Shuru
Apke Nagar Ki App…
पहले और अब
Beena Gupta
पहले और अब
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- ✍️ पारुल सिरोही👉 अपना उत्तर प्रदेश सरधना मेरठ10
- उत्तर प्रदेश में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी...ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 2.89 करोड़ नाम कटे...!! उत्तर प्रदेश में अब 12.55 करोड़ मतदाता यूपी में 18.70% लोगों के नाम काटे गए!! यूपी में पहले 15.44 करोड़ मतदाता थे SIR प्रक्रिया में 44.23 लाख वोटर्स मृत मिले!! 2.17 करोड़ शिफ्टेड,25.47 लाख वोटर डुप्लीकेट!! 1 महीने में मतदाता कर सकेंगे दावे-आपत्ति 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी!! लखनऊ में सबसे ज्यादा 12,00,138 नाम कटे,प्रयागराज में 11,56,306 वोटर्स के नाम काटे गए!! कानपुर नगर में 9,02,150 वोटर्ट के नाम कटे,आगरा में 8,36,943 मतदाताओं के नाम कटे!! गाजियाबाद में 8,18,139 वोटर्स के नाम कटे,बरेली में 7,14,753 मतदाताओं के नाम काटे गए!! मेरठ में 6,65,637 वोटर्स के नाम काटे गए,शाहजहांपुर में 5,03,922 वोटर्स के नाम काटे गए!! गौतमबुद्धनगर में 4,47,472 वोटर्स के नाम कटे,बलरामपुर में 4,11,201 वोटर्स के नाम काटे गए!!1
- हापुड़। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलंदशहर कट के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक दोपहिया वाहन से धातु से भरा एक थैला अचानक सड़क पर गिर गया। थैला गिरते ही मौके पर मौजूद राहगीरों और वाहन चालकों में उसे उठाने की होड़ मच गई, जिससे कुछ ही देर में हाईवे पर अव्यवस्था फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार युवक तेज गति से गुजर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका थैला सड़क पर गिर गया। थैला गिरते ही उसमें रखी चमकदार धातु सड़क पर बिखर गई, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोग रुक गए और कई लोगों ने उसे उठाना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में स्थिति छीना-झपटी तक पहुंच गई। घटना के चलते हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। इसके बाद यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया गया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर थैले में चांदी होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से धातु उठाकर ले जाने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।1
- अतरौली रोड पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, तीन युवक घायल, दो की हालत गंभीर संडीला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अतरौली रोड पर उषा वर्मा टंकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। #सड़क_हादसा #बाइक_टक्कर #अतरौली_रोड #संडीला_न्यूज़ #तीन_घायल #दो_गंभीर #लखनऊ_ट्रामा_रेफर #तेज_रफ्तार #स्थानीय_लोगों_की_मदद #पुलिस_जांच #Hardoi_News #UP_News #Accident_News #Breaking_News1
- ग्राम पंचायत रतनपुरी हुसैनाबाद भनबाडा रियावली नंगला नसीरपुर पितलोकर मंडावली खादर आदि दर्जनों गांवों से होकर बह रही काली नदी हालत स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। इस में पानी की जगह गोबर, मल-मूत्र और कूड़ा-करकट बह रहा है, जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ हालत पहले से ही खराब स्थिति में रहे का सौंदर्यीकरण आवश्यक था। अब तो इनकी हालत इतनी बिगड़ गई है कि पानी के स्थान पर केवल अपशिष्ट पदार्थ ही दिखाई देते हैं। यह स्थिति पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई है। इरशाद राणा सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत हुसैनाबाद भनबाडा में पानी की समस्या पुरानी है। गांव के पास वाली काली नदी का पानी गांव के नलकूपों और समरसेबल का पानी भी खराब है, जिसे ग्रामीण पीने और दैनिक कार्यों में इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। इस दूषित पानी के कारण ग्रामीण विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन तालाबों का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है। इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करने वाले ग्रामीणों में कययूम प्रधान, पितलोकर डॉक्टर नौशाद इस्लाम ठेकेदार, खालिद, राशिद अमीर साहब, मनोज प्रधान पति मंडावली खादर गुलजार प्रधान रियावली नंगला नसीरपुर सनव्वर मोमिन,और गुफरान प्रधान हुसैनाबाद भनबाडा शामिल हैं।3
- शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जीवना से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार विनीत कुमार उर्फ बॉबी ने गांव के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर संवाददाता से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। बॉबी ने कहा कि यदि जीवना गांव की जनता उन्हें ग्राम प्रधान चुनती है, तो वे गांव में लाइब्रेरी, इंटर कॉलेज, नल, बिजली के खंभे और आरसीसी सड़कें बनवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से जल निकासी की पुरानी समस्या का जिक्र किया। बॉबी ने आश्वासन दिया कि प्रधान बनते ही वे इस गंभीर समस्या के समाधान पर तुरंत कार्य शुरू कर देंगे।2
- ताजा खबर1
- ✍️ पारुल सिरोही 👉D.S. न्यूज ब्यूरो चीफ मेरठ👉 सरधना भाजपाईयों ने दिया अल्टीमेटम जल्द हो कार्यवाही1
- यूपी | हापुड़ में होटल के बाहर कार खड़ी करने पर कहासुनी हुई, फिर कार वालों ने होटल संचालक को केबिन में घुसकर पीटा !! सहन शक्ति सबकी खत्म हो चुकी है। न होटल वाले ने चंद मिनट कार खड़ी होना सहन किया, न कार वालों ने होटल वाले की बात1