Shuru
Apke Nagar Ki App…
skeleton secret! zoology class engaging session|Aakash kota #skelton
Rajendra Kumar Doveriya
skeleton secret! zoology class engaging session|Aakash kota #skelton
More news from Kota and nearby areas
- #KotaCrime कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के लाखसनीजा गांव में रविवार देर रात 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, बहू गंभीर घायल: गांव के कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर डंडे से हमला कर दिया: जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई: हमले में मृतका की बहू भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका कोटा मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है...1
- एक दिवसीय प्रवास के लिए कोटा आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को शक्ति नगर स्थित कार्यालय पर क्षेत्रवासियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। कई सामाजिक संस्थाओ, संगठन व कार्यकर्ताओं ने स्पीकर बिरला को जन्मदिवस की बधाई भी दी। स्पीकर बिरला ने 4 दिसम्बर को कोटा-बून्दी में रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। बिरला ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की। उन्होंने कहा कि हमारे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें वह सामर्थ्य दें, जिससे वे हर चुनौती को पार कर आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें। -- मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी/ स्पेशल रिपोर्ट (रवि सामरिया)1
- SDS स्कूल छात्रसंघ चुनाव में अनुराग चारण अध्यक्ष, देवेश मरमट उपाध्यक्ष—कृष्णा बनी CR और इच्छा मेहरा स्पोर्ट्स कैप्टन; विजेताओं को निदेशक ने दी बधाई SDS स्कूल में आयोजित छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए गए। स्कूल परिसर में सुबह से ही उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। मतगणना की जिम्मेदारी स्कूल चुनाव समिति ने संभाली। इस बार कुल 17 उम्मीदवार चार प्रमुख पदों के लिए मैदान में उतरे, जिनमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। परिणामों में अध्यक्ष पद पर अनुराग चारण ने 21 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष बने देवेश मरमट जिन्होंने 17 वोट हासिल किए। कक्षा प्रतिनिधि (CR) पद पर कृष्णा नामा ने 15 वोट पाकर जीत दर्ज की, वहीं स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में इच्छा मेहरा ने 15 वोट के साथ विजय प्राप्त की। घोषणा के बाद स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। सभी विजेताओं को SDS स्कूल के निदेशक कमलेश शर्मा ने मंच पर बुलाकर माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह के दौरान सभी विजेता विद्यार्थियों ने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ भी ली, विद्यालय के अनुशासन और गतिविधियों को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। चुनाव प्रक्रिया को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न किया, जिससे छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत हुई।3
- शाहाबाद थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का हुआ आयोजन्, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा शाहाबाद। उपखंड मुख्यालय पर नवीन थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा एवं नवनियुक्त थाना अधिकारी रामकेश मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के सभी बीट के सीएलजी सदस्य मौजूद रहे सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान मुख्य रूप से शाहाबाद कस्बे के मुख्य बाजार में वाहन खड़े होने से होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया वही विद्यालय के छुट्टी होने के समय पर मनचले युवकों द्वारा तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बात भी सीएलजी सदस्यों ने बैठक में रखी बैठक में दिलावर खान मंसूरी, इकलाख मंसूरी, रामचरण माली, लेखराज शर्मा, भुवनेश भार्गव, अरुण बंसल, विपिन मेहता, गिर्राज शर्मा, मुन्ना अली, मंगली बाई, सरिता जंगम, सहित दो दर्जन से अधिक सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।3
- Bacho ko English sikhna kyu zaruri hai?💯🥰 #coaching #coach #motivation #training #fitness #mindset #lifecoach #leadership #business #love #success #lifecoaching #inspiration #personaltrainer #o #mindfulness #lifestyle #gym #workout #entrepreneur #sport #goals #amor #a #mentalhealth #health #coachinglife #n #life #wellness1
