सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन। आबूरोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आकरा भट्टा में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म, रुक्मणी विवाह, सुदामा प्रसंग, कृष्ण लीला के प्रसंग का पाठ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा में नन्हे बच्चों द्वारा राधा और कृष्ण का रूप धारण कर कथा के जीवंत होने का उदाहरण प्रस्तुत किया। कथा के अंतिम दिन महा प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें आसपास के भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान तारा शर्मा, पिंकी गोपालिया, दयालु देवी प्रजापति, संगीता प्रजापति, हेमलता प्रजापति, टीना शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मोनिका सांवरिया, सरोज राठौर, बबीतासिंह, सविता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मुन्नी चौधरी, शारदा डूंगर, मनोरमा ओझा, सरोज आसेरी, अनुपमा शर्मा, सोनू परमार, नीतू शर्मा, अनीता मालवीय एवं कॉलोनी की अनेक महिलाओं ने भागवत कथा में भाग लेते हुए व्यवस्था संभाली।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन। आबूरोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आकरा भट्टा में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म, रुक्मणी विवाह, सुदामा प्रसंग, कृष्ण लीला
के प्रसंग का पाठ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा में नन्हे बच्चों द्वारा राधा और कृष्ण का रूप धारण कर कथा के जीवंत होने का उदाहरण प्रस्तुत किया। कथा के अंतिम दिन महा प्रसादी का भी आयोजन
किया गया जिसमें आसपास के भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान तारा शर्मा, पिंकी गोपालिया, दयालु देवी प्रजापति, संगीता प्रजापति, हेमलता प्रजापति, टीना शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मोनिका सांवरिया, सरोज राठौर, बबीतासिंह, सविता अग्रवाल,
ममता अग्रवाल, मुन्नी चौधरी, शारदा डूंगर, मनोरमा ओझा, सरोज आसेरी, अनुपमा शर्मा, सोनू परमार, नीतू शर्मा, अनीता मालवीय एवं कॉलोनी की अनेक महिलाओं ने भागवत कथा में भाग लेते हुए व्यवस्था संभाली।
- कमलेश मेटाकास्ट के प्रस्तावित खनन के विरोध में सर्व समाज पूर्ण मजबूती से एकजुट। सिरोही जिले का जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज ने 28 जनवरी के महाआंदोलन को दिया पूर्ण समर्थन। सिरोही। सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना भीमाना की एक महत्वपूर्ण आम सभा बैठक ग्राम भीमाना के श्री पाटलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, तो वही श्री क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना की एक महत्वपूर्ण आमसभा का बैठक का आयोजन समाज के भवन में किया गया। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें दोनों बैठकों में दोनों समाज के पंच-पटेल, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। 12 गांवों की स्थिति पर हुई गंभीर चर्चा बैठक में पिण्डवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत वाटेरा, भीमाना, भारजा एवं रोहिड़ा क्षेत्र के लगभग 12 गांवों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले तीन महीनों से प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन व सरकार को ज्ञापन सौंपे गए, धरना-प्रदर्शन एवं जन आंदोलन भी किए गए, लेकिन अब तक परियोजना को निरस्त नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष और निराशा दोनों बढ़ती जा रही है। जल-जमीन और पर्यावरण पर खतरे की आशंका बैठक में सर्वसम्मति से यह मत व्यक्त किया गया कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र की जलस्रोतों, कृषि भूमि, पर्यावरण और जनजीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से भूमिगत जल स्तर गिरेगा, खेती प्रभावित होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने इसे क्षेत्र के अस्तित्व से जुड़ा मुद्दा बताते हुए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। 28 जनवरी को होगा बड़ा जन आंदोलन। बैठक में जानकारी दी गई कि खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज – 36 कौम द्वारा आगामी 28 जनवरी 2026 को सरगामाता मंदिर के पास एक विशाल जन आंदोलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस आंदोलन में प्रभावित गांवों के ग्रामीण, सामाजिक संगठन और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जणवा चौधरी समाज एवं क्षत्रिय घांची समाज का पूर्ण समर्थन। इस अवसर पर श्री जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना एवं क्षत्रिय घांची समाज, भीतरोट परगना द्वारा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की गई। समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस जनहित के आंदोलन में हर संभव सहयोग किया जाएगा और प्रभावित गांवों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।2
- सिरोही पुलिस में ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में किया खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पयोरालाल शिवरान के निर्देशन में सिरोही पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने असावा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस (SIUCAW) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में की गई। मामले की जांच के लिए थाना अनादरा, रेवदर, आबूरोड शहर, डीएसटी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड सहित विशेष टीमों का गठन किया गया। असावा गांव में वृद्ध महिला की हत्या से फैली थी सनसनी दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः करीब 8:30 बजे पुलिस थाना अनादरा को सूचना मिली कि असावा गांव में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा है और घर का सामान बिखरा हुआ है। सूचना पर थानाधिकारी अनादरा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां मृतका की पहचान कान्तादेवी रावल (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या व लूट का प्रतीत हुआ। मौके पर एफएसएल, एमओबी, साइबर सेल व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। मनोवैज्ञानिक