*अंधी- लाचार महिला की "जन- सहयोग संस्था" ने की मदद*,,,,,,, ,,,,,,, काँकेर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी संगठन "जन सहयोग " के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने आज पुनः समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए एक ग़रीब लाचार और लगभग अंधी हो चुकी महिला बीसोबाई की हर तरह से मदद करते हुए उसे ज़िला कोमल देव अस्पताल में भरती कराकर इलाज का भी प्रबंध किया। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग़रीब महिला बीसोबाई नदी के किनारे एक गंदी झोपड़पट्टी में अपने पति अरुण के साथ रहती थी और काँकेर शहर तथा बाज़ार की दुकानों के आगे झाड़ू पानी इत्यादि सेवा करते हुए आजीविका चला रही थी। इस वर्ष अधिक उम्र तथा शराब की आदत के कारण उसे कमज़ोरी तथा अनेक बीमारियों ने घेर लिया था। यही नहीं उसकी आंखें भी दिन -प्रतिदिन कमज़ोर होती हुई मात्र पांच प्रतिशत दृष्टि बाक़ी रह गई थी, जिसके कारण उसका जीवन यापन, चलना ,फिरना भी कठिन हो गया था। अजय पप्पू मोटवानी जी को जब किसी व्यक्ति से बीसोबाई की बुरी हालत का पता चला तो वह झोपड़पट्टी में गए और उन्होंने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ सबसे पहले झोपड़ी की साफ़ सफ़ाई कर एक ट्रैक्टर के लगभग कचरा वहां से हटाया, जिसमें कांच के टुकड़ों के अलावा सांप बिच्छू भी थे । उसके बाद बीसोबाई को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता दिखाई पड़ने लगी। यह कार्य किसी महिला के सहयोग से ही संभव हो सकता था, सखी वन स्टॉप सेंटर,जिसमें केश वर्कर सुश्री पुष्पा कुजूर तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती वंदना नाथ ने भरपूर सहायता की। गाड़ी आदि के लिए एक महिला अधिकारी ने भी मदद की। ज़िला अस्पताल में ललिता साहू गार्ड ने सहायता की। अस्पताल में पीड़ित महिला की हर प्रकार से स्वास्थ्य जांच की गई , जिनमें अनेक रोगों से ग्रस्त होना पाया गया । नेत्र चिकित्सा हेतु सहायक अधिकारी मनोज केसरी ने बताया कि महिला की आंखों से मात्र पांच प्रतिशत ही दृष्टि बची हुई है लेकिन फिर भी ऑपरेशन से इलाज संभव है प्रसन्नता का विषय है कि ऑपरेशन यहीं काँकेर में निशुल्क हो जाएगा। रायपुर ले जाने और बड़े खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि महिला का संपूर्ण इलाज कल से शुरू हो जाएगा और आंखों का ऑपरेशन भी यही सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा। ग़रीब लाचार लगभग अंधी हो चुकी महिला के इलाज के इस पुण्य कार्य में "जनसहयोग " समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा वरिष्ठ सदस्य प्रवीण गुप्ता, करण नेताम ,धर्मेंद्र देव, अखिलेश साहू राजू नाग, आदि ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसकी प्रशंसा समस्त ज़िले में की जा रही है।
*अंधी- लाचार महिला की "जन- सहयोग संस्था" ने की मदद*,,,,,,, ,,,,,,, काँकेर। सुप्रसिद्ध समाजसेवी संगठन "जन सहयोग " के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने आज पुनः समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए एक ग़रीब लाचार और लगभग अंधी हो चुकी महिला बीसोबाई की हर तरह से मदद करते हुए उसे ज़िला कोमल देव अस्पताल में भरती कराकर इलाज का भी प्रबंध किया। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग़रीब महिला बीसोबाई नदी के किनारे एक गंदी झोपड़पट्टी में अपने पति अरुण के साथ रहती थी और काँकेर शहर तथा बाज़ार की दुकानों के आगे झाड़ू पानी इत्यादि सेवा करते हुए आजीविका चला रही थी। इस वर्ष अधिक उम्र तथा शराब की आदत के कारण उसे कमज़ोरी तथा अनेक बीमारियों ने घेर लिया था। यही नहीं उसकी आंखें भी दिन -प्रतिदिन कमज़ोर होती हुई मात्र पांच प्रतिशत दृष्टि बाक़ी रह गई थी,
जिसके कारण उसका जीवन यापन, चलना ,फिरना भी कठिन हो गया था। अजय पप्पू मोटवानी जी को जब किसी व्यक्ति से बीसोबाई की बुरी हालत का पता चला तो वह झोपड़पट्टी में गए और उन्होंने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ सबसे पहले झोपड़ी की साफ़ सफ़ाई कर एक ट्रैक्टर के लगभग कचरा वहां से हटाया, जिसमें कांच के टुकड़ों के अलावा सांप बिच्छू भी थे । उसके बाद बीसोबाई को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता दिखाई पड़ने लगी। यह कार्य किसी महिला के सहयोग से ही संभव हो सकता था, सखी वन स्टॉप सेंटर,जिसमें केश वर्कर सुश्री पुष्पा कुजूर तथा बहुउद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती वंदना नाथ ने भरपूर सहायता की। गाड़ी आदि के लिए एक महिला अधिकारी ने भी मदद की। ज़िला अस्पताल में ललिता साहू गार्ड ने सहायता की। अस्पताल में पीड़ित महिला की हर प्रकार से स्वास्थ्य जांच
की गई , जिनमें अनेक रोगों से ग्रस्त होना पाया गया । नेत्र चिकित्सा हेतु सहायक अधिकारी मनोज केसरी ने बताया कि महिला की आंखों से मात्र पांच प्रतिशत ही दृष्टि बची हुई है लेकिन फिर भी ऑपरेशन से इलाज संभव है प्रसन्नता का विषय है कि ऑपरेशन यहीं काँकेर में निशुल्क हो जाएगा। रायपुर ले जाने और बड़े खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि महिला का संपूर्ण इलाज कल से शुरू हो जाएगा और आंखों का ऑपरेशन भी यही सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा। ग़रीब लाचार लगभग अंधी हो चुकी महिला के इलाज के इस पुण्य कार्य में "जनसहयोग " समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा वरिष्ठ सदस्य प्रवीण गुप्ता, करण नेताम ,धर्मेंद्र देव, अखिलेश साहू राजू नाग, आदि ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया, जिसकी प्रशंसा समस्त ज़िले में की जा रही है।
