(सक्ती) के युवा प्रदीप मिरी समाजसेवा में निभा रहे सक्रिय भूमिका ग्राम सुन्दरेली, जर्वे तहसील सक्ती जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) निवासी श्री प्रदीप मिरी क्षेत्र में अपनी सक्रिय समाजिक सहभागिता एवं जनहित कार्यों के लिए निरंतर सराहना प्राप्त कर रहे हैं। वे ग्रामीण स्तर पर आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान हेतु प्रशासनिक स्तर तक आवाज़ पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। श्री मिरी युवाओं को शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। समय–समय पर सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए वे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण से जुड़े अभियानों में बढ़–चढ़कर भाग लेते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रदीप मिरी जैसे संवेदनशील और कर्मठ युवा क्षेत्र के सामाजिक उत्थान में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। उनके प्रयासों से गाँव में जागरूकता बढ़ी है और युवाओं में विकास के प्रति सकारात्मक सोच मजबूत हुई है। ग्रामवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि श्री मिरी आने वाले समय में समाज और क्षेत्र के लिए एक सशक्त नेतृत्व के रूप में उभरेंगे।
(सक्ती) के युवा प्रदीप मिरी समाजसेवा में निभा रहे सक्रिय भूमिका ग्राम सुन्दरेली, जर्वे तहसील सक्ती जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) निवासी श्री प्रदीप मिरी क्षेत्र में अपनी सक्रिय समाजिक सहभागिता एवं जनहित कार्यों के लिए निरंतर सराहना प्राप्त कर रहे हैं। वे ग्रामीण स्तर पर आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान हेतु प्रशासनिक स्तर तक आवाज़ पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। श्री मिरी युवाओं को शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। समय–समय पर सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए वे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण से जुड़े अभियानों में बढ़–चढ़कर भाग लेते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रदीप मिरी जैसे संवेदनशील और कर्मठ युवा क्षेत्र के सामाजिक उत्थान में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। उनके प्रयासों से गाँव में जागरूकता बढ़ी है और युवाओं में विकास के प्रति सकारात्मक सोच मजबूत हुई है। ग्रामवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि श्री मिरी आने वाले समय में समाज और क्षेत्र के लिए एक सशक्त नेतृत्व के रूप में उभरेंगे।
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Janjgir nagila utsav bhima talab Vishnu mandir1
- यह विज़ुअल ट्रेसिंग तकनीक तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि यह सिर्फ 10 सेकंड में बेचैनी और Anxiety को शांत करने में मदद करती है। स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी छोटे फ़िगर को 1–2 बार अपनी आँखों या उंगली से ट्रेस करने से दिमाग को एक सरल, दोहराव वाली गतिविधि पर फोकस मिलता है, जिससे पैनिक और तेज़ विचार कम होते हैं। यह एक आसान, तुरंत असर करने वाली कैल्मिंग एक्सरसाइज़ है। #reels #viral #anxietyrelief #calming #explore1
- गुरु दत्तात्रेय प्राकट्य पर्व पर मोहभट्ठा से चकरभाठा तक निकली गई भव्य शोभायात्रा व किया गया भूमिपूजन गुरुवार की रात 9.35 मिनट पर प्रेषक-गोस्वामी अशोक श्याम भारती जी (मुख्यसलाहकार,गोस्वामी समाज बिलासपुर) द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशनाम गोस्वामी समाज व गोस्वामी युवा संगठन (रजी)जिला बिलासपुर के तत्वधान में माता अनुसुइया एव अत्रि ऋषि के पुत्र भगवान नारायण के आठवें अवतार अवधूत एव शैव परंपरा के आदि गुरु भगवान दत्तात्रेय प्राकट्य पर्व पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बड़े हर्षल्लास के साथ दिन गुरुवार (अगहन पूर्णिमा )को प्रातः11:00 बजे पूजा आरती व प्रसाद वितरण पश्चात शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे स्वयंभू शिव मंदिर ग्राम मोहभट्टा से प्रारंभ हो कर ग्राम रहगी,अचानकपुर होते हुवे चकरभाठा नगर भ्रमण करते हुए मां अनुसूइया आश्रम धाम चकरभाठा दोपहर 2:00 बजे तक पहुंची तत्पश्चात श्री दत्तात्रेय जी की पूजा,महाआरती,पश्चात श्री दत्तात्रेय मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन अष्टकौसल महंत श्री शंभू पुरी जी महाराज(पंच दशनाम जूना अखाड़ा प्रयागराज)जी की प्रेरणा से दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा माता अनुसूईया धाम चकरभाठा में किया गया तत्पश्चात भंडारा का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में समस्त गोस्वामी जन एव कट्टर सनातनी हिंदू भक्त सादर अमंत्रित रहे आयोजक - दशनाम गोस्वामी समाज संयोजक - दशनाम गोस्वामी युवा संगठन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़,1
- Post by Gangaram Kosle1
- Post by Gupesh Verma1
- जन औषधि केंद्र के संचालक की मर्जी से खुलेगा "प्रधानमंत्री की दवा दुकान"?1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981