Shuru
Apke Nagar Ki App…
kasba Alan video
User7703
kasba Alan video
More news from Lucknow and nearby areas
- *हैरान कर देने वाला हादसा...खंबे में शर्ट फंसने से युवक की बची जान* बड़ोदरा (गुजरात)। 20 वर्षीय युवक बाइक से ब्रिज से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे तेज टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर ब्रिज की दीवार से टकराया और नीचे गिरने ही वाला था। इसी दौरान उसकी शर्ट ब्रिज पर लगे खंभे में फंस गई, जिससे वह हवा में लटक गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और सूझबूझ से युवक की जान बचा ली।1
- क्या लखनऊ में RSS का राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल स्थापित होने के बाद लखनऊ नवाबी शहर पहचान रख पाएगा संघ की राजनीति मायने क्या बहुआयामी दल मांग व अपील1
- *अधिवक्ताओं के प्रदर्शन मामले में आया नया मोड़, पीड़िता का वीडियो बयान सामने* बाराबंकी : जनपद में बीते दिन जिस प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था, उस मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पीड़िता पत्नी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो बयान ने पूरे घटनाक्रम को अलग ही दिशा दे दी है। पीड़िता ने वीडियो में आरोप लगाया है कि उसका पति चंद्रेश कुमार वर्मा, जो पेशे से वकील है, उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करता रहा है। उसका कहना है कि पति आए दिन चार पहिया वाहन लाने की मांग करता था और मांग पूरी न होने पर उसे घर में रखने से इनकार किया जाता था। मानसिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक रूप से भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है। पीड़िता के अनुसार, इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने थाना सफदरगंज में लिखित तहरीर दी थी। मामले में थाना प्रभारी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान आरोपी पति अपनी “वकालत" का हवाला देते हुए थाने से चला गया। इसके बाद मामले को लेकर दबाव की राजनीति शुरू हो गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रेश कुमार वर्मा अपनी वकालत की आड़ में पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, जिससे कानूनी कार्रवाई बाधित होती है। उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ सफदरगंज और बदोसराय थानों में कुल पांच अभियोग पहले से ही पंजीकृत हैं, जिनमें गैंगस्टर जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी को भी दहेज के चलते मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जब उसने पुनः अपने साथ हुई प्रताड़ना को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, तो इसी दबाव के तहत एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया गया, जिसके चलते उसका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। पत्नी ने लगया गंभीर आरोप चंद्रेश कुमार वर्मा का नाम पहले से ही चर्चित अधिवक्ता त्रिपुरारी मिश्रा हत्याकांड में भी शामिल बताया जा रहा है, जिससे उसके आपराधिक इतिहास को लेकर सवाल और गहरे हो गए हैं। फिलहाल पीड़िता का वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि पीड़िता के आरोपों के बाद प्रशासन निष्पक्ष जांच कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में क्या कदम उठाता है।2
- रवि रावत की रिपोर्ट लोकेशन बाराबंकी *बाराबंकी में होटल में युवक ने लगाई फांसी पहली पत्नी के नाम स्टेटस लगाया- मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, सब लोग मुझे माफ कर देना* बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।होटल के कर्मचारी आंशिक ने बताया आलोक वर्मा अक्सर होटल आते-जाते थे। सोमवार रात करीब 9:30 बजे वह होटल पहुंचे और अपने कमरे में चले गए। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल न होने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ेल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों के अनुसार, घटना से पहले आलोक वर्मा ने अपनी पहली पत्नी की फोटो के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश लिखा था। संदेश में कहा गया था, "मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं... सब लोग मुझे माफ कर देना।"1
- दबंग ने दवाखाना संचालक को दी जातिसूचक गालियां, मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ कछौना, हरदोई। हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। क्या है पूरा मामला? ग्राम मुरार नगर (संडीला) निवासी शुभम कुमार पुत्र बरिंदर कुमार कछौना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में अपना एक छोटा दवाखाना चलाते हैं। शुभम ने पुलिस को बताया कि वह अनुसूचित जाति (चमार जाति) से ताल्लुक रखते हैं। बिना उकसावे के गाली-गलौज और हमला :- शिकायती पत्र के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 3:22 बजे, ग्राम बघुआमऊ निवासी शिवम चौरसिया उर्फ जुगुल दवाखाने पर पहुंचा। आरोप है कि शिवम ने बिना किसी ठोस कारण के शुभम को जातिसूचक और गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। लात-घूसों से पिटाई और धमकी:- जब शुभम ने गाली देने का विरोध किया, तो आरोपी उग्र हो गया और उसने शुभम के साथ लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसे शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी बहुत ही दबंग और गुंडा किस्म का व्यक्ति है, जो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस से न्याय की गुहार :- घटना से डरे-सहमे पीड़ित शुभम कुमार ने कछौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को लिखित पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।2
- barabanki harakh rod pe trektar uvak ka trektar palat jane ke karad hadse me uva ki मौत😪😪😪1
- Ye exquisite leather belt 💯 premium leather se bani hai aur poori tarah handmade hai. 🎁 Perfect Gift – TUBA Genuine Leather Belt 🎁 Precision aur elegance ke saath taiyar ki gayi TUBA Leather Belt har mauke ke liye ek timeless gift choice hai. Premium quality leather se bani ye belt, durability aur sophisticated style ka perfect combo hai. Birthday ho, anniversary ho, ya koi festival—ye belt har outfit mein ek class add karti hai. ✅ Stylish box ke saath! Gift dene ke liye bilkul ready! ✅ Fathers, brothers, husbands aur friends ke liye perfect gift. ✅ Ek aisa gift jo chale saalon saal – bilkul aapke bond ki tarah. ✅ Aapki khoobsurti ka raaz ❤️ Product Details: +9193053856591
- लखनऊ*अमौसी एयरपोर्ट पे मौलाना कल्बे जवाद साहब का जोरदार स्वागत*1
- ग्राम प्रधान की हो रही सराहना: जाड़े को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गौ शाला में लगवाया अलाव जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी जनपद के सिरौलीगौसपुर अन्तर्गत ग्राम बिरौली में ग्राम प्रधान अनिल वर्मा की चारों ओर हो रही सराहना जानवरों के प्रति प्यार देख कर लोगों ने किया सराहना जाड़े को देखते हुए उन्होंने जानवरों के लिए गौ शाला में जलवाया अलाव जो आप फोटो में साफ साफ देख सकते हैं की अलाव के पास जाड़े से निजात पाते कितने जानवर खड़े ग्राम प्रधान ने बताया कि अलाव की लकड़ी के लिए जब उन्होंने सुखी लकड़ी खरिदा और कटवाने लगे तो वन विभाग को शिकायत पहुंचने लगी की ग्राम प्रधान कही लकड़ी बेच तो नहीं रहें हैं लेकिन "जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी" जब वह गौ शाला में जानवरों की रक्षा के लिए लकड़ी कटवा रहे थे । लेकिन सभी गलत व्यक्ति को गलत ही लगते हैं गौ सेवा करना भी पाप लग रहा है1