स्लग गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ रिपोर्टर हिमांशु दुबे स्थान औरैया एंकर श्री गोपाल सेवा संस्थान, औरैया द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आज दिनांक 31 जुलाई-2025 दिन गुरुवार को शाम 4 बजे श्री गोपाल वाटिका आश्रम, औरैया में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत मौजूद लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किए, आयोजन में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल ने बताया कि तुलसीदास जी का जन्म 1532 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के राजापुर गांव में हुआ था, तुलसीदास जी हिंदी साहित्य के एक महान संत कवि थे, संस्थान के प्रांतीय महासचिव आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि उनके गुरु का नाम नरहरिदास था, जोकि वैष्णव संत के नाम से जाने जाते थे, उन्होंने अपने शिष्य तुलसीदास को राम कथा सुनाकर उन्हें दीक्षा प्रदान की थी, तुलसीदास जी ने अपने गुरु के प्रति बहुत आदर-सम्मान व श्रद्धा व्यक्त की, और उन्हें गुरुदेव कहकर संबोधित किया उनके गुरु नरहरिदास ने तुलसीदास को रामचरितमानस लिखने के लिए प्रेरित किया था, प्रभु श्री राम जी की भक्ति में लीन योग प्रशिक्षिका पायल पोरवाल ने बताया कि तुलसीदास जी से जुड़े हुए कई संस्करण हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं, रामचरितमानस, कवितावली, गीतावली, विनयपत्रिका व हनुमान चालीसा इसके अतिरिक्त उनकी रचनाओं में दोहावली, बरवै रामायण, जानकी मंगल, रामलला नहछू, हनुमान बाहुक, बैराग्य सांदीपनी आदि शामिल है, तुलसीदास जी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रामचरितमानस की रचना है जिसने भक्ति आंदोलन को लोकप्रिय बनाने व हिंदी साहित्य को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने राम के जीवन चरित्र और शिक्षाओं को सरल भाषा में प्रस्तुत किया, जिससे यह आम जनमानस के लिए सुलभ हो गई, जिसके माध्यम से तुलसीदास जी के रामचरितमानस की रचना करके भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसीदास के रूप में सौरभ व दीपांश ने "चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़, तुलसीदास चंदन घिसै तिलक देत रघुवीर" चौपाई पर बहुत सुंदर अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। तुलसीदास जी का निधन बनारस (काशी) में 1623 ईस्वी में हुआ था। जयंती के पावन अवसर पर गोष्ठी के उपरांत 101 तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विचित्र पहल संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), गंगा समग्र के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, सदस्य मंगला शुक्ला, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक विजय सक्सेना, एग्जीक्यूटिव मैनेजिंग पार्टनर मुकेश गुप्ता, हिमांशु दुबे सुनीता शुक्ला अंकिता पोरवाल, दीप्ति पोरवाल, अनुष्का दीपिका प्रेमलता मिश्रा दीपांश पोरवाल आदि लोग मौजूद रहे। वाइट आनंद नाथ गुप्ता वाइट पायल पोरवाल
स्लग गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ रिपोर्टर हिमांशु दुबे स्थान औरैया एंकर श्री गोपाल सेवा संस्थान, औरैया द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आज दिनांक 31 जुलाई-2025 दिन गुरुवार को शाम 4 बजे श्री गोपाल वाटिका आश्रम, औरैया में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत मौजूद लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किए, आयोजन में संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल ने बताया कि तुलसीदास जी का जन्म 1532 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के राजापुर गांव में हुआ था, तुलसीदास
जी हिंदी साहित्य के एक महान संत कवि थे, संस्थान के प्रांतीय महासचिव आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि उनके गुरु का नाम नरहरिदास था, जोकि वैष्णव संत के नाम से जाने जाते थे, उन्होंने अपने शिष्य तुलसीदास को राम कथा सुनाकर उन्हें दीक्षा प्रदान की थी, तुलसीदास जी ने अपने गुरु के प्रति बहुत आदर-सम्मान व श्रद्धा व्यक्त की, और उन्हें गुरुदेव कहकर संबोधित किया उनके गुरु नरहरिदास ने तुलसीदास को रामचरितमानस लिखने के लिए प्रेरित किया था, प्रभु श्री राम जी की भक्ति में लीन योग प्रशिक्षिका पायल पोरवाल ने बताया कि तुलसीदास जी से जुड़े हुए कई संस्करण हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं, रामचरितमानस, कवितावली, गीतावली, विनयपत्रिका व हनुमान
