Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shivnarayan Maskole
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- *विश्व हिंदी भाषा दिवस पर साहित्यकार डॉ. चौरे का किया शिवसेना ने सम्मान* खंडवा। आज विश्व हिंदी दिवस पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं सिंधी, हिंदी साहित्यकार निर्मल कुमार मंगवानी ने सुरभि साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य एवं विश्व साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे (93 वर्षीय) के हरिगंज स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उनका शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला से सम्मान कर बधाई देकर विश्व में हिंदी भाषा को प्रथम स्थान प्राप्त होने की कायम करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. चौरे ने समस्त शिव सैनिकों एवं विश्व में निवासरत भारतीयों को हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कर राष्ट्रीय की बिंदी बनाने का आह्वान किया।1
- मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पचमढ़ी को एक प्रमुख रॉक क्लाइम्बिंग एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पचमढ़ी जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 का शुभारंभ दिनांक 9 जनवरी 2026 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल गगजबिये, सीईओ, पचमढ़ी कैंटोनमेंट बोर्ड आज शनिवार को 3:00 बजे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री प्रकाश केलेस्कर, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, श्री अवनीश यादव, परियोजना सहायक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, श्री आदित्य धूत, फाउंडर – द जिप्सी एडवेंचर, श्री मुकेश शर्मा, एमपी क्लाइम्बिंग एसोसिएशन तथा श्री सहज भाटिया, मस्टैच एस्केप्स उपस्थित रहे। यह आयोजन अपने दूसरे संस्करण में आयोजित किया जा रहा है, जिसे मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की सूचीबद्ध संस्थाएँ द जिप्सी एडवेंचर्स और मस्टैच एस्केप्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भारतीय पर्वतारोहण महासंघ (IMF) तथा मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न की जा रही है। पचमढ़ी जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 सेंट्रल इंडिया का अपनी तरह का पहला नेचुरल रॉक क्लाइम्बिंग इवेंट है, जिसमें प्राकृतिक चट्टानों पर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस इवेंट में देशभर से 45 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई सहित मध्य प्रदेश के रायसेन, भोपाल और पचमढ़ी के क्लाइम्बर्स शामिल हैं। साथ ही, यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आकर्षण का केंद्र बना है, जहाँ रूस से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए कुल ₹1,00,000 की कैश प्राइज़ मनी के साथ-साथ आकर्षक उपहार भी रखे गए हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में रेड बुल, डेकाथलॉन, ASC360, बाज़ारविला, डेला एडवेंचर्स और कामधज जंगल कैंप जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स स्पॉन्सर एवं पार्टनर के रूप में द जिप्सी एडवेंचर्स के साथ सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि “पचमढ़ी क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 न केवल मध्य प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि पचमढ़ी और प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर टूरिज़्म मैप पर एक सशक्त पहचान भी दिला रहा है। मैं सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं को शुभकामनाएँ देता हूँ।”1
- असीरगढ़-नेपानगर सड़क पर बाघ दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट, पूरी खबर sky इंडिया टीवी पर। sky इंडिया टीवी MP/CG के लिए नेपानगर से संदीप डाहाट की रिपोर्ट, खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 70494732061
- *इंदिरा कॉलोनी मुख्य मार्ग का कचरे का ढेर को समाप्त कर स्वच्छता संदेश दिया* नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए दशकों पुराने कचरे के ढेर को पूर्णतः हटाकर क्षेत्र को कचरा मुक्त किया। यह अभियान नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर रायसिंह मेवाड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते की निगरानी में संपन्न हुआ। वार्ड दरोगा जितेंद्र सिंगन के नेतृत्व में नगर पालिका की सहयोगी संस्था यूनिक वेस्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, उज्जैन ने सफाई मित्रों के सहयोग से वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा कॉलोनी तथा शहर से लगे ग्राम बमुलिया भाटी, चनखल आदि ग्रामों के मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमा कचरे के ढेर को जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से हटाया। अभियान के दौरान वार्ड पार्षद श्री तेजसिंह राठौर ने डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों से संवाद कर अपील की घर से निकलने वाले कचरे को गीला एवं सूखा अलग-अलग रखकर कचरा वाहन में ही डालें तथा इस स्थान को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि राजकुमार अकेला एवं विनय सिंह उपस्थित रहे। सफाई उपरांत क्षेत्रवासियों एवं वार्ड निवासियों में विशेष उत्साह देखा। जहां पूर्व में कचरे का अंबार था, वहां स्वच्छता स्लोगन लिखे गए, “स्वच्छ आष्टा – स्वस्थ आष्टा” का संदेश दिया । गांधीजी के चश्मे का प्रतीक चिन्ह बनाकर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो प्रदर्शित किया। कचरा फैलाने पर ₹500 जुर्माने के प्रावधान की जानकारी भी अंकित की गई। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के नागरिकों, युवाओं एवं मातृशक्ति ने सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। नगर पालिका द्वारा की गई इस पहल को क्षेत्र में स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।1