- *कोयलाभट्ठा–आंधेवाड़ा सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई हो – विधायक सावित्री मंडावी* *रात के अंधेरे में हुआ डामरीकरण, तय मापदंडों की अनदेखी का आरोप* संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर दुर्गूकोंदल, 10 जनवरी 2026। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने शनिवार को अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान कोयलाभट्ठा से आंधेवाड़ा तक निर्मित प्रधानमंत्री सड़क मार्ग की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए। विधायक पुड़ोमिचगांव पहुंचीं थीं, इसी दौरान उनकी नजर हाल ही में बने सड़क मार्ग पर पड़ी। उन्होंने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान विधायक मंडावी ने पाया कि कोयलाभट्ठा से आंधेवाड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क का कार्य तय मापदंडों के अनुरूप नहीं किया गया है। उन्होंने इसे ठेकेदार की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से गंभीर समझौता किया गया है। सड़क की सतह, डामरीकरण की मोटाई और मजबूती में स्पष्ट खामियां नजर आईं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि सड़क में डामर बिछाने का कार्य रात के अंधेरे में किया गया, ताकि निर्माण में की गई गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को छिपाया जा सके। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि मानकों की अनदेखी कर जल्दबाजी में कार्य पूरा किया गया है, जिससे सड़क की उम्र कम होगी और बरसात में इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा कि वे इस पूरे मामले में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करेंगी और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में चारों ओर यही स्थिति देखने को मिल रही है कि विकास कार्य या तो हो नहीं रहे हैं, और जहां कहीं निर्माण हो भी रहा है, वहां भ्रष्टाचार उसकी गुणवत्ता को निगल रहा है। इसका सीधा नुकसान आम जनता और ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल के अध्यक्ष शोपसिंह आंचला, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, सियाराम दर्रो, सुखचंद प्रजापति, रिलिंगसाय तुलावी, गन्नू सिन्हा, छेरकू तुलावी, मंगतेश उसेंडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने सड़क निर्माण में हुई कथित अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग की। विधायक के इस निरीक्षण के बाद क्षेत्र में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी और उन्हें टिकाऊ एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क सुविधा मिल सकेगी।3
- Post by Santosh soni1
- धान नर्सरी लगाने की मशीन—कम समय, कम लागत, ज्यादा उत्पादन 🌾 #धाननर्सरीमशीन #किसानतकनीक #आधुनिकखेती #कमलागत #अधिकउत्पादन #किसानहित1
- छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक ऐसे मेडिकल केस ने सबको हैरान कर दिया है, जहां एक दुकानदार ब्रश करते समय अचानक बेहोश हो गया. जांच में पता चला कि उसकी गर्दन की नस फट गई थी. डॉक्टरों की सूझबूझ से मरीज की जान बचाई जा सकी.1
- देश के प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला का विस्फोटक इंटरव्यू इन्होंने हर मामले में खुलकर बातचीत की1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- जोन क्रमांक 5 गरीबों को नहीं देता राहत और अमीरों के लिए बना हुआ है मसीहा वाह रायपुर नगर निगम1
- स्थान कांकेर रिपोर्टर पुनीत मरकाम दिनांक:- 10/01/26 कांकेर पुलिस का ‘उजियारा अभियान’ शुरू, अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि बाइक पेट्रोलिंग की नई पहल कांकेर।जिले में अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से कांकेर पुलिस द्वारा ‘उजियारा अभियान’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत समाज में जागरूकता और सुरक्षा का प्रकाश फैलाने का संदेश दिया जा रहा है। अभियान का मूल उद्देश्य नशा, अपराध और लापरवाही से लोगों को दूर रहने के लिए प्रेरित करना है, ताकि समाज सुरक्षित और उज्ज्वल बन सके। उजियारा अभियान के तहत आज कांकेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अपराध नियंत्रण के लिए एक नई पहल के रूप में रात्रि बाइक पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक पेट्रोलिंग दल को रवाना किया गया। इस नई व्यवस्था के तहत पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग उन मोहल्लों, संकरी गलियों और इलाकों तक पहुंचेगी, जहां सामान्य पुलिस वाहन नहीं पहुंच पाते। इससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी और अपराधों पर त्वरित नियंत्रण संभव होगा। पुलिस द्वारा रात भर बाइक गश्त की गई, जिससे क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी बनी रही। इस पहल से न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी। उजियारा अभियान के माध्यम से कांकेर पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सही रास्ता चुनें, नशा और अपराध से दूर रहें और समाज को सकारात्मक दिशा देने में अपनी भूमिका निभाएं। कांकेर पुलिस का संदेश है बाइट : श्री आकाश श्री श्रीमाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर4