हम बिहारी हैं। हमारा घर मोतिहारी, और आज हम आपसे—बंगाल के लोगों से—दिल से बात कर रहे हैं।” भाइयों-बहनों, हमने भाजपा की सरकार को बहुत नज़दीक से देखा है। जो हाल आज बिहार के कई हिस्सों का है, वो सिर्फ़ आँकड़ों की कहानी नहीं—ज़मीनी सच्चाई है। भाजपा अगर ₹2 देती है, तो साथ में 200 गालियाँ भी देती है। सम्मान नहीं, डर देती है। रोज़गार नहीं, नफ़रत देती है। भाजपा की राजनीति का मॉडल साफ़ है— जनता को अपने कंट्रोल में रखो, संविधान से ज़्यादा सत्ता को ऊपर रखो। हम यह नहीं कह रहे कि हर जगह एक ही सरकार सही होती है, लेकिन इतना ज़रूर कह रहे हैं बंगाल के लोग गलती मत दोहराइए। जिस रास्ते से बिहार गुज़रा, उसी रास्ते पर बंगाल को मत ले जाइए। आज बंगाल में टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार है— कम से कम बंगाल की अस्मिता, संस्कृति और बोलने की आज़ादी सुरक्षित है। हमने देखा है— भाजपा जहाँ पूरी तरह हावी होती है, वहाँ सवाल पूछना गुनाह बन जाता है और असहमति देशद्रोह। इसलिए एक बिहारी होकर, बंगाल के भले के लिए कह रहे हैं सोच-समझकर वोट दीजिए। डर के नहीं, भविष्य के नाम पर। जय संविधान। जय लोकतंत्र। #BengalElection #BanglaBachao #BiharSeSeekho #NoBJPInBengal #StopHatePolitics #SaveDemocracy #SaveConstitution #RespectPeople #AgainstPoliticsOfAbuse #TMC #MamataBanerjee #BJP #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur
हम बिहारी हैं। हमारा घर मोतिहारी, और आज हम आपसे—बंगाल के लोगों से—दिल से बात कर रहे हैं।” भाइयों-बहनों, हमने भाजपा की सरकार को बहुत नज़दीक से देखा है। जो हाल आज बिहार के कई हिस्सों का है, वो सिर्फ़ आँकड़ों की कहानी नहीं—ज़मीनी सच्चाई है। भाजपा अगर ₹2 देती है, तो साथ में 200 गालियाँ भी देती है। सम्मान नहीं, डर देती है। रोज़गार नहीं, नफ़रत देती है। भाजपा की राजनीति का मॉडल साफ़ है— जनता को अपने कंट्रोल में रखो, संविधान से ज़्यादा सत्ता को ऊपर रखो। हम यह नहीं कह रहे कि हर जगह एक ही सरकार सही होती है, लेकिन इतना ज़रूर कह रहे हैं बंगाल के लोग गलती मत दोहराइए। जिस रास्ते से बिहार गुज़रा, उसी रास्ते पर बंगाल को मत ले जाइए। आज बंगाल में टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार है— कम से कम बंगाल की अस्मिता, संस्कृति और बोलने की आज़ादी सुरक्षित है। हमने देखा है— भाजपा जहाँ पूरी तरह हावी होती है, वहाँ सवाल पूछना गुनाह बन जाता है और असहमति देशद्रोह। इसलिए एक बिहारी होकर, बंगाल के भले के लिए कह रहे हैं सोच-समझकर वोट दीजिए। डर के नहीं, भविष्य के नाम पर। जय संविधान। जय लोकतंत्र। #BengalElection #BanglaBachao #BiharSeSeekho #NoBJPInBengal #StopHatePolitics #SaveDemocracy #SaveConstitution #RespectPeople #AgainstPoliticsOfAbuse #TMC #MamataBanerjee #BJP #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur
- देख सकते है कचरा भरा जा रही हैं1
- UGC एक्ट को लेकर शिवहर में हंगामा, जीरो माइल चौक पर गूंजे सरकार विरोधी नारे1
- हथुआ - मिर्जापुर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में हथुआ ने दर्ज की शानदार जीत.... #news #hathua #bigupdate #football #mirjapur1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक पशु, तीन वाहन और लगभग 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैंं।तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जब्त किए गए वाहनों में एक स्कॉर्पियो, एक पिकअप वैन और एक मोटरसाइकिल शामिल हैं।पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर इस अंतर्राज्यीय सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी जारी है ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गोपालगंज जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण लंबे समय से पशु तस्करी के लिए संवेदनशील रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर शराब, मादक पदार्थों और पशुओं सहित विभिन्न प्रकार की तस्करी होती रहती है।उन्होंने बताया कि हाल ही में कटेया थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक पिकअप वैन में अवैध रूप से ले जाई जा रही एक गाय को पकडा था। इस घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिससे पूरे गिरोह का पता चला। जांच में सामने आया कि यह गिरोह बडहरिया थाना क्षेत्र के एक पूर्व मुखिया के बेटे अरमान द्वारा संचालित किया ज रहा है, जो वर्तमान में देवरिया जेल में बंद है। यह गिरोह गोपालगंज, उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर जिलों से गायों की चोरी या उन्हें लुभावने तरीकों से खरीदकर तस्करी करता है। पुलिस के अनुसार, कुछ बाहरी लोग, जिनमें देश के बाहर या पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के खरीदार शामिल हैं। ये लोग बडहरिया आते हैं और अवैध रूप से गायों को खरीदकर उनकी तस्करी करते हैं ...1
- टेंगरा के दीदी चोली फार देम जैसे गीतों को बजाकर सरस्वती भसान में मारपीट! गाजी करमैनी के ब्राह्मणों को दबंग राजपूतों ने दमभर मारा!1
- सुगौली थाना क्षेत्र से एक टेम्पू चालक को चाकू मार कर टेम्पू लेकर भाग रहे लोगों का पीछा कर पुलिस टीम ने टेम्पू लुटेरा एक को दबोचा और लूट की टेम्पू को किया बरामद। लूट की घटना में शामिल चार में तीन लुटेरे भागने में रहे सफल ।1
- बीजेपी में सब सच में पढ़े लिखे लोग हैं देखिए उनका मास्टर स्टॉक यूजीसी कैसे जमीन पर काम करने लगा स्वर्ण विरोध करने लगे दलित ओबीसी एससी एसटी बीजेपी का समर्थन करने लगे, यह असर बंगाल चुनाव के लिए बाकी वीडियो सुनिए पूरा1
- SRI saraswati ji ka bisarjankuchaykot me bade dhum dham se kiya gaya1
- मोबाइल के खरीदारी पे एक मोबाईल फ्री गोपालगंज में गजब हो गया! मोबाइल अड्डा गोपालगंज में दर्जनों गिफ्ट फ्री!1