- Post by User40491
- #Corruption जयपुर के मालवीय नगर में 6 महीने से बन रही 5 मंजिला इमारत में दरार आने के बाद कल जाकर जेडीए ने ढहाई...1
- कोटा-बून्दी के लाखों परिवारों के लिए वरदान सिद्ध होगी नौनेरा परियोजना-om बिरला Kota . पेयजल विभाग ने कोटा-बून्दी के लिए महत्वकांक्षी नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना के चारों पैकेज के लिए कुल 1149.36 करोड़ रुपए के वर्क ऑडर जारी कर दिए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना की विस्तृत समीक्षा की। बिरला ने कहा कि नौनेरा परियोजना कोटा-बून्दी के लाखों परिवारों के लिए वरदान सिद्ध होगी। पिछले माह पेयजल विभाग की बैठक में स्पीकर बिरला ने जल्द कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे। चार पैकेजों के तहत होगा निर्माण जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021 में स्वीकृत इस परियोजना के लिए 1661.14 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। पैकेज-1 के तहत इन्टेक वेल, राइजिंग मेन पाइपलाइन और 3 जल शोधन संयंत्र, पैकेज-2 में इटावा ब्लॉक के लिए ट्रांसमिशन मेन पाइपलाइन, पंप हाउस और क्लस्टर डिस्ट्रीब्यूशन, पैकेज-3 में सुल्तानपुर और लाडपुरा ब्लॉकों के लिए पाइपलाइन और पंप हाउस, पैकेज-4 में बून्दी जिले के नैनवा, केशवरायपाटन, तालेड़ा और बून्दी ब्लॉकों के 365 गांवों के लिए संपूर्ण पेयजल सुनिश्चित होगा। परियोजना को अगस्त 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। पेयजल की समस्या का होगा स्थाई समाधान परियोजना पूर्ण होने पर कोटा जिले के 384 गांव इटावा, सुल्तानपुर और कैथून सहित 3 कस्बों तथा बून्दी जिले के 365 गांव और कापरेन, लाखेरी और केशोरायपाटन कस्बों में कुल 1,13,287 घरों को नल से जल की सुविधा प्राप्त होगी। वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थाई समाधान इस परियोजना से संभव होगा। परियोजना के लिए 2022 और 2023 में आमंत्रित निविदाएं अधिक दरों के कारण निरस्त कर दी गई थीं। तीसरी बार निविदाओं को 4 पैकेजों में विभाजित कर पुनः आमंत्रित किया गया, जिसके बाद प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ी और अब कार्यादेश जारी हो चुके हैं। बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यादेश जारी होने के बाद अब सभी पैकेजों पर कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दोनों जिलों में जल संकट का स्थाई समाधान है, इसलिए समयसीमा, गुणवत्ता और पारदर्शिता पर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने से लेकर शोधन संयंत्रों के निर्माण तक हर चरण की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए और तकनीकी मानकों का पूर्ण पालन हो। जहां भी बाधाएं आएं, उन्हें तुरंत दूर किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्य प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।1
- SDS स्कूल छात्रसंघ चुनाव में अनुराग चारण अध्यक्ष, देवेश मरमट उपाध्यक्ष—कृष्णा बनी CR और इच्छा मेहरा स्पोर्ट्स कैप्टन; विजेताओं को निदेशक ने दी बधाई SDS स्कूल में आयोजित छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित किए गए। स्कूल परिसर में सुबह से ही उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। मतगणना की जिम्मेदारी स्कूल चुनाव समिति ने संभाली। इस बार कुल 17 उम्मीदवार चार प्रमुख पदों के लिए मैदान में उतरे, जिनमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। परिणामों में अध्यक्ष पद पर अनुराग चारण ने 21 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष बने देवेश मरमट जिन्होंने 17 वोट हासिल किए। कक्षा प्रतिनिधि (CR) पद पर कृष्णा नामा ने 15 वोट पाकर जीत दर्ज की, वहीं स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में इच्छा मेहरा ने 15 वोट के साथ विजय प्राप्त की। घोषणा के बाद स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। सभी विजेताओं को SDS स्कूल के निदेशक कमलेश शर्मा ने मंच पर बुलाकर माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह के दौरान सभी विजेता विद्यार्थियों ने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ भी ली, विद्यालय के अनुशासन और गतिविधियों को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। चुनाव प्रक्रिया को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न किया, जिससे छात्रों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना और मजबूत हुई।3