*इंटरनेशल इनरव्हील डे एवं स्थापना के 102 वर्ष का मनाया जश्न - इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन* ...✍ *आज़ाद शेरवानी* कोटा 10 जनवरी 2026, इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ द्वारा गवर्नमेंट आयुर्वेदिक योगा एवं नेचुरोपैथी कॉलेज, कोटा में इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर संस्था की स्थापना के 102 गौरवशाली वर्षों का भव्य, गरिमामय एवं प्रेरणादायी समारोह आयोजित किया गया यह आयोजन न केवल बौद्धिक चेतना का उत्सव बना, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, तार्किक सोच और प्रभावी अभिव्यक्ति के विकास का सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ समारोह के अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थियों हेतु वाद–विवाद प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर अत्यंत सारगर्भित, तर्कपूर्ण एवं प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पारीक व सचिव रजनी अरोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती शशि सक्सेना, श्रीमती अर्चना माथुर, श्रीमती सुशीला मित्तल, डॉ. विजेता गुप्ता एवं डॉ. शकुंतला नागर ने निर्णायक की भूमिका निभाई तथा विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना की आशु भाषण प्रतियोगिता में रिदिमा नरसिहानी ने प्रथम, भूमिका अग्रवाल ने द्वितीय तथा साहिल देवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं वाद–विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में आरज़ू ने प्रथम, ज्योति कुशवाहा ने द्वितीय एवं भूमिका अग्रवाल ने तृतीय स्थान अर्जित किया, जबकि विपक्ष में स्मृति पांडे प्रथम, वशरा अली द्वितीय तथा मनोज तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों की विषयगत गहराई, तार्किक दृष्टिकोण और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित सभी जनों को अत्यंत प्रभावित किया इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में कॉलेज के चिकित्सकों, इनरव्हील क्लब सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ऋतु राज शर्मा रहीं समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विष्णु जोशी एवं उप निदेशक डॉ. रेवती रमन पारीक की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पारीक, सचिव श्रीमती रजनी अरोड़ा एवं चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती शशि सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। समापन अवसर पर डॉ. रेवती रमन पारीक द्वारा सभी अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया यह आयोजन इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ सामाजिक, शैक्षणिक एवं बौद्धिक उन्नयन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक रहा, जिसने युवाओं को सकारात्मक सोच, सृजनात्मक अभिव्यक्ति एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान की
*इंटरनेशल इनरव्हील डे एवं स्थापना के 102 वर्ष का मनाया जश्न - इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन* ...✍ *आज़ाद शेरवानी* कोटा 10 जनवरी 2026, इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ द्वारा गवर्नमेंट आयुर्वेदिक योगा एवं नेचुरोपैथी कॉलेज, कोटा में इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर संस्था की स्थापना के 102 गौरवशाली वर्षों का भव्य, गरिमामय एवं प्रेरणादायी समारोह आयोजित किया गया यह आयोजन न केवल बौद्धिक चेतना का उत्सव बना, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, तार्किक सोच और प्रभावी अभिव्यक्ति के विकास का सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ समारोह के अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थियों हेतु वाद–विवाद प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर अत्यंत सारगर्भित, तर्कपूर्ण एवं प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पारीक व सचिव रजनी अरोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती शशि सक्सेना, श्रीमती अर्चना माथुर, श्रीमती सुशीला मित्तल, डॉ. विजेता गुप्ता एवं डॉ. शकुंतला नागर ने निर्णायक की भूमिका निभाई तथा विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना की आशु भाषण प्रतियोगिता में रिदिमा नरसिहानी ने प्रथम, भूमिका अग्रवाल ने द्वितीय तथा साहिल देवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं वाद–विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में आरज़ू ने प्रथम, ज्योति कुशवाहा ने द्वितीय एवं भूमिका अग्रवाल ने तृतीय स्थान अर्जित किया, जबकि विपक्ष में स्मृति पांडे प्रथम, वशरा अली द्वितीय तथा मनोज तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों की विषयगत गहराई, तार्किक दृष्टिकोण और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित सभी जनों को अत्यंत प्रभावित किया इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में कॉलेज के चिकित्सकों, इनरव्हील क्लब सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित लगभग 150 प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ऋतु राज शर्मा रहीं समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विष्णु जोशी एवं उप निदेशक डॉ. रेवती रमन पारीक की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पारीक, सचिव श्रीमती रजनी अरोड़ा एवं चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती शशि सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। समापन अवसर पर डॉ. रेवती रमन पारीक द्वारा सभी अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया यह आयोजन इनरव्हील क्लब ऑफ कोटा नॉर्थ सामाजिक, शैक्षणिक एवं बौद्धिक उन्नयन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक रहा, जिसने युवाओं को सकारात्मक सोच, सृजनात्मक अभिव्यक्ति एवं उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान की
- jee main 2026 में focus कैसे maintain करे ? 3-hour mindset guide1
- चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त रुख: पवन दुआ की पहल, कोटा में पक्षियों के लिए राहत अभियान जारी1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। चल रहा है बाक युद्ध और आरोपी की लड़ाई मीडिया की सीडीओ पर चढ़कर। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस में तबज्जों नहीं मिल रही है। जिला कार्यकारिणी का सदस्य से लेकर प्रदेश में कोई पद नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष गुजर गए हैं। अब वह अपनी पुरानी गुरु वसुंधरा राजे के इशारे पर स्पीकर ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता को बदनाम करने की अंनगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं। झूठ बोलने में माहिर प्रहलाद गुंजल जिनकी मीडिया की व्हाइट का खंडन जिनका पाटनरी में स्पीकर ओम बिरला का नाम लिया था। खंडन अमर पंजाबी ग्रुप के डायरेक्टर कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री गुर्जर कर रहे हैं। पूर्व में शहर अध्यक्ष राकेश जैन ने बहुत गंभीर आरोप लगाए उसका भी वह अभी तक जवाब नहीं दे पाए। कुल मिलाकर प्रहलाद गुंजल अब राज्यसभा में जाने के लिए फड़फड़ा रहे हैं। राज्यसभा तो बहुत दूर विधायक शांति धारीवाल 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं लेने देंगे.। और वह फिर पलटू राम बनकर भाजपा की की शरण में आएंगे।1
- #TughlaqiFarman अब स्कूल परिसर से कुत्ते भगाने का काम करेंगे शिक्षक, शिक्षा को मज़ाक बनाकर रख दिया है इस सरकार ने, हैड माड़साब भी कम कोई न, एक बार में ही ऐसा इलाज किया है कि शायद ही कभी नजर आए...1
- Bangladesh mein Hindu per atyachar1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1
- नैनवा में किसान आंदोलन1
- विश्व हिन्दीदिवस#हिंदी ज्ञान का माध्यम @आकाश इंस्टीट्यूट हिंदी1