Shuru
Apke Nagar Ki App…
कवर्धा नगर के वार्ड क्रमांक 8 में जल भराव से वार्डवासी बेहद परेशान निकासी का नहीं कोई रास्ता
Jeevan Yadav
कवर्धा नगर के वार्ड क्रमांक 8 में जल भराव से वार्डवासी बेहद परेशान निकासी का नहीं कोई रास्ता
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Post by Laxminarayan namdev (UNA)2
- चिल्फी घाट में दो ट्रकों की आपस में हुई जबरदस्त टक्कर चालक स्टेरिंग में फंसा निकालने का किया जा रहा लगातार प्रयास कबीरधाम जिले के नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में स्थित चिल्फी घाट में गुरुवार की रात 8:30 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है सूत्रों के माने तो दो ट्रकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गया है जिससे एक ट्रक की चालक स्टेरिंग में ही फंसा हुआ है जिसे निकालने की लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन खबर लगाने तक चालक नहीं निकल पाया है चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहगीरों की सहायता से चालक को बाहर निकालने की लगातार प्रयास किया जा रहा है हादसे के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कटारे लग गई है जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है1
- सड़क घेरकर व्यापार करने वालों पर सख्त प्रहार, अवैध ठेले जब्त कवर्धा-नवीन बाजार में गुरूतेग बहादुर चौक से लेकर रेवाबंद मार्ग, विंध्यवासिनी मार्ग तक व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों द्वारा सड़क में अतिरिक्त बांस बल्ली लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था जिससे आवागमन के साथ-साथ यातायात बाधित हो रहा था लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापति, पार्षदगणों ने नगर पालिका अधिकारी, मानव बल के साथ अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की कार्यवाही किया गया।1
- कवर्धा : 26 हजार क्विंटल, 7 करोड़ की धान चूहे और दीमक खा गए। 🤔1
- गाड़ाडीह और बोरतरा धान खरीदी में गड़बड़ी पर बड़ी कार्यवाही दो समिति प्रबंधक और दो फंड प्रभारी सस्पेंड1
- कोलगेट1
- सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है1
- तरेगाँव थाना में जप्त किए समानों का किया नष्टीकरण1