Shuru
Apke Nagar Ki App…
शाहपुरा अलवर तिराया पर बडा सडक हादसा, मौकै पर भयंकर भीड़, 7 वाहन भिडे,5 मारुति कार, 1 पिकअप,1 ट्रेलर आपस में भिड़े, घायलों को अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया गया, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची,क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाया जा रहा है ,ट्रैफिक खुलवा दिया गया है
Breaking Live News
शाहपुरा अलवर तिराया पर बडा सडक हादसा, मौकै पर भयंकर भीड़, 7 वाहन भिडे,5 मारुति कार, 1 पिकअप,1 ट्रेलर आपस में भिड़े, घायलों को अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया गया, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची,क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाया जा रहा है ,ट्रैफिक खुलवा दिया गया है
More news from राजस्थान and nearby areas
- NH-48 to शाहपुरा में देर शाम एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। यह घटना शाहपुरा के पास पुलिया पर हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची,आग पर काबू पाया गया।1
- बिल्ली के बच्चे की पिटाई1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का सुप्रभात ।अंक। बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री जी के 2 दिन कथा के दिव्या दरबार के वीआईपी दरबार के नौटंकी बाज संयोजक मंत्री मदन दिलावर के घर जा कर पूरे पाप धोने के और बाबा के शिष्यों का प्रोग्राम रद्द करवा कर खुश होने वाले संयोजक पर बाबा का चाणक्य प्रहार का। और उनके शिष्यों के बीच में 11 बजे रात को प्रोटोकॉल तोड़कर जाकर शिष्यों को आशीर्वाद देने का। तथा मौत की सैया पर बाबा की शोभायात्रा में उनकी शिष्य 70 वर्षी वृद्ध महिला की हड्डी पसली टूटने पर उसकी चिकित्सालय जाकर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुशल क्षेम ना पूछने। और एक मुंह वोली बहन के यहां रात को 12:00 बजे चाय पीने की सारी कवरेज को हमने समेटा है हमने इस बुलेट में। वही बाबा की धर्म कथा के कुछ दूरी पर एक गौ माता तीन दिन से मत्य अवस्था में पड़ी हुई है। कीड़े पड़ गए हैं बदबू आ रही है। लेकिन अपने आप को गौ सेवाक कहलन वाले मदन दिलावर ने उसकी अभी तक उसकी देख रेख नहीं की है। और ना गौ माता का क्रियाकर्म किया है।1
- अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध नागौर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए *लगभग 10,000 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त* कर, एक आरोपी सुलेमान खान को #गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने खेत में बने मकान में छुपा कर रखा था विस्फोटक पदार्थ। दिनांक 24.01.2026 को ग्राम सरहद हरसौर में स्थित आरोपी के खेत में बने मकान से अवैध विस्फोटक सामग्री के 187 कट्टों में अमोनीयम नाईट्रेट करीब 9550 किलोग्राम, 9 कार्टून डेटोनेटर, 12 कार्टून व 15 बंडल निली बती वायर, 12 कार्टून व 5 बण्डल लाल बती वायर, 5 कार्टून व एक नग बडे गुल्ले, 25 कार्टून छोटे गुल्ले, 10 कार्टून व 1 कट्टा डुडेट, 1 लकडी का कार्टून व 6 पैकेट एपी एसओडी विस्फोटक सामग्री की जब्त की गई। जिला स्पेशल टीम नागौर एवं थाना थाँवला पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही।2
- नागौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड रविवार को देशभर के साथ-साथ नागौर जिले के ग्राम पांचडोलियां में भी उत्साहपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर गांव के जनसेवा केंद्र पर सामूहिक रूप से कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया।1
- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुहामी पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के बड़े भाई को दी श्रद्धांजलि मुहामी। पुष्कर विधायक एवं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के बड़े भाई के स्वर्गवास से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इसी क्रम में आज केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री तथा जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत मुहामी स्थित रावत परिवार के निवास पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शोक संतप्त परिवार से आत्मीय मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दिवंगत रावत परिवार के एक मजबूत स्तंभ थे और उनका निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। ऐसे दुखद क्षणों में समाज और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहें। श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात केंद्रीय मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन धारण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के बड़े भाई के निधन से राजनीतिक, सामाजिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शोक व्याप्त है। लगातार जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन मुहामी पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं, जिससे रावत परिवार को इस कठिन समय में सामाजिक समर्थन प्राप्त हो रहा है।1
- Post by Dk Dhananjay Gurjar fan off mukat gurjar1
- बाबा बागेश्वर धाम ने आज अपने दिव्या दरबार में फिर कोटा की जनता को निराश किया। कोटा बूंदी बारां झालावाड़ एक भी श्रद्धालु की पर्ची नहीं खोली। मात्र मोडक चेचट सुकेत यही लोगों की पर्ची खोली यह सब प्रायोजित थी। स्पीकर ओम बिरला मुख्यमंत्री भजनलाल आज बाबा की धर्म संसद में पहुंचे। अभी तक अपनी दम पर घमंडी मंत्री मदन दिलावर बाबा के मुंह से अपनी तारीफ के पुल बधवा रहे थे। आज धीरेंद्र शास्त्री ने स्पीकर ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल के तारीफ के पुल बांधे। और कसीदा पड़े। तों मदन दिलावर के घमंड चकनाचूर हो गया और प्रशंसा के तोते उड़ गए। और मुंह काला पड़ गया। घायल मंत्री दिलावर ने एक और पासा चला बाबा बागेश्वर धाम को बिना प्रशासन की अनुमति लिए। अपने घर बुला लिया। और वहां जबरदस्त हुजूम ईकट्टा हो गया। कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। क्योंकि मदन दिलावर ने दो दिन पूर्व सांसद और विधायक संदीप शर्मा के बाबा के कोटा के कार्यक्रम को निरस्त करवा दिए थे। कारण बताया था सुरक्षा और जनसैलव। आज उनके के घर के बाहर जो भीड़ इकट्ठा हुई उस भीड से कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। उसका जिम्मेदार कौन होता जिला प्रशासन को जवाब देना मुश्किल हो जाता। कल बाबा की दोपहर के बाद विदाई बाबा रामदेव बाबा भी धीरेन्द्र शास्त्री की शोभा बढ़ाने आ रहे हैं। 4:00 बाबा रामगंज मंडी की कथा का करोड रुपए का अपना हिसाब किताब कर चील गाड़ी में बैठकर उड़ जाएंगे।1