशल पुत्र श्री श्याम लाल कौशल नि० ग्रा० मो0 दवा बाजार मकार्थीगंज थाना को० नगर जनपद गोण्डा ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 06/01/2026 की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के रास्ते से उनकी ज्वैलर्स की दुकान मे दाखिल होकर कुछ सामान चुरा लिया गया । उक्त लिखित सूचनाओं के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था। लगातार सुरागरसी-पतारसी, साक्ष्य संकलन व तकनीकी/मैनुअल निगरानी की जा रही थी । आज दिनांक 12/13.01.2026 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में बड़गाँव चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना पर उक्त घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त जोकि बहराइच की तरफ से गोण्डा आ रहा था उसे ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें अभियुक्त दौलत खान द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश दौलत खान के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से चांदी के आभूषण, अवैध असलहा, रु0 40,000/- नगद व चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 01. दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली । *अनावरित अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-1027/25, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 02. मु0अ0सं0-39/26, धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 03. मु0अ0सं0- 43/26, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *पंजीकृत अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-46/2026, धारा 109(1)317(2),318(4),319(2)336(3),338,340(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *बरामदगी-* 01. 07 जोड़ी नई पायल सफेद धातु 02. 06 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल 03. 01 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु 04. 01 अदद गले की चैन सफेद धातु 05. 03 अदद पुराना इस्तेमाली पायल 06. 02 अदद नया सफेद धातु का पायल 07. 01 जोड़ी बचकाना पायल 08. 01 अदद अंगूठी सफेद धातु 10. 10 अदद सफेद धातु के सिक्के 11. 01 अदद माला बचकाना सफेद धातु 12. 05 अदद सिंगल पायल पुराना 13. 02 अदद सिंगल पायल पुराना 14. नकद 40,000 रुपए 15. चोरी की एक अदद काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल 16. अवैध असलहा .315 बोर मय एक अदद जिंदा एवं एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर *अभियुक्त दौलत खान का अपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 102/25 धारा 8/18 NDPS ACT थाना केमरी जनपद रामपुर । 2. मु0अ0सं0 280/2022 धारा 363/366/376D आईपीसी धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर । 3. मु0अ0सं0 46/24 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड । 4. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 5. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 6. मु0अ0सं0 014/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली देहात,गोण्डा । 7. मु0अ0सं0 011/26 धारा 331(4),303(2),61(2)A BNS थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।

More news from Uttar Pradesh and nearby areas
  • उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दिए हैं
    1
    उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दिए हैं
    user_Aaj Subah Times
    Aaj Subah Times
    Journalist Ayodhya, Uttar Pradesh•
    9 hrs ago
  • प्रदेश अध्यक्ष के अभिनंदन में दिखी संगठन की ताकत, अयोध्या में अभूतपूर्व उत्साह और ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन
    1
    प्रदेश अध्यक्ष के अभिनंदन में दिखी संगठन की ताकत, अयोध्या में अभूतपूर्व उत्साह और ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन
    user_पत्रकार नीलम सिंह
    पत्रकार नीलम सिंह
    Journalist Faizabad, Ayodhya•
    12 hrs ago
  • इस आदेश का अनुपालन नही हो रहा है
    5
    इस आदेश का अनुपालन नही हो रहा है
    user_Raza plumber bibiyapur
    Raza plumber bibiyapur
    Plumber सिरौली गौसपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश•
    5 hrs ago
  • इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए कुत्ता पकड़ा जरूर जाए बच्चा ₹10 मांगने गया था मन कर देता चाय डालने की क्या जरूरत थी
    1
    इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए कुत्ता पकड़ा जरूर जाए बच्चा ₹10 मांगने गया था मन कर देता चाय डालने की क्या जरूरत थी
    user_Jitendra Kumar
    Jitendra Kumar
    Ramsanehighat, Barabanki•
    6 hrs ago
  • 🚨ब्रेकिंग विपक्षी ने घर तोड़ दिए जान से मारने की धमकी पीड़ित कई बार थाने में प्रार्थना पत्र दिए सुनवाई नहीं हुई पीड़ित से पुलिसकर्मी संतोष कुमार 5500 रुपये लेने का आरोप एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार खरगूपुर थाना क्षेत्र के तुमनदापुरवा
    1
    🚨ब्रेकिंग
विपक्षी ने घर तोड़ दिए जान से मारने की धमकी
पीड़ित कई बार थाने में प्रार्थना पत्र दिए सुनवाई नहीं हुई पीड़ित से पुलिसकर्मी संतोष कुमार 5500 रुपये लेने का आरोप एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार
