जेपीटी प्रोडक्शन प्रस्तुत “प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 का भव्य एवं गौरवशाली आयोजन 30 दिसंबर 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित मेयर्स हॉल में जेपीटी प्रोडक्शन द्वारा आयोजित “प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 का आयोजन अत्यंत भव्यता, गरिमा और राष्ट्रीय गौरव के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अवॉर्ड समारोह देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक सशक्त और प्रेरणादायक मंच बना। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के महान अभिनेता, महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर की अमर भूमिका निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हुए श्री गजेन्द्र चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन, विलेन एवं पुलिस जैसे अनेक यादगार किरदार निभा चुके वरिष्ठ अभिनेता श्री मुश्ताक खान की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। इसके अतिरिक्त बॉलीवुड के 35 से अधिक अभिनेता, मुंबई के एसीपी श्री संजय पाटिल, क्राइम ब्रांच के श्री नितिन तायडे, आर्मी के अधिकारी, एयरफोर्स अधिकारी, नेवी अधिकारी, समाज सेविका श्रीमती सुंदरी ठाकुर, एडवोकेट्स, सामाजिक कार्यकर्ता, सिंगर, मॉडल सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि देश के अलग-अलग राज्यों से इस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित प्रतिभाओं को श्री गजेन्द्र चौहान, श्री मुश्ताक खान एवं जेपीटी प्रोडक्शन के आयोजक श्री तेजूभा एस. जाडेजा के कर-कमलों द्वारा अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की एक विशेष और भावनात्मक झलक यह रही कि सभी बॉलीवुड कलाकारों का जेपीटी प्रोडक्शन के आयोजक श्री तेजूभा एस. जाडेजा के परिवार द्वारा गोल्ड रोज़ देकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। “प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि देश की प्रतिभा, सेवा और समर्पण को सम्मान देने वाला एक गौरवपूर्ण उत्सव साबित हुआ, जिसने जेपीटी प्रोडक्शन की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत किया।
जेपीटी प्रोडक्शन प्रस्तुत “प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 का भव्य एवं गौरवशाली आयोजन 30 दिसंबर 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित मेयर्स हॉल में जेपीटी प्रोडक्शन द्वारा आयोजित “प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 का आयोजन अत्यंत भव्यता, गरिमा और राष्ट्रीय गौरव के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अवॉर्ड समारोह देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक सशक्त और प्रेरणादायक
मंच बना। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के महान अभिनेता, महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर की अमर भूमिका निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हुए श्री गजेन्द्र चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन, विलेन एवं पुलिस जैसे अनेक यादगार किरदार निभा चुके वरिष्ठ अभिनेता श्री मुश्ताक खान की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। इसके अतिरिक्त बॉलीवुड के 35 से अधिक अभिनेता, मुंबई के एसीपी श्री संजय पाटिल, क्राइम
ब्रांच के श्री नितिन तायडे, आर्मी के अधिकारी, एयरफोर्स अधिकारी, नेवी अधिकारी, समाज सेविका श्रीमती सुंदरी ठाकुर, एडवोकेट्स, सामाजिक कार्यकर्ता, सिंगर, मॉडल सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि देश के अलग-अलग राज्यों से इस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित प्रतिभाओं को श्री गजेन्द्र चौहान, श्री मुश्ताक खान एवं जेपीटी प्रोडक्शन के आयोजक श्री तेजूभा एस. जाडेजा के कर-कमलों द्वारा अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की एक विशेष और
भावनात्मक झलक यह रही कि सभी बॉलीवुड कलाकारों का जेपीटी प्रोडक्शन के आयोजक श्री तेजूभा एस. जाडेजा के परिवार द्वारा गोल्ड रोज़ देकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। “प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि देश की प्रतिभा, सेवा और समर्पण को सम्मान देने वाला एक गौरवपूर्ण उत्सव साबित हुआ, जिसने जेपीटी प्रोडक्शन की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत किया।
- Post by Dave Dhamendra1
- બોલીવુડ અભિનેતા સોનુ સૂદે પાટણ જિલ્લાના વારાહી ખાતે આવેલી પ્રખ્યાત ભીડભંજન હનુમાનજી ગૌશાળાની મુલાકાત લીધી હતી. ગૌસેવા અને આધ્યાત્મિકતાના કેન્દ્ર સમાન આ સંસ્થાની પ્રવૃત્તિઓથી પ્રભાવિત થઈને અભિનેતાએ ગૌશાળાના વિકાસ અને ઘાસચારા માટે ₹11 લાખનું દાન જાહેર કર્યું હતું.1
- #dhandhuka #ધંધુકા #amdavad👆#અમદાવાદ #પોલીસ #police #arjdar1
- મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલ અને નાયબ મુખ્યમંત્રી શ્રી હર્ષ સંઘવીએ મહાત્મા મંદિરથી જૂના સચિવાલય સુધી મેટ્રોમાં મુસાફરી કરી ગુજરાતની જનતાને આધુનિક અને ઝડપી પરિવહન સુવિધા પૂરી પાડવાના સંકલ્પ સાથે મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલ અને નાયબ મુખ્યમંત્રી શ્રી હર્ષ સંઘવીએ આજે ગાંધીનગર ખાતે મેટ્રો ટ્રેનના બીજા તબક્કાના રૂટ પર મેટ્રો ટ્રેનની મુસાફરી કરી હતી. મેટ્રોમાં મુસાફરી કરી રહેલા સામાન્ય નાગરિકો અને વિદ્યાર્થીઓ સાથે મુખ્યમંત્રીશ્રીએ સહજતા થી વાતો કરો અને મેટ્રો સેવા અંગેના તેમના પ્રતિભાવો જાણ્યા હતા.2
- 🙏 संत रामपाल जी महाराज 🙏 की ओर से अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत एक गरीब परिवार को मिला पक्का आशियाना 🏠 🌸समर्थ कबीर जी के सुदामा का महल🌸 📍 स्थान: गांव लक्ष्मीपुरा, तहसील व जिला वडोदरा, गुजरात 👤 परिवार के मुखिया: दिनेश भाई प्रजापति यह केवल मकान निर्माण नहीं, बल्कि मानवता, सेवा और सच्ची भक्ति का प्रमाण है ✨ जहाँ आज भी 🍞 रोटी 👕 कपड़ा 📚 शिक्षा 🏥 चिकित्सा 🏠 और मकान हर गरीब तक पहुँचाने का कार्य कबीर परमेश्वर जी की दया से संत रामपाल जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। 👉 ऐसा संत, ऐसा समाज और ऐसी व्यवस्था आज के समय में एक मिसाल है।2
- મહેસાણા માં ચૌહાણ બારડ સમાજ આયોજિત 14 મો ઇનામ વિતરણ અને સન્માન સમારોહ કાર્યક્રમ યોજાયો4
- દ્વારકાધીશ ની ધજા ની પધરામણી રાકેશ પટેલ માસ્તર ના ઘરે. સંત વિહાર ૧ વાગે ૯.૦૦ સવારે રિપોર્ટ : પટેલ નીલ ભાઈ1
- Post by Dave Dhamendra1