Shuru
Apke Nagar Ki App…
Manish Kumar Rawat Rawat
More news from Rewa and nearby areas
- 💥 बड़ी खबर💥 देवास (मध्य प्रदेश) में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ है, जहाँ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली।1
- रघुनाथगंज पथराहा धान खरीदी केंद्र में हो रहा है व्यापक भ्रष्टाचार कांटा में लिया जा रहा है ज्यादा साथ में किसान अपनी एंट्री करने जाते हैं तो प्रति किस से ₹200 की मां की जाती है खून पसीना की कमाई किस की लूट रहे हैं सभी को अंदर और वहां का कर्मचारी राघवेंद्र साहू3
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1
- शिक्षा विभाग द्वारा केवल इतनी ही कार्यवाही की गई और अगर सीसीटीवी फुटेज क्लास रूम के अंदर का है या जो भी जानकारी पोलीस विभाग एवं शिक्षा विभाग को संचालक राजपाल सिंह जी द्वारा दिया गया उसे सार्वजनिक मीडिया के सामने प्रस्तुत करें एवं जो आरोप उनके द्वारा माता पिता के ऊपर लगाए गए हैं उसका भी साक्ष्य प्रस्तुत करें। क्योंकि इन आरोपों से मानसिक एवं सामाजिक रूप से सभी माता पिता की भावनाओं को आहत करने वाले हैं4
- Post by Bablu Namdev1
- गुना में चल रहा है लीडर महाराष्ट्र1
- सिहावल में नल-जल योजना पूरी तरह फेल, प्रशासन मौन #जलजीवनमिशन_फेल #सिहावल_प्यासा #हरघर_सवाल #जवाबदेही_कहां #सीधी_जिला1
- गंगेव धान खरीदी केंद्र पर वायरल वीडियो का सच आया सामने, किसानों ने खुद किया खुलासा – नियम अनुसार हो रही तौल रीवा | गंगेव गंगेव सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक वीडियो वायरल किए जा रहे थे, जिनमें तौल को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया। अब इन वायरल दावों की जमीनी सच्चाई सामने आ चुकी है, जहां किसानों ने स्वयं कैमरे के सामने आकर स्पष्ट रूप से कहा कि धान की तौल पूरी तरह नियम और मापदंड के अनुसार की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्टर द्वारा मौके पर पहुंचकर स्वयं जांच और कवरेज की गई, जिसमें 6 बोरियों का कांटा (तौल) सार्वजनिक रूप से कराया गया। जांच के दौरान पाया गया कि प्रत्येक बोरी का वजन 40 किलो 600 ग्राम रहा, जो कि सरकारी नियमावली के अनुसार निर्धारित मानक वजन है। किसानों ने कहा – सही काम को बदनाम किया जा रहा मौके पर मौजूद किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि समिति द्वारा किसी प्रकार की तौल में गड़बड़ी नहीं की जा रही है, बल्कि कुछ लोग जानबूझकर कर्मचारियों को परेशान करने और संस्था की छवि खराब करने के उद्देश्य से वीडियो वायरल कर रहे हैं। किसानों ने यह भी बताया कि: तौल पारदर्शी तरीके से हो रही है कांटा सभी के सामने लगाया जाता है किसी किसान से अतिरिक्त अनाज नहीं लिया जा रहा समिति प्रबंधन की सराहना गंगेव सेवा सहकारी समिति द्वारा धान खरीदी का कार्य पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। समिति प्रबंधन और कर्मचारियों की निगरानी में खरीदी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही। समिति के कर्मचारियों ने बताया कि वे शासन द्वारा तय नियमों का पूरी निष्ठा से पालन कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की जांच के लिए हमेशा तैयार हैं। भ्रामक प्रचार से बचने की अपील इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल वीडियो तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए थे। समिति प्रबंधन ने किसानों और आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट वीडियो या अफवाह पर विश्वास न करें और यदि कोई शंका हो तो सीधे समिति या प्रशासन से संपर्क करें। निष्कर्ष ✔️ गंगेव धान खरीदी केंद्र पर तौल पूरी तरह नियम अनुसार ✔️ 40 किलो 600 ग्राम का मानक वजन पाया गया सही ✔️ किसानों ने खुद समिति के कार्य की पुष्टि की ✔️ भ्रामक वीडियो से कर्मचारियों को किया जा रहा था परेशान गंगेव सेवा सहकारी समिति का कार्य प्रशंसनीय है और यह केंद्र ईमानदार व पारदर्शी धान खरीदी का उदाहरण बनकर सामने आया है।1