पुलिस की चौकसी के बाबजूद भी चोर सीना तान कर दे रहे चुनौती, चोरों ने चोरी कर लाखों के सोने आभूषण, नगदी की साफ योगेन्द्र प्रताप सिंह दै0 परिवर्तन उदय समाचार पत्र जलेसर एटा जलेसर, 24 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा में तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर साँथा उर्फ अकराबाद में चोरों ने तीन घरों बनाया निशाना तभी रात्रि समय लगभग 1:30 बजे चोरी को दिया अंजाम। पहली चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर जब अन्दर जा कर देखा कि मुनेन्द्र पाल सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर से दरवाजे में लगे हत्थों को कपड़े से बाँध कर सभी को अन्दर बन्द कर दिया। और बराबर के कमरे में लगे दरवाजे को खोल कर दो सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी, पचास हजार रुपए की नगदी कीए चोरी और जल्द बाजी में अपने पहने हुए जूते भी छोड़ कर चले गए। दूसरी चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर घर की दुकान में रखी गल्ले में रखी कुछ नगदी और कुछ खाने पीने का सामान चोरी कर लिया। तीसरी चोरी में दिवाल के पास पड़ी मिट्टी पर से चढ़ कर छत से होते हुए घर में प्रवेश कर जब अन्दर जा कर देखा कि संजय प्रताप सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर का दरबाजा अन्दर से खोल कर अन्दर कमरे में रखी बक्से का कुंदा काट कर दो सोने की अंगूठी, एक लर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ किए चोरी और बक्से को लेजाकर दो सोने की अंगूठी, एक लर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ बक्से में से निकाल कर बक्सा और कपड़े को आलू के खेत डालकर भाग गए। जब सुबह लगभग 4 बजे दरवाजे खुले हुए देखे तो चीख पुकार मच गई। ग्रामवासियों ने चीख पुकार सुनकर ग्रामवासी एकत्रित हुए, तो परिवारीजन और ग्रामवासियों ने अन्दर जा कर तितर बितर देखा तो सब के सब हैरान रह गए। जब परिवारीजनों ने पुलिस को सूचित किया, सूचना मिले ही पुलिस मौक पर पहुंच गई।
पुलिस की चौकसी के बाबजूद भी चोर सीना तान कर दे रहे चुनौती, चोरों ने चोरी कर लाखों के सोने आभूषण, नगदी की साफ योगेन्द्र प्रताप सिंह दै0 परिवर्तन उदय समाचार पत्र जलेसर एटा जलेसर, 24 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा में तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर साँथा उर्फ अकराबाद में चोरों ने तीन घरों बनाया निशाना तभी रात्रि समय लगभग 1:30 बजे चोरी को दिया अंजाम। पहली चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर जब अन्दर जा कर देखा कि मुनेन्द्र पाल सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर से दरवाजे में लगे हत्थों को कपड़े से बाँध कर सभी को अन्दर
बन्द कर दिया। और बराबर के कमरे में लगे दरवाजे को खोल कर दो सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी, पचास हजार रुपए की नगदी कीए चोरी और जल्द बाजी में अपने पहने हुए जूते भी छोड़ कर चले गए। दूसरी चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर घर की दुकान में रखी गल्ले में रखी कुछ नगदी और कुछ खाने पीने का सामान चोरी कर लिया। तीसरी चोरी में दिवाल के पास पड़ी मिट्टी पर से चढ़ कर छत से होते हुए घर में प्रवेश कर जब अन्दर जा कर देखा कि संजय प्रताप सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर
का दरबाजा अन्दर से खोल कर अन्दर कमरे में रखी बक्से का कुंदा काट कर दो सोने की अंगूठी, एक लर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ किए चोरी और बक्से को लेजाकर दो सोने की अंगूठी, एक लर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ बक्से में से निकाल कर बक्सा और कपड़े को आलू के खेत डालकर भाग गए। जब सुबह लगभग 4 बजे दरवाजे खुले हुए देखे तो चीख पुकार मच गई। ग्रामवासियों ने चीख पुकार सुनकर ग्रामवासी एकत्रित हुए, तो परिवारीजन और ग्रामवासियों ने अन्दर जा कर तितर बितर देखा तो सब के सब हैरान रह गए। जब परिवारीजनों ने पुलिस को सूचित किया, सूचना मिले ही पुलिस मौक पर पहुंच गई।
- पुलिस की चौकसी के बाबजूद भी चोर सीना तान कर दे रहे चुनौती, चोरों ने चोरी कर लाखों के सोने आभूषण, नगदी की साफ योगेन्द्र प्रताप सिंह दै0 परिवर्तन उदय समाचार पत्र जलेसर एटा जलेसर, 24 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा में तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर साँथा उर्फ अकराबाद में चोरों ने तीन घरों बनाया निशाना तभी रात्रि समय लगभग 1:30 बजे चोरी को दिया अंजाम। पहली चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर जब अन्दर जा कर देखा कि मुनेन्द्र पाल सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर से दरवाजे में लगे हत्थों को कपड़े से बाँध कर सभी को अन्दर बन्द कर दिया। और बराबर के कमरे में लगे दरवाजे को खोल