नागौर,अवैधविस्फोटक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध नागौर पुलिसद्वारा बड़ी कार्यवाही अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध नागौर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए *लगभग 10,000 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त* कर, एक आरोपी सुलेमान खान को #गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने खेत में बने मकान में छुपा कर रखा था विस्फोटक पदार्थ। दिनांक 24.01.2026 को ग्राम सरहद हरसौर में स्थित आरोपी के खेत में बने मकान से अवैध विस्फोटक सामग्री के 187 कट्टों में अमोनीयम नाईट्रेट करीब 9550 किलोग्राम, 9 कार्टून डेटोनेटर, 12 कार्टून व 15 बंडल निली बती वायर, 12 कार्टून व 5 बण्डल लाल बती वायर, 5 कार्टून व एक नग बडे गुल्ले, 25 कार्टून छोटे गुल्ले, 10 कार्टून व 1 कट्टा डुडेट, 1 लकडी का कार्टून व 6 पैकेट एपी एसओडी विस्फोटक सामग्री की जब्त की गई। जिला स्पेशल टीम नागौर एवं थाना थाँवला पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही।
नागौर,अवैधविस्फोटक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध नागौर पुलिसद्वारा बड़ी कार्यवाही अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध नागौर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए *लगभग 10,000 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त* कर, एक आरोपी सुलेमान खान को #गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने खेत में बने मकान में छुपा कर रखा था विस्फोटक पदार्थ। दिनांक 24.01.2026 को ग्राम सरहद हरसौर में स्थित आरोपी के खेत में बने मकान से अवैध विस्फोटक सामग्री के 187 कट्टों में अमोनीयम नाईट्रेट करीब 9550 किलोग्राम, 9 कार्टून डेटोनेटर, 12 कार्टून व 15 बंडल निली बती वायर, 12 कार्टून व 5 बण्डल लाल बती वायर, 5 कार्टून व एक नग बडे गुल्ले, 25 कार्टून छोटे गुल्ले, 10 कार्टून व 1 कट्टा डुडेट, 1 लकडी का कार्टून व 6 पैकेट एपी एसओडी विस्फोटक सामग्री की जब्त की गई। जिला स्पेशल टीम नागौर एवं थाना थाँवला पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही।
- अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध नागौर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए *लगभग 10,000 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त* कर, एक आरोपी सुलेमान खान को #गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने खेत में बने मकान में छुपा कर रखा था विस्फोटक पदार्थ। दिनांक 24.01.2026 को ग्राम सरहद हरसौर में स्थित आरोपी के खेत में बने मकान से अवैध विस्फोटक सामग्री के 187 कट्टों में अमोनीयम नाईट्रेट करीब 9550 किलोग्राम, 9 कार्टून डेटोनेटर, 12 कार्टून व 15 बंडल निली बती वायर, 12 कार्टून व 5 बण्डल लाल बती वायर, 5 कार्टून व एक नग बडे गुल्ले, 25 कार्टून छोटे गुल्ले, 10 कार्टून व 1 कट्टा डुडेट, 1 लकडी का कार्टून व 6 पैकेट एपी एसओडी विस्फोटक सामग्री की जब्त की गई। जिला स्पेशल टीम नागौर एवं थाना थाँवला पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही।2
- NH-48 to शाहपुरा में देर शाम एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। यह घटना शाहपुरा के पास पुलिया पर हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची,आग पर काबू पाया गया।1
- बिल्ली के बच्चे की पिटाई1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का सुप्रभात ।अंक। बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री जी के 2 दिन कथा के दिव्या दरबार के वीआईपी दरबार के नौटंकी बाज संयोजक मंत्री मदन दिलावर के घर जा कर पूरे पाप धोने के और बाबा के शिष्यों का प्रोग्राम रद्द करवा कर खुश होने वाले संयोजक पर बाबा का चाणक्य प्रहार का। और उनके शिष्यों के बीच में 11 बजे रात को प्रोटोकॉल तोड़कर जाकर शिष्यों को आशीर्वाद देने का। तथा मौत की सैया पर बाबा की शोभायात्रा में उनकी शिष्य 70 वर्षी वृद्ध महिला की हड्डी पसली टूटने पर उसकी चिकित्सालय जाकर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुशल क्षेम ना पूछने। और एक मुंह वोली बहन के यहां रात को 12:00 बजे चाय पीने की सारी कवरेज को हमने समेटा है हमने इस बुलेट में। वही बाबा की धर्म कथा के कुछ दूरी पर एक गौ माता तीन दिन से मत्य अवस्था में पड़ी हुई है। कीड़े पड़ गए हैं बदबू आ रही है। लेकिन अपने आप को गौ सेवाक कहलन वाले मदन दिलावर ने उसकी अभी तक उसकी देख रेख नहीं की है। और ना गौ माता का क्रियाकर्म किया है।1
- नागौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड रविवार को देशभर के साथ-साथ नागौर जिले के ग्राम पांचडोलियां में भी उत्साहपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर गांव के जनसेवा केंद्र पर सामूहिक रूप से कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया।1
- Post by Farman ali1
- kachre wali gadi 1 sal se jyada se nhi aa rhi h hume kachra ghar me hi jalana padta hai1
- नागौर। शहर के दिल्ली दरवाजा के बाहर स्थित शिव शक्ति मोबाइल दुकान से रात के समय चोरों ने बाहर लगे एसी के आउटर यूनिट की कॉपर पाइप काटकर चोरी कर ली। सुबह दुकानदार आनंद को चोरी की जानकारी लगी, जब पाइप कटे हुए पाए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर नशे की लत में फंसे लोग अंजाम देते हैं, जो कुछ पैसों के लालच में कॉपर और अन्य कीमती सामान चुरा लेते हैं। यह घटना न केवल बढ़ती चोरी की वारदातों को दर्शाती है, बल्कि शहर में नशे की समस्या की गंभीर स्थिति को भी उजागर करती है।2