Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेगूसराय के बरौनी कारखाना में आया 15 करोड़ का भैंसा ,,,,,
News Bihar
बेगूसराय के बरौनी कारखाना में आया 15 करोड़ का भैंसा ,,,,,
More news from Begusarai and nearby areas
- बेगूसराय के बरौनी कारखाना में आया 15 करोड़ का भैंसा ,,,,,1
- Post by Bhola Pradhan1
- Post by Nilesh Rajak1
- Post by Manisha Kumari1
- Post by Kundan kashyap1
- Post by किरण देव यादव1
- बेगूसराय समेत कई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, रोसड़ा कोर्ट में भी अलर्ट!1
- 28/01/2026 खगड़िया /सहरसा बिहार *संविधान के अनुच्छेद 171 (3) ए तथा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के प्रावधान के आलोक में पंच सरपंच पूर्व से ही स्थानीय निकाय का हैं मतदाता - केंद्र सरकार* *केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्गत पत्र के आलोक में पंच सरपंच पूर्व से ही एमएलसी चुनाव का है वैध वोटर, तो फिर विगत पांच सत्रों से मतदाता अधिकार से वंचित क्यों ? जवाब दें बिहार सरकार एवं चुनाव आयोग - किरण देव यादव* *पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर जल्द बनाये चुनाव आयोग व बिहार सरकार - पंच सरपंच संघ* खगड़िया। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग ने सरपंच संघ द्वारा दर्जनों बार बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को प्रेषित मांग पत्र के आलोक में जवाबी निर्गत पत्र में कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 171 3 ए तथा जनप्रतिनिधि अधिनियम 1950 के प्रावधान के अनुसार ग्राम पंचायतें स्थानीय निकाय का पूर्व से ही मतदाता के रूप में वैद्य हैं। पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव में मतदान करने का सार्वभौमिक संवैधानिक अधिकार निहित है ही। अतः अलग से पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने हेतु संविधान संशोधन करने की आवश्यकता नहीं है, चुंकि पूर्व से ही संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। श्री यादव ने केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग को उक्त पत्र निर्गत करने हेतु साधुवाद धन्यवाद आभार व्यक्त किया है तथा हर्ष व्यक्त करते हुए सभी पंच सरपंच को बधाई दिया कहा कि जल्द ही पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनने हेतु मार्ग प्रशस्त होगा। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के जिला संयोजक किरण देव यादव ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि संवैधानिक अधिकार के बावजूद बिहार सरकार, चुनाव आयोग एवं प्रशासन द्वारा पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने - मतदाता अधिकार से विगत 20 वर्षों से वंचित क्यों रखा गया ? कहीं ऐसा तो नहीं कि यदि पंच सरपंच वोटर बन जाएंगे, तो स्थानीय जन प्रतिनिधि ही एमएलसी चुनाव के 24 सीट पर कब्जा कर बैठेंगे। श्री यादव ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत बिहार सरकार एमएलसी चुनाव का वोटर पंच सरपंच को नहीं बना रही है जो गांधी जी के सपनों पर कुठाराघात किया जा रहा है एवं पंच सरपंच के साथ अनदेखी उपेक्षा सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है। श्री यादव ने पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश से पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, केंद्र सरकार के निर्गत पत्र के निर्देशालोक में गाइडलाइन व संविधान को धरातल पर उतारने एवं जिला पार्षद मुखिया प्रमुख समिति वार्ड सदस्य के तरह पंच सरपंच को भी मताधिकार जल्द देने की मांग किया है। पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला एवं मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय के अथक भागीरथी प्रयास एवं सुबे बिहार के पंच सरपंच का एकता एकजूटता एवं संघर्ष की सराहना किया। बैठक में रूपम कुमारी, विनोद यादव, भूपेंद्र यादव, रविंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मनोज कुमार, अर्जुन महतों, दिलीप केसरी, रंजू कुमारी, अनुराधा देवी आदि ने भाग लिया।1