कर दो सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी, पचास हजार रुपए की नगदी कीए चोरी और जल्द बाजी में अपने पहने हुए जूते भी छोड़ कर चले गए। दूसरी चोरी में पीछे से दिवाल पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर घर की दुकान में रखी गल्ले में रखी कुछ नगदी और कुछ खाने पीने का सामान चोरी कर लिया। तीसरी चोरी में दिवाल के पास पड़ी मिट्टी पर से चढ़ कर छत से होते हुए घर में प्रवेश कर जब अन्दर जा कर देखा कि संजय प्रताप सिंह व परिवारीजन गहरी नींद में कमरे में सोए हुए हैं, तो चोरों ने बाहर का दरबाजा अन्दर से खोल कर अन्दर कमरे में रखी बक्से का कुंदा काट कर दो सोने की अंगूठी, एक लर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ किए चोरी और बक्से को लेजाकर दो सोने की अंगूठी, एक लर, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुआ बक्से में से निकाल कर बक्सा और कपड़े को आलू के खेत डालकर भाग गए। जब सुबह लगभग 4 बजे दरवाजे खुले हुए देखे तो चीख पुकार मच गई। ग्रामवासियों ने चीख पुकार सुनकर ग्रामवासी एकत्रित हुए, तो परिवारीजन और ग्रामवासियों ने अन्दर जा कर तितर बितर देखा तो सब के सब हैरान रह गए। जब परिवारीजनों ने पुलिस को सूचित किया, सूचना मिले ही पुलिस मौक पर पहुंच गई।3
- बिजली विभाग के बाबू बेलगाम, डीएम के निर्देशों की अनदेखी फरियादी किसान हुए परेशान एटा/जलेसर-अमर स्तम्भ प्रतिनिधि जनपद में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जलेसर स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में तैनात एसडीओ कार्यालय के बाबू नीरज कुमार की लापरवाही से किसान फरियादी घंटों परेशान होते रहे.. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान दो तीन दिनों से सुबह 10:00 बजे से ही बिल संशोधन के लिए कार्यालय पहुंच गए थे, जबकि विभागीय नियमों के अनुसार कार्यालय का समय भी सुबह 10:00 बजे निर्धारित है। इसके बावजूद संबंधित बाबू 11:20 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे कार्यालय के बाहर किसानों की लंबी लाइन लगी रही, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। किसानों का आरोप है कि बाबू नीरज कुमार ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि “फरवरी में बिल संशोधन होंगे जबकि मौके पर कोई ठोस समाधान नहीं दिया गया। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गौरतलब है कि हाल ही में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रेम रंजन सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर इन निर्देशों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग के बाबू पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और आम जनता को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर किया जा रहा है। पीड़ित किसानों ने संबंधित बाबू को हटाने की मांग भी की है। अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं, या फिर ऐसे ही लापरवाह बाबू कार्यालयों में जमे रहेंगे। पीड़ित गौरव प्रताप सिंह से खास बातचीत1
- हाथरस के इंडस्ट्रियल एरिया से अपहृत युवक को पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें सक्रिय हुईं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, जनपद आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले आरोपियों ने हाथरस के युवक का अपहरण किया था। घटना थाना हाथरस गेट क्षेत्र की इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के पास स्थित फैक्ट्री के बाहर से अंजाम दी गई। युवक की सुरक्षित बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी एसपी हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने प्रेस को दी। त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ी वारदात टल गई और कानून-व्यवस्था पर पुलिस की पकड़ एक बार फिर साबित हुई।1
- इलाहाबाद प्रयागराज कुंभ का मेला लगने जा रहा है1
- फ़िरोज़ाबाद। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित उत्पीड़न को लेकर बुधवार को फ़िरोज़ाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। शहर के जैन मंदिर तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी करते हुए हिंदू समुदाय की सुरक्षा की मांग उठाई।1
- बांग्लादेश पर प्रतिबंध की मांग ज्ञापन के द्वारा की।1
- फर्जी मुकदमे में न्याय मांगने पहुंचे युवक से पुलिस ने की अभद्रता1
- आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। 23 दिसंबर 2025 को करीब दोपहर 3 बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 76.300 पर चलती यात्री बस के टायर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगते ही चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जिनमें 12 बच्चे शामिल थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई1