थाना करैरा पुलिस द्वारा 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 15.10.25 को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति हाथ भट्टी की कच्ची शराब से भरी दो प्लास्टिक की नीले कैनों को सिद्ध बाबा मंदिर के पास जुझाई रोड पर वैचने व कही ले जाने के लिए किसी बाहन का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने हेतु सिद्ध बाबा मंदिर के पास जुझाई रोड पर पहुंचे तो एक व्यक्ति रोड किनारे दो नीले रंग के कैनों को रखे हुए मिला जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो कैनों को छोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रवीण लोधी पुत्र द्वारिका प्रसाद लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम जुझाई थाना करैरा का होना बताया।आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टी जिसमे करीब 40-40 लीटर कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 16 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी प्रवीण लोधी पुत्र द्वारिका प्रसाद लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम जुझाई थाना करैरा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 726/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया । शराब के संबंध में आरोपी से पूंछताछ की जा रही है । बरामद माल– 01. दो प्लास्टिक की कट्टी में 40-40 लीटर कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 16 हजार रुपये । इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, उप निरी धर्मेन्द्र गुर्जर , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम जादौन
थाना करैरा पुलिस द्वारा 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 15.10.25 को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति हाथ भट्टी की कच्ची शराब से भरी दो प्लास्टिक की नीले कैनों को सिद्ध बाबा मंदिर के पास जुझाई रोड पर वैचने व कही ले जाने के लिए किसी बाहन का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने हेतु सिद्ध बाबा मंदिर के पास जुझाई रोड पर पहुंचे तो एक व्यक्ति रोड किनारे दो नीले रंग के कैनों को रखे हुए मिला जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो कैनों को छोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रवीण लोधी पुत्र द्वारिका प्रसाद लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम जुझाई थाना करैरा का होना बताया।आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टी जिसमे करीब 40-40 लीटर कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 16 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी प्रवीण लोधी पुत्र द्वारिका प्रसाद लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम जुझाई थाना करैरा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 726/25 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया । शराब के संबंध में आरोपी से पूंछताछ की जा रही है । बरामद माल– 01. दो प्लास्टिक की कट्टी में 40-40 लीटर कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 16 हजार रुपये । इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, उप निरी धर्मेन्द्र गुर्जर , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम जादौन
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 21 October
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- गांव को देसी प्यार बात करो ना तो पैसा वापस करो#🥰😄😂🤪🤣😭#एक बार मुस्कुरा दो भाई प्लीज1
- 15/12/2025 आज विजयपुर तहसील के ग्राम इकलोद में काफी घना कोहरा पड़ रहा है बहुत भयंकर ठंड के साथ Aap video me Dekh skate hai🧑🚀🥷1
- Post by अजय रावत -राष्ट्रीय लोकदल1
- अशोकनगर बहादुरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के समय बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी -- अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान ने बताया कि रविवार दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के 48 छात्रों का दल आई.टी.आई विदिशा के शैक्षणिक भ्रमण के लिये बस कमांक एम.पी.67 पी.0113 से बहादुरपुर से रवाना हुआ था। लगभग प्रातः 10: 45 बजे जिला विदिशा के ग्राम जोहद के समीप सगड नदी पर बने पुल पर अन्य वाहन से क्रॉसिंग के समय छात्रों की बस असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी 48 छात्रो सहित बस में उपस्थित 04 विद्यालय स्टॉफ और विद्यालय के शिक्षक का 08 वर्षीय पुत्र सिद्वार्थ अहिरवार घायल हुये। सभी का प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय गंजबासोदा जिला विदिशा में किया गया। कुल 09 छात्रो को अग्रिम उपचार एवं जॉच हेतु मेडीकल कॉलेज विदिशा रेफर किया गया है जिनके नाम है- विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, योगेश पाल, अभिषेक यादव, रविन्द्र साहू, अभिषेक कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रिहान शाह । मौके पर विदिशा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अशोकनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं। #CollectorAshokNagar #AshokNagar1
- Post by Rudraa Pratap Singh1
- Lo ban gaya Hindu rashtra Virendra Shastri ladkiyon ki kar raha tha Sharif1
- झांसी में शादीशुदा गर्लफ्रेंड की लाश अस्पताल में छोड़कर बॉयफ्रेंड भाग गया। दोनों के बीच 3 साल से अफेयर था। महिला दो दिन पहले बॉयफ्रेंड के साथ रहने उसके घर पहुंच गई थी। शनिवार सुबह बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के बेटे को फोन किया। कहा- तुम्हारी मां ने जहर खा लिया है। मैं उन्हें अस्पताल लेकर जा रहा हूं। बेटा घरवालों के साथ आनन-फानन में CHC अस्पताल पहुंचा। देखा तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी। बॉयफ्रेंड वहां नहीं था। महिला नीलम कुशवाहा के बेटे ने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड रवि ने जहर खिलाकर मां की हत्या की। बेटे ने उसके खिलाफ देर शाम थाने में तहरीर दी। पूरा मामला चिरगांव के भरतपुरा गांव का है।1
- Episode - UU-60 फिल्म- इक्कीस का न्यूज विडियो.... & फेसबुक पोस्ट विडियो....2