- आष्टा नगर पालिका में समय पर नहीं बैठते अधिकारी कर्मचारी और परेशानी उठाते हैं नागरिक डेढ़ महीने से नगर पालिका के अकाउंटेंट छुट्टी पर बताया कि नगर पालिका में कोई देखने वाला सुनने वाला नहीं है आखिर शिकायत किसको करें सीएमओ साहब समय पर रोजाना चेंबर में नहीं बैठते हैं आज भी मिलने आया था लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी अकाउंटेंट भी छुट्टी पर है ऐसे कैसे नगर पालिका चलेगी हमें भी जनता को जवाब देना है शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आष्टा। सीहोर जिले की सबसे बड़ी आष्टा नगर पालिका की हालत किसी से छुपी नहीं है ताजा मामला नगर पालिका कार्यालय में बैठने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का है किसी भी अधिकारी कर्मचारी का कोई समय नहीं है। शुक्रवार को 3 बजे तक अधिकांश अधिकारियों, कर्मचारियों के चेंबर सुने थे कुर्सियां खाली थी पूछो तो बस यही बताते हैं कि पता नहीं सर फील्ड में होगे। बता दे की आष्टा नगर पालिका में कुल 18 वार्ड है और 18 वार्डों के नागरिक अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जब नगर पालिका परिषद आष्टा के कार्यालय पहुंचते हैं तो सीढ़ियां चढ़ चढ़कर थक जाते हैं ऊपर पहुंचने पर चेंबर में कई चैंबरों में ताले लगे हैं तो किसी में दरवाजा तो खुले हैं लेकिन कुर्सियों पर कोई नहीं बैठा। यहां तक की आष्टा नगर पालिका परिषद का महत्वपूर्ण पद अकाउंटेंट खाली है अकाउंटेंट लगभग डेढ़ महीने से मेडिकल अवकाश पर है जब पूछे तो कहते हैं कि जल्द ही आ जाएंगे लेकिन डेढ़ महीने हो गए हैं यहां पर अकाउंटेंट अपने कक्ष में नहीं बैठ रहे हैं। इधर रोजाना के काम भी प्रभावित हो रहे है यह जरूर है कि ठेकेदारों और बड़े कामों का भुगतान हो रहा है सीहोर नगर पालिका के अकाउंटेंट को आष्टा नगर पालिका का चार्ज दिया गया है वह हफ्ते में एक बार यहां आते हैं पर कब साइन करके चले जाते हैं या किसी को नहीं मालूम। सीएमओ हफ्ते में 3 दिन यही तक ठीक नहीं नगर पालिका के सीएमओ खुद हफ्ते में तीन दिन कार्यालय में बैठते हैं बाकी लोग परेशान होते हैं कुल मिलाकर नगर पालिका कार्यालय में जब अधिकारी ठीक से नहीं बैठेंगे तो कर्मचारी कहां पीछे रहते हैं अधिकांश चेंबर में कर्मचारी भी फील्ड का कहकर बहाना बनाते हैं और चैंबर से नदारत रहते हैं मतलब कोई भी देखने वाला नहीं। वार्ड के काम हो रहे प्रभावित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेख रईस ने सोमवार से आ जाएंगे अकाउंटेंट इस संबंध में जब सीएमओ विनोद प्रजापति से जानकारी चाहि तो उन्होंने कहा कि मैं अभी फील्ड में हूं जहां तक अकाउंटेंट का सवाल है तो वह मेडिकल छुट्टी पर थे संभवत सोमवार से ज्वाइन करेंगे इधर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है फिर भी सोमवार से अकाउंटेंट आ जाएंगे।1
- आमला -नगर में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैतूल यातायात पुलिस एवं नगर चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को सरल एवं सुलभ भाषा में यातायात नियमों की जानकारी दी।और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के महत्व को समझाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान भी सुरक्षित रहती है। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यातायात नियमों का पालन करने का पालन करने के उद्देश्य से आम नागरिकों कों शपथ देकर संकल्प दिलाया।2
- *विश्व हिंदी भाषा दिवस पर साहित्यकार डॉ. चौरे का किया शिवसेना ने सम्मान* खंडवा। आज विश्व हिंदी दिवस पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं सिंधी, हिंदी साहित्यकार निर्मल कुमार मंगवानी ने सुरभि साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य एवं विश्व साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे (93 वर्षीय) के हरिगंज स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उनका शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला से सम्मान कर बधाई देकर विश्व में हिंदी भाषा को प्रथम स्थान प्राप्त होने की कायम करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. चौरे ने समस्त शिव सैनिकों एवं विश्व में निवासरत भारतीयों को हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कर राष्ट्रीय की बिंदी बनाने का आह्वान किया।1
- पिपरिया के शहीद भगत सिंह शासकीय पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस सेवा सप्ताह और विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया1
- नेपानगर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है जिसमें फरियादी बेटा ही आरोपी निकला। दरअसल नेपानगर के ग्राम बाकड़ी में 6 दिसंबर 25 को 58 साल के एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था।1