पूछताछ से खुला राज, महिला ने किया जुर्म कबूल पुलिस जांच के दौरान मृतका की सहेली मधुडदेवी पत्नी मणीलाल रावल पर संदेह गहराया। पुलिस द्वारा की गई मनोवैज्ञानिक व तकनीकी पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि 07 जनवरी 2026 की रात वह मृतका के घर गई, जहां आपसी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेर दिया और मृतका के गले की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गई। महिला आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस की सराहना । पुलिस ने आरोपी मधुदेवी पत्नी मणीलाल रावल (उम्र 65 वर्ष), निवासी असावा, थाना अनादरा को दिनांक 10 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की पूछताछ व बरामदगी की कार्रवाई जारी है। ब्लाइंड मर्डर का त्वरित खुलासा होने पर असावा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।1
- सिरोही रेवदर असावा गांव में कांता देवी रावल की हत्या से जुड़ी खबर अनादरा पुलिस ने गिरफ्तार मधु रावल को किया कोर्ट में पेश, न्यायालय ने मधु रावल को भेजा दो दिन के पुलिस रिमांड पर, मधु ने कांता देवी की रात में घर में घुसकर गला दबाकर कर दी थी हत्या, मामले को लेकर एसपी करेंगे सिरोही में मीडिया को ब्रीफ, अनादरा थाना क्षेत्र के असावा गांव की घटना1
- पिंडवाड़ा से बड़ी खबर सरूपगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बड़े फ्रॉड रैकेट का खुलासा राजहंस होटल पर दबिश, तीन आरोपी गिरफ्तार मोबाइल, लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे अनाधिकृत ऐप से गेमिंग के जरिए करते थे ठगी करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी आई सामने फ्रॉड की रकम हवाले से बाहर भेजने का खुलासा SHO ओमप्रकाश चौधरी की टीम पूछताछ में जुटी1
- जालौर दिव्यंग सेवा संस्थान के कानाराम भारद्वाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बजट पूर्व या संवाद1
- आदर्श शिक्षा संस्थान बाली जिले का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्रीमती सुषमा(प्रांत संयोजिका, जोधपुर), श्रीमती धनपुर्णा (प्रांत सह संयोजिका), मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी मोंगा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमल वैष्णव, अध्यक्षता डॉ. जैमिनी कंवर, जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया , श्रीमती वीनू सोलंकी ने मां भारती, मां शारदा, ॐ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजिका डॉ. योगिता बांठिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत करवाया। मुख्य वक्ता सुषमा ने ‘सप्तशक्ति संगम’ विषय पर बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति ममता, संवेदना, कीर्ति, मेधा, वाणी, स्मृति और करुणा का संगम है। उन्होंने बताया कि नारी समाज की आधारशिला है और यदि वह अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से जुड़ी रहे तो राष्ट्र स्वतः सशक्त होता है। प्रांत सह संयोजिका धनपुर्णा ने — भूषा, भाषा, भवन, भजन और भ्रमण — के माध्यम से भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नारी आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है, यही शक्ति भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शालिनी मोंगा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए अहम है अगर हम सब इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय हमारे लिए कष्टदायी होगा। भारत की वीरांगनाओं के प्रतिरूप में विद्यालय की बहिनों ने अपने एक एक वाक्य से संबोधित किया। श्रीमती विमल वैष्णव और डॉ जेमिनी कंवर ने नागरिक कर्तव्य ओर स्व का बोध विषय पर प्रकाश डाला। महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं देश पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली माताओं को पारितोषिक से सम्मानित किया गया। अंत में जिला सह संयोजिका श्रीमती वीनू सोलंकी ने उपस्थित 370 मातृशक्ति को सप्तशक्ति जागरण की प्रतिज्ञा दिलाई ।कार्यक्रम का संचालन भी किया।1
- सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका बाली।पाली। जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की। गठित विशेष टीम प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें— परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका) कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका) रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका) गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली टीम के सहयोगी बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798 जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840 सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306 शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371 प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425 शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका) दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786 अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858 मोरध्वज, कांस्टेबल 1715 गोविन्द, कांस्टेबल 1850 श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449 नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832 आरोपियों की गिरफ्तारी टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।2
- सर्दी दिखा रही अपने तेवर। सर्दी के मौसम के चलते हुए राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिला कड़कड़ाती सर्दी का प्रकोप रूप। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके सर्दी के चलते घरों के बाहर खड़ी बाइक एवं कारों पर बर्फ की जमी परत, वही माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में पूरे ग्राउंड की घास के ऊपर बर्फ की चादर नजर आई। जमी बर्फ को देख कर पर्यटक हो रहे आनंदित, बर्फ की जमी परत के साथ सेल्फी लेते नजर आए पर्यटक, कड़ाके की सर्दी के चलते क्षेत्र में पूरे दिन भर लोग अलावे का सहारा लेते रहे। राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू को मिनी कश्मीर भी कहा जाने लगा है।2