खरगूपुर थाना क्षेत्र के तुमनदापुरवा
    user_A NEWS INDIA
    A NEWS INDIA
    Classified ads newspaper publisher इकौना, श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश•
    8 hrs ago
  • Pramod Kumar Goswami. 13/01/2026
    1
    Pramod Kumar Goswami.                  13/01/2026
    user_Pramod Kumar Goswami
    Pramod Kumar Goswami
    हर्रैया, बस्ती, उत्तर प्रदेश•
    8 hrs ago
  • *प्रेस नोट* *सराहनीय कार्य* *दिनांक 13.01.2026* *थाना को0 नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में रु0 25,000/- ईनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल, रु0 40,000 नगद, चांदी के आभूषण तथा 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना को0 नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा-बहराइच रोड पर ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान रु0 25,000/- का ईनामिया शातिर बदमाश - दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, चांदी के आभूषण व 01 अदद चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 22.12.2025 को वादी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र कौशल कुमार गुप्ता नि० ठाकुरद्वारा फैजाबाद रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपयों की चोरी की गयी है । वादी कर्ताराम प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी ग्रामभोपतपुर बस्ती थाना-इटियाथोक, जनपद-गोण्डा ने थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 26.12.2025 को वह जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा गये थे जहाँ पार्किंग से उनकी स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है तथा वादी आशुतोष कौशल पुत्र श्री श्याम लाल कौशल नि० ग्रा० मो0 दवा बाजार मकार्थीगंज थाना को० नगर जनपद गोण्डा ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 06/01/2026 की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के रास्ते से उनकी ज्वैलर्स की दुकान मे दाखिल होकर कुछ सामान चुरा लिया गया । उक्त लिखित सूचनाओं के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था। लगातार सुरागरसी-पतारसी, साक्ष्य संकलन व तकनीकी/मैनुअल निगरानी की जा रही थी । आज दिनांक 12/13.01.2026 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में बड़गाँव चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना पर उक्त घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त जोकि बहराइच की तरफ से गोण्डा आ रहा था उसे ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें अभियुक्त दौलत खान द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश दौलत खान के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से चांदी के आभूषण, अवैध असलहा, रु0 40,000/- नगद व चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 01. दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली । *अनावरित अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-1027/25, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 02. मु0अ0सं0-39/26, धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 03. मु0अ0सं0- 43/26, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *पंजीकृत अभियोग-* 01. मु0अ0सं0-46/2026, धारा 109(1)317(2),318(4),319(2)336(3),338,340(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। *बरामदगी-* 01. 07 जोड़ी नई पायल सफेद धातु 02. 06 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल 03. 01 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु 04. 01 अदद गले की चैन सफेद धातु 05. 03 अदद पुराना इस्तेमाली पायल 06. 02 अदद नया सफेद धातु का पायल 07. 01 जोड़ी बचकाना पायल 08. 01 अदद अंगूठी सफेद धातु 10. 10 अदद सफेद धातु के सिक्के 11. 01 अदद माला बचकाना सफेद धातु 12. 05 अदद सिंगल पायल पुराना 13. 02 अदद सिंगल पायल पुराना 14. नकद 40,000 रुपए 15. चोरी की एक अदद काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल 16. अवैध असलहा .315 बोर मय एक अदद जिंदा एवं एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर *अभियुक्त दौलत खान का अपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 102/25 धारा 8/18 NDPS ACT थाना केमरी जनपद रामपुर । 2. मु0अ0सं0 280/2022 धारा 363/366/376D आईपीसी धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर । 3. मु0अ0सं0 46/24 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड । 4. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 5. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा । 6. मु0अ0सं0 014/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली देहात,गोण्डा । 7. मु0अ0सं0 011/26 धारा 331(4),303(2),61(2)A BNS थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।
    1
    *प्रेस नोट*
*सराहनीय कार्य*
*दिनांक 13.01.2026*
