Shuru
Apke Nagar Ki App…
नोएडा में सड़क पर बवाल, मामूली कहासुनी ने लिया उग्र झगड़े का रूप नोएडा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बात ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला उग्र झगड़े में बदल गया। झगड़े के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई लोग अपने वाहन छोड़कर तमाशा देखने लगे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कुछ देर के लिए पूरे इलाके में भय और अराजकता का माहौल बन गया। बाद में स्थानीय लोगों की समझाइश से मामला शांत हुआ।
बृजेश मिश्रा पब्लिक एशिया न्यूज ब्यूरो अमेठी
नोएडा में सड़क पर बवाल, मामूली कहासुनी ने लिया उग्र झगड़े का रूप नोएडा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बात ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला उग्र झगड़े में बदल गया। झगड़े के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई लोग अपने वाहन छोड़कर तमाशा देखने लगे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कुछ देर के लिए पूरे इलाके में भय और अराजकता का माहौल बन गया। बाद में स्थानीय लोगों की समझाइश से मामला शांत हुआ।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- अमेठी अपडेट, रत्नेश मिश्रा हत्या कांड मे परिजनों ने किया रोड जाम मुसाफिरखाना - गौरीगंज मुख्यालय मार्ग किया जाम जाम परिजनों ने आरोपियों क़े अवैध मकान गिराने की मांग. वही परिजनों का आरोप हत्यारो को 20 घंटे बाद भी नही किया गया गिरफ्तार. परिजनों ने प्रशासन से मृतक क़े परिवार को आवासीय पट्टे की मांग. सीलिंग मे गयी जमीन क़े कब्जे को लेकर हुआ था पहले भी हो चुका था विवाद. ज़मीनी विवाद को लेकर हुई रत्नेश की हत्या. कोतवाली मुसाफिरखाना क़े पिंडारा गांव का पूरा मामला.1
- छत्तीसगढ़ में हथियारबंद भीड़ ने चर्चों में तोड़फोड़ की, प्रेयर हॉल को आग लगा दी, एक ASP समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए, और एक ईसाई आदमी के घर में आग लगा दी।1
- राजनीति में बड़ा मोड़: राकेश सिंह के भाजपा में शामिल होने की असल कहानी1
- ट्रेन रोककर सिगरेट लेने गया लोको पायलट ? वीडियो वायरल होने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, रेलवे ने शुरू की जांच......... #comment1
- अयोध्या : रुदौली स्टेशन पर बड़ा हादसा टला , गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन के पायदान में फंसे यात्री के लिए देवदूत बने आरपीएफ चौकी इंचार्ज रुदौली,अयोध्या। रुदौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) से उतरते समय एक यात्री फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के पायदान के बीच फंस गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने हमराह कर्मियों के साथ तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू कराया। सबल मंगाकर प्लेटफॉर्म तोड़कर यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल को 108 एंबुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया। आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घटना के कारण किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस को करीब 19 मिनट का अतिरिक्त ठहराव करना पड़ा,जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। आरपीएफ की सूझबूझ,तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता से न केवल यात्री की जान बची, बल्कि स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी आरपीएफ चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव और उनकी टीम की खुले दिल से सराहना की।1
- जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा रजवार गाँव में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाँव निवासी यादवेन्द्र यादव का लगभग 11 वर्षीय पुत्र अखंड यादव घर में लगे नल से पानी चलाने गया था। नल में समरसेबल पंप लगा हुआ था, जिसमें किसी तकनीकी खराबी के चलते विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही अखंड ने नल का हैंडिल पकड़ा, वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और तेज आवाज में चिल्लाने लगा। बच्चे की चीख सुनते ही घर में मौजूद परिजन घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। करंट प्रवाहित होने के कारण अखंड का हाथ नल के हैंडिल से चिपक गया था, जिससे वह खुद को छुड़ा नहीं पा रहा था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने बिना देर किए घर का मेन फ्यूज बंद किया। बिजली सप्लाई कटते ही अखंड का हाथ नल से छूटा और उसकी जान बच सकी। घटना के बाद परिजन आनन- फानन में अखंड को इलाज के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि करंट का असर हल्का है तथा बच्चा अब पूरी तरह खतरे से बाहर है। फिलहाल अखंड की हालत सामान्य है और वह सुरक्षित है।1
- *प्रयागराज मे अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना में शामिल 03 बदमाशों को थरवई पुलिस ने दबोचा,कब्जे से फिरौती के 61,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टॉर्म वाहन बरामद* प्रयागराज। श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थवरई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना थवरई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-336/2024 धारा-140(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज पुत्र दातादीन यादव निवासी ग्राम हरिभानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज 2. राजा यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनौटी थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज 3. प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज निवासी ग्राम चक भिखारी उर्फ परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थवरई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-23.12.2025 को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत धरमपुर घुरवा से हेतापट्टी मार्ग स्थित बाग के पास से मुकदमा उपरोक्त में फिरौती के 61,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टार्म वाहन संख्या-UP 70 DB 5151 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि दिनांक-18.12.2025 को शाम करीब 08.00 बजे थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत राम नगर बाजार स्थित पान के दुकानदार अभयराज कुशवाहा पुत्र रामलाल निवासी ग्राम मेड़ुआ थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को टाटा सफारी सवार कुछ अज्ञात लोगो द्वारा जबरदस्ती अपने गाड़ी में बिठा लिया गया तथा छोड़ने के लिये 01 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी तथा 01 लाख रूपये मिलने पर पीड़ित अभयराज कुशवाहा को छोड़ दिया गया, जिसके सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0-336/2025 धारा-140(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त राजा यादव उपरोक्त के बच्चे की बीमारी के इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था तथा पैसे की आर्थिक तंगी के कारण अभियुक्त राजा यादव उपरोक्त ने अपने साथी राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज उपरोक्त, आनन्द यादव पुत्र राम सेवक यादव, सुनील यादव पुत्र माला यादव, मनोज यादव पुत्र मन्नू लाल यादव निवासीगण ग्राम धरमपुर घुरवा थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को अपनी समस्या के बारे में बताया । तब इन लोगों ने प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज शर्मा निवासी चक भिखारी परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज व रितिक तिवारी निवासी शुकुलपुर थाना फुलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ मिलकर अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना की योजना बनायी और योजना के तहत सुनील यादव व मनोज यादव उपरोक्त बाइक से तथा अन्य साथी टाटा सफारी गाड़ी से दिनांक-18.12.2025 को सायं को अभयराज कुशवाहा उपरोक्त की पान की दुकान पर पहुँचकर पान मसाला लिये और मौका देखकर अभयराज कुशवाहा को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर पूरी रात इधर-उधर घुमाते रहे । अभयराज कुशवाहा के भतीजे रवि को फोन कर 01 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी तथा दिनांक-19.12.2025 को थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत बरना पुल के पास से फिरौती के 01 लाख रुपये मिलने पर पीड़ित अभयराज कुशवाहा उपरोक्त को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत प्रतापपुर सहसों के पास ले जाकर छोड़ दिया गया था । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. राजकुमार यादव उर्फ यदुवंशराज पुत्र दातादीन यादव निवासी ग्राम हरिभानपुर थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । 2. राजा यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम सोनौटी थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष । 3. प्रेम कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तीर्थराज निवासी ग्राम चक भिखारी उर्फ परसाडीह थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष । *सम्बन्धित अभियोग का विवरवण-* मु0अ0सं0-336/2024 धारा-140(2) भा0न्या0सं0 थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* • फिरौती के 61,000/- रुपये । • घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी स्टार्म वाहन संख्या-UP 70 DB 5151 *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0नि0 संतोष कुमार पाण्डेय, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 अमरदेव सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. उ0नि0 गिरीश चन्द्र मौर्य, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. हे0का0 संजय सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. हे0का0 ओम प्रकाश यादव, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 7. का0 जीतू कुमार, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 8. का0 मनीष त्रिपाठी, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज । 9. का0 गोविन्द सिंह, थाना थवरई कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- संग्रामपुर थाने का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण, रात्रि गश्त व जनसुनवाई पर दिया जोर अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी अर्पणा रजत कौशिक ने बुधवार को थाना संग्रामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क एवं वात्सल्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महिला व बाल अपराधों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों से सम्मानजनक एवं मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्त, बीट पुलिसिंग एवं जनसुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस, बीट व्यवस्था एवं थाना परिसर की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। लंबित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी संग्रामपुर अखिलेश सिंह को महिला एवं बाल अपराधों में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने, पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने तथा एंटी रोमियो स्क्वायड एवं मिशन शक्ति टीम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर अपराधों में रिकवरी बढ़ाने पर भी जोर दिया। एसपी ने थाने के भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के लिए पोषणयुक्त एवं प्रोटीन युक्त भोजन तैयार कराने की सलाह दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज मिश्रा, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, सुरेश चंद्र यादव, राम प्रकाश यादव, राजेश कुमार सिंह, विनोद तिवारी, रामकुमार यादव, हेड मुहर्रिर रामधनी सहित समस्त महिला कर्मी, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल मौजूद रहे।1