Shuru
Apke Nagar Ki App…
UGC New Guideline 2026 का सवर्ण समाज ने किया कड़ा विरोध | परशुराम सेना का अल्टीमेटम | बड़ा आंदोलन तय!
EN Daily National
UGC New Guideline 2026 का सवर्ण समाज ने किया कड़ा विरोध | परशुराम सेना का अल्टीमेटम | बड़ा आंदोलन तय!
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- UGC New Guideline 2026 का सवर्ण समाज ने किया कड़ा विरोध | परशुराम सेना का अल्टीमेटम | बड़ा आंदोलन तय!1
- जिस दिन वंचित अतिपिछड़ा उपेक्षित वर्ग पार्टीगत दलालों का बहिष्कार करते हुए अपने संवैधानिक हक अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए एकजुट संघर्ष पर उतारू हो जाएगा उस दिन कायाकल्प होने से कोई रोक नहीं सकता अन्यथा का परिणाम सामने है।1
- Post by Swaminath Kumar1
- Post by राम स्वामी राम स्वामी1
- Post by विजय कुमार1
- देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाकी फुलवरिया में भूमि विवाद को लेकर उस समय हड़कंप मच गया, जब विवाद के दौरान कई राउंड फायरिंग की सूचना सामने आई। अचानक चली गोलियों से गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही गौरी बाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।1
- UGC Equity Regulations 2026 पर बड़ा विरोध | सामान्य वर्ग के अधिकारों पर खतरा? | Rollback की मांग1
- देवरिया ग्राम सभा धतूरा खास में ब्रह्म समिति द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया इस कलश यात्रा में 108 कन्याएं शामिल हुई ग्राम प्रधान मनोज यादव भी शामिल रहे2
- खड्डा के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र प्रमुख मार्गों पर आये दिन गन्ना लदे ओवरलोड ट्राले के चपेट में आकर राहगीर हादसे का शिकार हो रहे, तो कोई घायल हो लम्बे समय तक इलाज करा रहा हैं। हादसे दर हादसे होने के बाद भी इन मौत के ट्रालो पर अंकुश लगाने में सरकारी महकमा फिसड्डी साबित हो रहा है। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग चीनी मिलों के गन्ना तौल केन्द्र बनाए गए हैं। मिल चालू होने के बाद सेंटरों से अवैध जुगाड़ू ट्रालो से चीनी मिलों को गन्ना ढुलाई कराईं जा रही है। जबकि यह ट्राले न कृषि कार्य में पंजीकृत हैं न ही कामर्शियल में। यातायात नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दो पहिया से लेकर छः पहिया इन ट्रालो पर तीन सौ से चार सौ कुंतल गन्ने लादे जा रहें हैं। नाबालिग लड़के जब गन्ना लदे ट्राला लेकर रोड़ पर फर्राटा भर रहे हैं तो लोगों की सांसें अटक जा रही है। भीड़भाड़ जगहों पर ट्रालो को आता देख लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए इधर-उधर भागने लग रहें हैं। साउंड सिस्टम लगा कर तेज आवाज में फ़ूहड़ गाने बजाते हुए चलने से पीछे से आ रहे वाहन चालकों को पास लेने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ रही है। अधिक उंचाई तक गन्ना लदे होने से इमरजेंसी में ब्रेक लगाते हीं ट्राले रोड़ पर पलट जा रहें। पिपरा वर सिवान के किसान राकेश मोहन ने कहा कि जब ट्राले से ढुलाई प्रतिबंधित है तो किसके सह पर संचालन हो रहा है। क्या ठेकेदार कानून से ऊपर है।सौरहा खुर्द के किसान कुंवर पटेल ने कहा कि शाम होते ही जब ट्रालो का रेला सड़क पर दिख रहा है तो मन आशंकित हो जा रहा है।आये दिन हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं। प्रशासन को रोक लगानी चाहिए _______________________________________ तीन वर्षों में 30 लोग ट्राले से गंवा चुके हैं जान खड्डा के बहोरा छपरा नहर पर महराजगंज के धनेवा निवासी अनूप शर्मा की ट्राले से दब कर मौत, सात दिसंबर को खैरी निवासी विष्णु की ट्राला के चपेट में मौत, एक दिसम्बर को जड़ार निवासी राज कुशवाहा व अल्ताफ की गन्ना लदे ट्राले से दब कर मौत,बिहार के हथुवा निवासी सुधाकर की विशुनपुरा के बांसगांव के पास ट्राल की ठोकर से मौत। कप्तानगंज के आनंद दुबे की छः जनवरी को ट्राले से मौत हो चुकी है।नौरंगिया निवासी रामू, धर्मेंद्र को 14 जनवरी को ढोलहा के पास ट्राले ने ठोकर मार दिया था जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हो पाये हैं। कोटवा में बाड़ी के पास 17 जनवरी को मठिया आलम निवासी मुलाजीम को ट्राले से कुचल कर मौत हो गई थी। कोटवा बाज़ार निवासी प्रदीप की भी 22 जनवरी को ट्राला के चपेट में आने के चलते मौत। नौरंगिया की शोभा देवी की 5 फरवरी को सिंगहा में ट्राले से कुचल कर मौत हो गई।रामकोला में महेन्द्र की 22 जनवरी को ट्राले के चपेट में आकर मौत हो गई। 4 मार्च को मलाही पट्टी निवासी राजकुमार की ट्राले से दब कर मौत हो गई।13 मार्च को बेलवा घाट निवासी सिंधु की पिपरा बुजुर्ग में ट्राले से दब कर मौत ।धुआटीकर निवासी राशिद की भी पिछले वर्ष ट्राले से दब कर मौत हो गई थी। __________________________ टैक्स बचाने के लिए कर रहे हैं ट्राले से ढुलाई। सेन्टरों से चीनी मिल को गन्ना ढुलाई कराने के जो ट्राले लगायें गये हैं उनका कामर्शियल कार्य में पंजिकरण भी नहीं है। बेल्डिंग वर्कशॉप के यहां से अपने मन माफिक ट्राले बनवा उसे गन्ना ढुलाई में लगा दिया गया है।जान कारों के मुताबिक कागज़ों में ट्रक से ढुलाई दिखा कर भूगतान लिया जा रहा है। टैक्स बचाने के लिए ठेकेदार ट्रालो का संचालन करा रहे हैं क्या कहते हैं अधिकारी। _____________________________ इस सम्बन्ध में डीसीओ हुद्दा सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना ढुलाई ट्रकों से ही किया जाना है। सभी ट्रांसपोर्ट को पत्र जारी कर मिल संचालन से पूर्व ही अवगत करा दिया गया है।यह कानून का उलंघन है।2