Shuru
Apke Nagar Ki App…
सड़क नहीं होने के कारण कंधे पर मरीज को ले जाने को मजबुर अजीतगढ़ गांव के लोग मेसकौर (नवादा) प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुरसराय पंचायत के अजीतगढ़ गांव में आजादी के बाद भी सड़क नसीब नहीं है एक तरफ बिहार सरकार ढोल पीट रही है कि सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है लेकिन आज भी अजीतगढ़ के लोग सड़क बनने की बाट जोह रहे हैं अजीतगढ़ निवासी सीताराम जी की धर्मपत्नी की अचानक तबियत खराब होने के कारण लोग मरीज को खटिया पर लिटाकर कंधे देकर ले जाने को मजबुर है स्थानीय लोगों ने नवादा सांसद और रजौली विधायक से जल्द ही सड़क बनवाने की अपील की है
अभिषेक कुमार पत्रकार
सड़क नहीं होने के कारण कंधे पर मरीज को ले जाने को मजबुर अजीतगढ़ गांव के लोग मेसकौर (नवादा) प्रखंड अंतर्गत सहवाजपुरसराय पंचायत के अजीतगढ़ गांव में आजादी के बाद भी सड़क नसीब नहीं है एक तरफ बिहार सरकार ढोल पीट रही है कि सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ दिया गया है लेकिन आज भी अजीतगढ़ के लोग सड़क बनने की बाट जोह रहे हैं अजीतगढ़ निवासी सीताराम जी की धर्मपत्नी की अचानक तबियत खराब होने के कारण लोग मरीज को खटिया पर लिटाकर कंधे देकर ले जाने को मजबुर है स्थानीय लोगों ने नवादा सांसद और रजौली विधायक से जल्द ही सड़क बनवाने की अपील की है
More news from झारखंड and nearby areas
- सरस्वती पूजा शांति और श्रद्धा से मनाने की अपील : रामकृष्ण मेहता1
- नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल नमूना म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो राजगीर1
- अनुमंडल स्तरीय निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी का 46 वाॅ स्थापना दिवस समारोह रिकाबगंज में सोलास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अरविंद कुमार वर्मा, सदस्य जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति,गया तथा ममता चौरसिया,वार्ड पार्षद, नगर परिषद टिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए अपने उद्गार भाषण में कहा कि यह पुस्तकालय विगत छेयालिस वर्षों से शिछा का दीप जलाते आया है,यह एतिहासिक नगरी टिकारी के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है जहां पर स्तरीय साहित्य सामाग्री की उपलब्ध ता है।उन्होने युवा वर्ग से पुस्तकालय से जुडने की अपील की।अपने अधयछीय भाषण में पुस्तकालय अध्यक्ष जे.के.निराला ने कहा कि आज की कम्प्यूटर आधारित शिछा मात्र अछर ग्यान दे सकती है नैतिक ग्यान के लिए समाज में पुस्तकालय का स्थान जीवन्त होना आवश्यक है।युवा वर्ग पुसतको का अध्ययन कर स्तरीय ग्यान प्राप्त कर सकता है। आज के कार्यक्रम में कुमारी माधुरी,रामजी प्रसाद, व्यास जी उर्फ रामजी अकेला,मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां,मिथलेश कुमार नंदवंशी, मनोज कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, पवन कुमार, ठाकुर सुधीर, वीरेंद्र अवस्थी, आनन्द कुमार, राजु ठाकुर, श्याम सुंदर शर्मा मुखर्जी, मानवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित मेधा प्रतियोगिता परीछा में प्रथम स्थान पाने वाली सपना कुमारी,खुशी कुमारी,ज्योति कुमारी,पुजा कुमारी, शिवानी कुमारी सभी कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जयकिशोर कुमार निराला ने कहा कि यह संस्थान गरीब छात्रों के लिए विशेष छात्रवृति योजना का संचालन करने का प्रस्ताव आज की सभा में पारित करता है,जिससे मेधावी गरीब छात्रों को उच्च शिछा प्राप्ती में मदद मिलेगी।1
- बकसौती डाक स्थान के समीप बालू लदे ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर–बकसोती मुख्य मार्ग पर बकसौती डाक बाबा स्थान के समीप गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। डाक स्थान के समीप बालू लदे ट्रक और बाइक की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनिया बिगहा गांव निवासी मनोज चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र सरोज चौधरी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान स्वर्गीय उपेंद्र चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से नवादा की ओर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बालू लदे ट्रक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सरोज चौधरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही बनिया बिगहा गांव में मातम छा गया। मृतक की मां लीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह बीच सड़क पर बैठकर दहाड़ मारकर रोने लगीं, जिससे मौके पर मौजूद लोग भावुक हो गए। बताया जाता है कि सरोज चौधरी दो भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा था। दोपहर करीब 12 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बनिया बिगहा मोड़ के पास गोविंदपुर– बकसौती मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं एसआई विश्वनाथ राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा व हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लगभग एक बजे ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और सड़क जाम हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।1
- chauparan1
- सबसे बड़े गायक कन्हैया जी का जादू1
- सरस्वती पूजा में भक्ति गीतों को दें प्राथमिकता : समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी1
- चढ़ते फगुनमा छोड़ देनी गे 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏ये साँग पे सब लोग एक वीडियो बनाये🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬 #भोजपुरी न्यू सॉन्ग #trending #trendingsong #viralpost #reels1
- गया, 22जनवरी 2026बोधगया काल चक्र मैदानं मे तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया के द्वारा सम्बोधित किया गया l1