Shuru
Apke Nagar Ki App…
सारंगपुर संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित नगर में निकाली गई वाहन रैली
Sumit San
सारंगपुर संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित नगर में निकाली गई वाहन रैली
More news from Rajgarh and nearby areas
- सारंगपुर संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित नगर में निकाली गई वाहन रैली1
- शहरवासियों को दिलाई गई यातायात नियमों के पालन की शपथ शाजापुर। जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को नीचे लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अब जन-भागीदारी के साथ एक नई कवायद शुरू की है। पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत की मंशा है कि यातायात नियम केवल कानून का डर न रहें, बल्कि वे आमजन की आदत का हिस्सा बन जाए। इसी उद्देश्य को अमलीजामा पहनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान में शहर की युवा शक्ति ने पुलिस के साथ कदमताल किया। रैली में लगभग 250 स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों सहित यातायात पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और संबंधित थानों का बल शामिल हुआ। रैली शहर के मुख्य मार्गों और व्यस्त चौराहों से होकर गुजरी। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर और पोस्टर थामे विद्यार्थियों ने जब सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा के नारे लगाए, तो राहगीर भी रुककर सुनने को मजबूर हो गए। सुरक्षा उपकरण मजबूरी नहीं, जरूरी हैं रैली के दौरान विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें समझाइश दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से संवाद किया और अपील करते हुए कहा, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी गियर का उपयोग पुलिस के चालान से बचने के लिए न करें, बल्कि इसे अपनी जान की सुरक्षा के लिए अनिवार्य बनाएं। थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार को भारी पड़ सकती है। रैली में मुख्य रूप से इन नियमों पर जोर दिया गया दुपहिया वाहन पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट की अनिवार्यता, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी की अपील करने के साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया। रैली समापन पर विद्यार्थियों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों ने एक साथ हाथ आगे बढ़ाकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे और समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।1
- स्वतंत्र पत्रकार एस एन सैन*शाजापुर राजेश्वरी की नगरी मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा मंगलनाथ मंदिर पर आज 19.1.2026 से प्रारंभ आज तृतीय दिन* शिव महापुराण और रामायण अखंड पारायण दो व्यास पीठ से एक व्यास पीठ से रामायण तो दूसरे व्यास पीठ से श्रीमद् शिव महापुराण कथा रामायण अखंड चल रही मुख्य रूप से आप शहर ओर गांव के भक्त आ कर सहयोग कर रहे ओर आकर अखंड रामायण और शिव कथा एक साथ अधिक से अधिक सनातन धर्म प्रेमी भक्त सुने और महाआरती का कथा पासंग को समझ कर लाभ ले आप सभी की उपस्थिति में सहयोग कर सफल कार्यक्रम बनाए रखे आप सनातन धर्म भक्तों का सहयोग विशेष मिल रहा शिव महा पुराण एक प्रमुख और सुप्रसिद्ध पुराण है, जिसमें परमात्मा परब्रह्म परमेश्वर के'शिव'(कल्याणकारी) स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, कथा एवं विस्तार है। इसमें शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है शिव महा पुराण में 24,000 श्लोक हैं और इसके 6 खंड हैं:*विद्येश्वर संहिता रुद्र संहिता कोटिरुद्र संहिता कैलास संहिता*वायु संहिता* इस पुराण में शिव के जीवन चरित्र, उनकी महिमा, अवतार, ज्योतिर्लिंग, और शिव-भक्ति का विस्तृत वर्णन है। शिव महा पुराण की कथा श्रवण से पाप मुक्त होता है और मनुष्य को अनेकता में एकता का संदेश मिलता है यही व्यास पीठ से श्रीमद् शिव महापुराण कथा बताती हे आगे की कथा में आप आ कर सफल बनाए1
- Post by User29084
- जिस नेता के नाम से सत्ता काँपती थी, आज वही नेता खामोश क्यों है? #बसपा #bsp #mayawati1
- Cosmetic and Parlour Items Business1
- Post by Rezwan Khan1
- नगर पालिका सीएमओ ऑफिस 1:00 तक रहा बंद1