*थाना को0 नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में रु0 25,000/- ईनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल, रु0 40,000 नगद, चांदी के आभूषण तथा 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद-*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना को0 नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा-बहराइच रोड पर ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान रु0 25,000/- का ईनामिया शातिर बदमाश - दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, चांदी के आभूषण व 01 अदद चोरी की हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद की गई । 
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 22.12.2025 को वादी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र कौशल कुमार गुप्ता नि० ठाकुरद्वारा फैजाबाद रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी गई कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना कारित कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रूपयों की चोरी की गयी है । वादी कर्ताराम प्रजापति पुत्र गंगाराम प्रजापति निवासी ग्रामभोपतपुर बस्ती थाना-इटियाथोक, जनपद-गोण्डा ने थाना को0 नगर पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 26.12.2025 को वह जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा गये थे जहाँ पार्किंग से उनकी स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है तथा वादी आशुतोष कौशल पुत्र श्री श्याम लाल कौशल नि० ग्रा० मो0 दवा बाजार मकार्थीगंज थाना को० नगर जनपद गोण्डा ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 06/01/2026 की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा पीछे के रास्ते से उनकी ज्वैलर्स की दुकान मे दाखिल होकर कुछ सामान चुरा लिया गया । उक्त लिखित सूचनाओं के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था। लगातार सुरागरसी-पतारसी, साक्ष्य संकलन व तकनीकी/मैनुअल निगरानी की जा रही थी । आज दिनांक 12/13.01.2026 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में बड़गाँव चौराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्राप्त सूचना पर उक्त घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त जोकि बहराइच की तरफ से गोण्डा आ रहा था उसे ग्राम बिमौर के पास जगदीश पुर मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें अभियुक्त दौलत खान द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश दौलत खान के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से चांदी के आभूषण, अवैध असलहा, रु0 40,000/- नगद व चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. दौलत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली ।
*अनावरित अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-1027/25, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-39/26, धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 43/26, धारा 331(4),305(a) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-46/2026, धारा 109(1)317(2),318(4),319(2)336(3),338,340(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
*बरामदगी-*
01. 07 जोड़ी नई पायल सफेद धातु 
02. 06 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल
03. 01 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु 
04. 01 अदद गले की चैन सफेद धातु 
05. 03 अदद पुराना इस्तेमाली पायल 
06. 02 अदद नया सफेद धातु का पायल
07. 01 जोड़ी बचकाना पायल 
08. 01 अदद अंगूठी सफेद धातु 
10. 10 अदद सफेद धातु के सिक्के
11. 01 अदद माला बचकाना सफेद धातु
12. 05 अदद सिंगल पायल पुराना
13. 02 अदद सिंगल पायल पुराना
14. नकद 40,000 रुपए 
15. चोरी की एक अदद काले रंग की पैशन मोटरसाइकिल 
16. अवैध असलहा .315 बोर मय एक अदद जिंदा एवं एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर
*अभियुक्त दौलत खान का अपराधिक इतिहास-* 
1. मु0अ0सं0 102/25 धारा 8/18 NDPS ACT थाना केमरी जनपद रामपुर ।
2. मु0अ0सं0 280/2022 धारा 363/366/376D आईपीसी धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर ।
3. मु0अ0सं0 46/24 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड ।
4. मु0अ0सं0 1027/25 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
5. मु0अ0सं0 015/26 धारा 331(4),305A BNS थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
6. मु0अ0सं0 014/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली देहात,गोण्डा ।
7. मु0अ0सं0 011/26 धारा 331(4),303(2),61(2)A BNS थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।
    user_Brijesh Kumar Singh
    Brijesh Kumar Singh
    Reporter गोंडा, गोंडा, उत्तर प्रदेश•
    3 hrs ago
  • Post by Raza plumber bibiyapur
    3
    Post by Raza plumber bibiyapur
    user_Raza plumber bibiyapur
    Raza plumber bibiyapur
    Plumber सिरौली गौसपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश•
    6 hrs ago
  • Post by Mr ramraseele sonkar
    1
    Post by Mr ramraseele sonkar
    user_Mr ramraseele sonkar
    Mr ramraseele sonkar
    बहराइच, बहराइच, उत्तर प्रदेश•
    15 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.