26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से शुभकामनाएँ | Deva Barabanki 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर, देवा शरीफ (बाराबंकी) की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। देश की आज़ादी के साथ-साथ स्वस्थ भारत का संकल्प लेते हुए शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय, सटीक एवं किफायती जांच सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। 🔬 उपलब्ध प्रमुख जांच सेवाएँ: • पैथोलॉजी एवं हीमेटोलॉजी जांच • शुगर व बायोकेमिस्ट्री जांच • सीरोलॉजी एवं इंफेक्शन जांच • हार्मोन एवं विटामिन जांच • यूरिन, स्टूल, स्पुटम, प्रेगनेंसी टेस्ट • ईसीजी एवं एक्स-रे सुविधा 🏠 विशेष सुविधा: • घर से सैंपल कलेक्शन • अनुभवी स्टाफ • आधुनिक मशीनें • समय पर सटीक रिपोर्ट 📍 पता: सिंह मार्केट, छपरा स्कूल के सामने, देवा शरीफ, जनपद बाराबंकी स्वस्थ नागरिक – सशक्त राष्ट्र इसी संदेश के साथ इस गणतंत्र दिवस पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएँ। 👉 शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर – आपके विश्वास का नाम
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से शुभकामनाएँ | Deva Barabanki 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर, देवा शरीफ (बाराबंकी) की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। देश की आज़ादी के साथ-साथ स्वस्थ भारत का संकल्प लेते हुए शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय, सटीक एवं किफायती जांच सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। 🔬 उपलब्ध प्रमुख जांच सेवाएँ: • पैथोलॉजी एवं हीमेटोलॉजी जांच • शुगर व बायोकेमिस्ट्री जांच • सीरोलॉजी एवं इंफेक्शन जांच • हार्मोन एवं विटामिन जांच • यूरिन, स्टूल, स्पुटम, प्रेगनेंसी टेस्ट • ईसीजी एवं एक्स-रे सुविधा 🏠 विशेष सुविधा: • घर से सैंपल कलेक्शन • अनुभवी स्टाफ • आधुनिक मशीनें • समय पर सटीक रिपोर्ट 📍 पता: सिंह मार्केट, छपरा स्कूल के सामने, देवा शरीफ, जनपद बाराबंकी स्वस्थ नागरिक – सशक्त राष्ट्र इसी संदेश के साथ इस गणतंत्र दिवस पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएँ। 👉 शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर – आपके विश्वास का नाम
- Post by Vikas1
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर, देवा शरीफ (बाराबंकी) की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। देश की आज़ादी के साथ-साथ स्वस्थ भारत का संकल्प लेते हुए शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय, सटीक एवं किफायती जांच सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। 🔬 उपलब्ध प्रमुख जांच सेवाएँ: • पैथोलॉजी एवं हीमेटोलॉजी जांच • शुगर व बायोकेमिस्ट्री जांच • सीरोलॉजी एवं इंफेक्शन जांच • हार्मोन एवं विटामिन जांच • यूरिन, स्टूल, स्पुटम, प्रेगनेंसी टेस्ट • ईसीजी एवं एक्स-रे सुविधा 🏠 विशेष सुविधा: • घर से सैंपल कलेक्शन • अनुभवी स्टाफ • आधुनिक मशीनें • समय पर सटीक रिपोर्ट 📍 पता: सिंह मार्केट, छपरा स्कूल के सामने, देवा शरीफ, जनपद बाराबंकी स्वस्थ नागरिक – सशक्त राष्ट्र इसी संदेश के साथ इस गणतंत्र दिवस पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएँ। 👉 शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर – आपके विश्वास का नाम1
- गीत ******* हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो भाव सुमन अर्पित करती हूं, कंठ में आन बिराजो। प्रखर करो बुद्धि अब मेरी, दो शब्दों का वरदान। ऐसे गीत रचूं मैं मैया, जिससे हो जग का कल्याण। आई द्वार तुम्हारे मैया, मेरी मन बुद्धि को आज संवारो भाव सुमन अर्पित......... लाचारी पीड़ाओं को , गीतों में अपने गांऊ। उजड़े और बिछुड़े लोगों , का स्वर मैं बन पाऊं। सद्बुद्धि ऐसी दो मुझको, संकट से मुझे उबारो। भाव सुमन अर्पित....... मन वीणा के तार तार में, मैयाभर दो झनकार। सप्त सुरों की हो दाता, मेरी मैया कर दो बेड़ा पार। अंधकार अज्ञान मिटा कर , अब,जीवन मेरा सजा दो। भाव सुमन अर्पित........ हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो। स्वरचित, सोनी शुक्ला, क्रांति1
- प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, इंजन में खराबी के बाद तालाब में गिरा, दोनों पायलट बचाए गए प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद तालाब में गिर गया। इससे बड़ा हादसा टल गया है। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। इंजन में तकनीकी खराबी के बाद विमान तालाब में गिर गया। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा है। हादसा जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के सीएमपी कॉलेज के पास हुआ है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना की टीम भी हेलीकाफ्टर राहत-बचाव के लिए पहुंची है। विमान को अब तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। संयोग से तालाब में जलकुंभी होने से विमान डूबा नहीं और दोनों पायलटों को आसानी से बचा लिया गया। बताया जाता है कि वायुसेना का ट्रेनी विमान बमरौली एयरबेस से उड़ा था। विमान पर दो पायलट सवार थे। कहा जा रहा है कि अचानक इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलटों ने विमान का पैराशूट खोल दिया। एक धमाके के साथ पैराशुट खुला तो विमान को रिहाइशी इलाके से दूर केपी कॉलेज के पीछे तालाब की तरफ मोड़ दिया गया। इसके बाद जलकुंभी से भरे तालाब में विमान गिर गया। पैराशूट खुलने