चालीसा इसके अतिरिक्त उनकी रचनाओं में दोहावली, बरवै रामायण, जानकी मंगल, रामलला नहछू, हनुमान बाहुक, बैराग्य सांदीपनी आदि शामिल है, तुलसीदास जी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रामचरितमानस की रचना है जिसने भक्ति आंदोलन को लोकप्रिय बनाने व हिंदी साहित्य को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने राम के जीवन चरित्र और शिक्षाओं को सरल भाषा में प्रस्तुत किया, जिससे यह आम जनमानस के लिए सुलभ हो गई, जिसके माध्यम से तुलसीदास जी के रामचरितमानस की रचना करके भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसीदास के रूप में सौरभ व दीपांश ने "चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़, तुलसीदास
चंदन घिसै तिलक देत रघुवीर" चौपाई पर बहुत सुंदर अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। तुलसीदास जी का निधन बनारस (काशी) में 1623 ईस्वी में हुआ था। जयंती के पावन अवसर पर गोष्ठी के उपरांत 101 तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विचित्र पहल संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), गंगा समग्र के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, सदस्य मंगला शुक्ला, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक विजय सक्सेना, एग्जीक्यूटिव मैनेजिंग पार्टनर मुकेश गुप्ता, हिमांशु दुबे सुनीता शुक्ला अंकिता पोरवाल, दीप्ति पोरवाल, अनुष्का दीपिका प्रेमलता मिश्रा दीपांश पोरवाल आदि लोग मौजूद रहे। वाइट आनंद नाथ गुप्ता वाइट पायल पोरवाल
- नगर पालिका परिषद औरैया की एक और लापरवाही महिलाएं जा रही है खुले में शौच महिला पिंक शौचालय बंद किए हुए हैं #SwachhSurvekshan2025 #swachhBharat #NarendraModi #nppAuraiya 14/12/20251
- बाबई से सिरसा कलार तक रोड की मरम्मत मे खानापूर्ती1
- मनुष्य का शरीर मोक्ष का कारण धाम भगवान की करुणा से मनुष्य जीवन मिलता है यह बात असलनापुर गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ज्योतिर्मयानन्द महाराज महामन्डलेश्वर अखंड परमधाम हरिद्वार ने कही बाद में उन्होंने गजेन्द्र मोक्ष, वामन व राजा बलि प्रसंग एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला का व्यख्यान करते हुये बताया कि राजा बलि को यह अभिमान था कि उसके बराबर सामर्थ्य इस संसार में कोई नहीं है। भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया और भीक्षा मांगने राजा बलि के पास पहुंच गए।1
- *इटावा ब्रेकिंग :---* ⏩उत्तरप्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नाम के औपचारिक घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय पर मना जश्न ⏩पंकज चौधरी को भाजपा संगठन ने उत्तरप्रदेश की कमान सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाया है ⏩आज दोपहर हुए यूपी प्रदेश अध्यक्ष के औपचारिक ऐलान के बाद इटावा के सुन्दरपुर मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलायी ⏩इस दौरान भाजपा कार्यालय प्रांगण में भाजपा नेताओं ने जमकर आतिशबाजी चलाई ⏩पंकज चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की ख़ुशी में इटावा का भाजपा कार्यालय ढ़ोल नगाड़ों की गणगणाहट से गूँज उठा ⏩इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व इंजी.हरिकिशोर तिवारी ने Raftaar Media पर अपनी प्रतिक्रिया दी ⏩तो वहीं भाजपा संगठन के जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे व जिला मंत्री रजत चौधरी ने भी Raftaar Media से ख़ास बातचीत की,,क्या कुछ कहा आप भी सुनिए ---------1
- Jay maa kali 🙏🚩🚩1
- Post by Rahul kumar1
- एक्सप्रेस में आज बेशुमार भीड़, यात्रियों को भारी परेशानी आज गोमती एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। सामान्य डिब्बों के साथ-साथ आरक्षित कोचों में भी यात्रियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक रही। कई यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी, यात्रियों के अनुसार छुट्टियों/आकस्मिक यात्रा मांग और सीमित वैकल्पिक ट्रेनों के कारण भीड़ बढ़ी। रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त कोच लगाने और भीड़ प्रबंधन के प्रभावी इंतज़ाम की मांग की जा रही है। > सलाह: यात्री यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचें और संभव हो तो आरक्षण के साथ ही यात्रा करें।1
- खबर का असर1