Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jai shree Ram🚩🚩 jai bageshwar dham🚩🚩 हमारे बांदा जिला में पीठाधीश श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा कथा आयोजन हुआ..!!! जय श्री राम 🚩🚩 जय श्री बाला जी महाराज 🚩🚩 जय श्री बजरंग बली महाराज 🚩🚩 जय श्री बागेश्वर महाराज,🚩🚩
Pandit Deepak Mishra
Jai shree Ram🚩🚩 jai bageshwar dham🚩🚩 हमारे बांदा जिला में पीठाधीश श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा कथा आयोजन हुआ..!!! जय श्री राम 🚩🚩 जय श्री बाला जी महाराज 🚩🚩 जय श्री बजरंग बली महाराज 🚩🚩 जय श्री बागेश्वर महाराज,🚩🚩
- Vinay Mishraबांदा, बांदा, उत्तर प्रदेश🥳12 hrs ago
- Vinay Mishraबांदा, बांदा, उत्तर प्रदेश🙏12 hrs ago
- Vinay Mishraबांदा, बांदा, उत्तर प्रदेश🙏12 hrs ago
- Pandit Deepak Mishraअतर्रा, बांदा, उत्तर प्रदेश💐12 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Jai shree Ram🚩🚩 jai bageshwar dham🚩🚩 हमारे बांदा जिला में पीठाधीश श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा कथा आयोजन हुआ..!!! जय श्री राम 🚩🚩 जय श्री बाला जी महाराज 🚩🚩 जय श्री बजरंग बली महाराज 🚩🚩 जय श्री बागेश्वर महाराज,🚩🚩1
- चित्रकूट जिले के पहाड़ी कस्बे में उत्तर प्रदेश में एल&टी (L&T) कंस्ट्रक्शन द्वारा पाइपलाइनों के काम में सरकारी धन की बर्बादी और पाइपों को तहस-नहस कर रहे हैं नौसिखिया कर्मचारी व ठेकेदार । काम की गुणवत्ता और प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं पहाड़ी कस्बे में एल&टी द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइनों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। पाइपों के काम में देरी और पाइपों के खराब रखरखाव की शिकायतें आ रही हैं।सड़कों और पाइपों को नुकसान जमकर हो रहा है, घरेलू कनेक्शन को भी तोड़ रहे हैं जिसको लेकर के ग्रामीण पहाड़ी थाने पहुंचे गये थे ,परियोजनाओं के दौरान सड़कों को खोदकर समय पर ठीक नहीं किया जा रहा है, और पाइपों को नुकसान पहुँच जा रहा है। अस्थायी मरम्मत के बाद भी सड़कें 15 दिनों के भीतर टूट रही हैं। काम बीच में छोड़ना: कुछ इलाकों में पाइप बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए, लेकिन काम को बीच में ही छोड़कर अनिश्चित समय के लिए छोड़ दिया जाता है, जिससे सामग्री बर्बाद हो रही है और सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा है। स्वच्छ पानी का अभाव: पुराने पाइपों के साथ नई पाइपलाइनों का घालमेल और खराब काम के कारण निवासियों को दूषित पानी की पीने को ग्रामीण मजबूर हैं, और इसके लिए जलकल विभाग और कार्यकारी एजेंसी के बीच समन्वय की कमी नजर आ रही है जिसके जिम्मेदार है निवासियों का आक्रोश: निवासियों ने खराब गुणवत्ता और काम में देरी को लेकर नाराजगी जताई है। ठेकेदार का पक्ष: एल&टी यूपी में जल आपूर्ति परियोजनाओं में सक्रिय है, और इसका फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करा रहे है।#jaljeevanmission #HarGharJal #JalJeevanMission #HarGharJal @JalUttar @DoWRRDGR_MoJS @UPlrrigationWR @swatantrabjp @jaljeevan_ @PIBWater @Irrigation & @Swatantra Dev Singh @larsentoubro #LntConstruction #WaterInfrastructure1
- बाँदा- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा के आयोजक प्रवीण सिंह और पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह के समर्थकों की शराब के नशे में शहर के एक होटल में मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। मारपीट में घायल एक युवक को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ देर रात जिला अस्पताल की ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया घायल युवक के सर पर गंभीर चोटे आई थी वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि होटल में दो गुटोंके बीच पर मारपीट हुई है ।मामला संज्ञान में है घायल का उपचार कराया गया है तेरी प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।1
- चाहे जीस ग्रामपंचायत के आप हो बिधान सभा लिस्ट ग्रामपंचायत की बोटर सुची बे, ऐ,लो,के पास जरुर चेक करे2
- क्या हमारे देश की सरकार झूठे भाषणों से चलेंगी झूठे वादों से बनेगा भारत विशगुरु माननीय उच्चतम न्यायालय को संज्ञान लेने की जरूरत है सख्त गाईड लाईन जारी करने की जरूरत है जो नेता जो पार्टी जो वादे जनता से किए 5 साल में पूरे नहीं किए तो चुनाव लड़ना वैन करे सुप्रीम कोर्ट पार्टी से नेताओं से वसूली कर वादे पूरे कराए। देश का राष्ट्रपति सीधे जनता चुने पार्टी नहीं नेता नहीं तभी भला होगा अन्यथा ये देश बर्बाद होगा नहीं हो रहा है।। कृपया बचा लिया जाए1
- शर्मनाक और समाज को शर्मसार करने बाली घटना . एक अवोध बालक जिसके लिए उसकी माँ से बढ़कर दुनियाँ में कुछ भी नहीं है, उसी के सामने उसकी माँ की इज्जत का अपमान किया जा रहा है ! यह घटना सुनारी चौकी एवं करैरा थाना जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की बताई जा रही है, महिला से जबरदस्ती अधिक किराया वसूली को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है, इस मामले की निष्पक्ष व त्वरित जाँच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी बहन-बेटी के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो।1
- 10 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार आरोपी सचिन की मौदहा कोतवाली में कार्यवाही जारी मौदहा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य के भुगतान के अवज में रिश्वत मांगने वाले पंचायत सचिव को एंटी करप्शन टीम बांदा ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपी सचिन को आगे की वैधानिक कार्यवाही के लिए मौदहा कोतवाली पुलिस के सपोर्ट कर दिया गया है सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत का मामला बताया जा रहा है1
- *नगर परिषद चित्रकूट में प्रदूषण की मार, गंदगी और सीवर के पानी से बेहाल पयस्वनी नदी और छतुरीहा तालाब।* धर्मनगरी चित्रकूट की जीवनदायिनी यस्वनी नदी और ऐतिहासिक छतुरीहा तालाब इस समय भारी प्रदूषण की चपेट में हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाले घरों के गंदे पानी, होटलों के सीवर और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट से निकलने वाले नालों का दूषित पानी सीधे नदी में मिल रहा है। समुचित सीवर लाइन व्यवस्था न होने के कारण स्थिति और भी विकराल हो गई है, जिससे न केवल नदी का अस्तित्व खतरे में है, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल छतुरीहा तालाब का भी है, जहाँ चारों तरफ से सीवर का पानी आकर इकट्ठा हो रहा है। इस जमा गंदे पानी से उठने वाली तीव्र दुर्गंध ने आसपास के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। इसके अतिरिक्त, घरों में लगे पाइप लाइन कनेक्शन आए दिन जाम हो रहे हैं और गलियों में बिछी सीवर लाइनों व नालियों के आपस में मिलने के कारण साफ-सफाई का कार्य भी ठप पड़ा है। जगह-जगह हो रहे जलभराव और गंदगी से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय जनता में भारी रोष व्याप्त है।1