Shuru
Apke Nagar Ki App…
Panni ma dub kar mara ak adami
Sohan kumar
Panni ma dub kar mara ak adami
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- ठगे जा रहे किसान3
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- बिल्हा मोड फ्लाईओवर ब्रिज पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं आज गुरुवार की दोपहर 12:30 पर डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात 11:00 बजे डायल 112 को एक महिला कालर से फ़ोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिल्हा मोड़ फ्लाइ ओवर ब्रिच के ऊपर बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे सडक पर एक कार को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है जिसकी वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई है कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोटे नहीं आई है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहाँ घटना घटित होने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी सडक जाम थी कार में बैठे किसी भी शख्स को चोटे नहीं आए थी इस दुर्घटना में ट्रक चलत की लापरवाही बताएं जा रही थी जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था शुक्र है कि कार में बैठे किसी भी शख्स को चोटे नहीं आई थी इसके बाद सड़क पर लगे जाम को क्लियर करवाया गया और कार एवं ट्रक दोनों को हिर्री थाना को सुपुर्द किया गया1
- रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं1
- जयपूर मे मंदिर के बाहर भीख मांगते हुए पकड़ा गया 50हजार का इनामी बदमाश...1
- Raipur Breaking News: क्रिसमस से पहले बंद के बीच मैग्नेटो मॉल में हिंसा और तोड़फोड़ रायपुर के मैग्नेटो मॉल में छत्तीसगढ़ बंद के दौरान हंगामा देखने को मिला। आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता मॉल के अंदर घुसे और क्रिसमस व सैंटा क्लॉज से जुड़ी सजावट में तोड़फोड़ की। मॉल में लगी डेकोरेशन को उखाड़कर बाहर सड़क तक फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था, जिसे व्यापारी समाज का भी समर्थन था, इसके बावजूद मैग्नेटो मॉल बंद नहीं किया गया। इसी बात से नाराज़ होकर बजरंग दल ने विरोध किया, #RaipurNews #MagnetoMall #ChhattisgarhBandh #BajrangDal #christmas1
- Post by Manoj Gupta Driver1
- टैलेंट या शिक्षा के नाम पर लापरवाही! पीएम श्री विद्यालय घोंटा से वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंटा, विकास खंड मवई, जिला मंडला से छात्राओं द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने विद्यालय की कार्यप्रणाली और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में विद्यालय परिसर के भीतर ऐसी गतिविधियाँ दिखाई दे रही हैं, जो किसी भी शासकीय शिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत हैं। यह स्थिति इस बात की ओर संकेत करती है कि विद्यालय में न तो नियमित रूप से शिक्षक उपस्थित रहते हैं और न ही प्राचार्य स्तर से उचित निगरानी एवं अनुशासन कायम है। जब विद्या के मंदिर में जिम्मेदार ही अपने कर्तव्यों से विमुख होंगे, तो विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटकना स्वाभाविक है। चिंता का विषय यह है कि वार्षिक परीक्षाओं में मात्र एक माह का समय शेष है, लेकिन विद्यार्थियों का कीमती समय अध्ययन के बजाय अनावश्यक गतिविधियों और वीडियो बनाने में व्यतीत हो रहा है। खाली समय में बनाए गए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे न केवल विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व भी विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितताएँ सामने आ चुकी हैं, किंतु समय रहते ठोस कार्रवाई न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यह सीधे तौर पर शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को दर्शाता है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासन-प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की जाए तथा जो भी जिम्मेदार पाए जाएँ, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह वायरल वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की तत्काल आवश्यकता का संकेत है। वीडियो स्रोत: श्री सपूत दास #शिक्षा_के_नाम_पर_लापरवाही #विद्यालय_व्यवस्था #बच्चों_का_भविष्य #जांच_की_मांग #पीएम_श्री_विद्यालय1