की आवाज सुनने और विमान को गिरता देख स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब के पास जुट गई। तालाब में जलकुंभी होने के कारण विमान डूब नहीं पाया और पायलट भी कुछ देर में ही बचा लिए गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों पायलटों को विमान से बाहर निकाला और हल्की चोट लगने के कारण एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना का दल भी हेलीकाप्टर से पहुंच गया। वायुसेना के विमान ने पहले ट्रेनी विमान के ऊपर से चारों तरफ चक्कर लगाया। इसके बाद तालाब के बगल में ही हेलीकॉप्टर को लैंड करा लिया। अब विमान को तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। चारों तरफ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम उमड़ा पड़ा है। उन्हें संभालने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई है। बड़ा हादसा टला विमान के रिहाइशी इलाके से दूर तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टल गया है। दोनों पायलट तो सुरक्षित है, जमीन पर भी कियी पायलटों ने हाथ हिलाकर मांगी मदद विमान के तालाब में गिरते ही अंदर बैठे दोनों पायलटो ने बाहर हाथ हिलाकर लोगों से मदद मांगी। केपी कॉलेज के पास बस अड्डे की तरफ से तीन लोग और रेलवे लाइन की ओर से भी तीन लोग तालाब के पास पहुंचे। केपी कॉलेज की तरफ से जाने वाले लोग तालाब की गहराई के कारण विमान तक नहीं पहुंच सके। रेलवे लाइन की तरफ से आए लोगों ने पायलटों को बाहर निकाला और हल्की चोट के कारण अस्पताल भेजा। पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट संगम और फाफामऊ के लिए उड़ान भरा था। वापस लौटते समय तकनीकी गड़बड़ी के बाद पायलटों ने इसकी सेफ लैंडिंग तालाब में कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंची हैं। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं, पीआरओ और प्रवक्ता (रक्षा),प्रयागराज क्षेत्र विंग कमांडर देबार्थो धर ने बताया कि यह घटना भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक दो-सीटर माइक्रोलाइट प्रशिक्षण विमान के साथ हुई है। विमान ने बमरौली स्थित वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान को दोपहर 12.07 बजे घटनास्थल पर आपातकालीन पैराशूट लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि विमान में सवार भारतीय वायु सेना के दोनों अधिकारी सुरक्षित रूप से बचा लिए गए हैं और वे पूरी तरह ठीक हैं।4
- ब्रेकिंग चौक थाना अंतर्गत पुरानी पुलिस चौकी के सामने बिल्डिग निर्माण के दौरान जमकर हंगामा दो बिल्डर आपस में भिड़े जमकर हुई गाली गलौज2
- देवघर: अक्सर लापरवाही हादसों का कारण बन जाती है. ऐसी ही एक लापरवाही झारखंड के देवघर में हुई, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. लापरवाही यह थी कि रेलवे फाटक खुला रह गया था और तभी वहां से एक ट्रक गुजरा और उसी वक्त एक ट्रेन भी आ गई. इससे ट्रेन उस ट्रक से टकरा गई. गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.1
- दौलतपुर में भव्य जिला स्तरीय किसान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न राज्य मंत्री सुरेश राही ने किसानों को दिया आधुनिक खेती का मंत्र संवाददाता बालेंद्र कुमार। सूरतगंज (बाराबंकी)। विकासखंड सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में गुरुवार को जिला स्तरीय किसान जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश राही रहे, जिनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ कृषि क्षेत्र में नई योजनाएं और तकनीकें लागू कर रही है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। राज्य मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाएं। जैविक एवं प्राकृतिक खेती, उन्नत बीजों का प्रयोग, संतुलित खाद एवं पोषण प्रबंधन से खेती को अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी लेकर किसान अपनी उत्पादन क्षमता और आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और खाद, बीज, सिंचाई, लागत व उत्पादन से संबंधित समस्याओं को सामने रखा। कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाधान सुझाए गए, जिससे किसानों में उत्साह देखा गया। किसान गोष्ठी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला महामंत्री दीपक सिंह सरल ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि से जुड़ी सही जानकारी और जागरूकता ही किसानों को आत्मनिर्भर बना सकती है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर लेने और जागरूक रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, सूरतगंज मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र के किसानों में नई ऊर्जा और जागरूकता देखने को मिली।1
- गीत ******* हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो भाव सुमन अर्पित करती हूं, कंठ में आन बिराजो। प्रखर करो बुद्धि अब मेरी, दो शब्दों का वरदान। ऐसे गीत रचूं मैं मैया, जिससे हो जग का कल्याण। आई द्वार तुम्हारे मैया, मेरी मन बुद्धि को आज संवारो भाव सुमन अर्पित......... लाचारी पीड़ाओं को , गीतों में अपने गांऊ। उजड़े और बिछुड़े लोगों , का स्वर मैं बन पाऊं। सद्बुद्धि ऐसी दो मुझको, संकट से मुझे उबारो। भाव सुमन अर्पित....... मन वीणा के तार तार में, मैयाभर दो झनकार। सप्त सुरों की हो दाता, मेरी मैया कर दो बेड़ा पार। अंधकार अज्ञान मिटा कर , अब,जीवन मेरा सजा दो। भाव सुमन अर्पित........ हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो। स्वरचित, सोनी शुक्ला, क्रांति1