तिल गुड की तरह संगठीत रहे व मीठा बोले व आपसी सहयोग से समाज को आगे बढाये 18 जनवरी रविवार (सुनील सोनी) संक्रांति महोत्सव के तत्वावधान में डालिया(स्वर्णकार) सोनी महिला मंडल इंदौर कि महिलाओं ने हल्दी कुमकुम का आयोजन किया,जिसमें तंबोला प्रश्नत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को सुहाग का सामान व तिल-गुड़ देकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया। इस पर्व पर संरक्षक संगीता सोनी ने कहा जिस प्रकार केवल तिल को मुठ्ठी में बांधने पर फिसलती जाती है परंतु गुड़ के मिला लेने पर तिल और गुड़ बंध जाते है इससे समाज में एकता की भावना आतीथी है और खाने पर मीठा और स्वादिष्ट लगता है और कोई कडवा तिल भी मीठे में बदल जाता है ऐसे ही समाज में भी एकता का भाव सदा रखे सभी को साथ लेकर चलने का संदेश देती है आपसी सहयोग से समाज को आगे बढाये व विकास करे इस पर्व को संजोने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व तंबोला का आयोजन किया गया, जिसमें कोमल मनोज सोनी को प्रथम पुरस्कार व नानी जीजी को दि्वतीय पुरस्कार मिला। दूसरे प्रश्न के लिए उषा सोनी को प्रथम व मंजु विनोद सोनी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।इस पर्व के साथ ही मंडल की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए संगठन को नया रूप दिया गया। प्रमुख संरक्षक श्रीमति संगीता सोनी, संगठन की अध्यक्ष श्रीमती किरण मुकेश सोनी, उपाध्यक्ष दीपा किशोर सोनी व शर्मीला सोनी, सचिव संगीता विनोद सोनी व श्वेता सोनी, कोषाध्यक्ष के लिए अंजलि महेश सोनी व भावना जगदीश सोनी, मीडिया प्रभारी रुपा सोनी व नेहा सोनी खेल व सांस्कृतिक मंत्री सोनू सोनी व विभाग सोनी को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य राधा सोनी ,निशा सोनी ममता सोनी मेघा सोनी प्रीति सोनी ,सीमा सोनी को मनोनीत किया गया। मनोनयन पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता प्रकट कर पुनः मकर सक्रांति की बधाई दी
तिल गुड की तरह संगठीत रहे व मीठा बोले व आपसी सहयोग से समाज को आगे बढाये 18 जनवरी रविवार (सुनील सोनी) संक्रांति महोत्सव के तत्वावधान में डालिया(स्वर्णकार) सोनी महिला मंडल इंदौर कि महिलाओं ने हल्दी कुमकुम का आयोजन किया,जिसमें तंबोला प्रश्नत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को सुहाग का सामान व तिल-गुड़ देकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया। इस पर्व पर संरक्षक संगीता सोनी ने कहा जिस
प्रकार केवल तिल को मुठ्ठी में बांधने पर फिसलती जाती है परंतु गुड़ के मिला लेने पर तिल और गुड़ बंध जाते है इससे समाज में एकता की भावना आतीथी है और खाने पर मीठा और स्वादिष्ट लगता है और कोई कडवा तिल भी मीठे में बदल जाता है ऐसे ही समाज में भी एकता का भाव सदा रखे सभी को साथ लेकर चलने का संदेश देती है आपसी सहयोग से समाज को आगे बढाये व विकास
करे इस पर्व को संजोने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व तंबोला का आयोजन किया गया, जिसमें कोमल मनोज सोनी को प्रथम पुरस्कार व नानी जीजी को दि्वतीय पुरस्कार मिला। दूसरे प्रश्न के लिए उषा सोनी को प्रथम व मंजु विनोद सोनी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।इस पर्व के साथ ही मंडल की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए संगठन को नया रूप दिया गया। प्रमुख संरक्षक श्रीमति संगीता सोनी, संगठन की अध्यक्ष श्रीमती किरण मुकेश सोनी, उपाध्यक्ष
दीपा किशोर सोनी व शर्मीला सोनी, सचिव संगीता विनोद सोनी व श्वेता सोनी, कोषाध्यक्ष के लिए अंजलि महेश सोनी व भावना जगदीश सोनी, मीडिया प्रभारी रुपा सोनी व नेहा सोनी खेल व सांस्कृतिक मंत्री सोनू सोनी व विभाग सोनी को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य राधा सोनी ,निशा सोनी ममता सोनी मेघा सोनी प्रीति सोनी ,सीमा सोनी को मनोनीत किया गया। मनोनयन पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता प्रकट कर पुनः मकर सक्रांति की बधाई दी
- एकलव्य आवासीय विद्यालय पुरूषखेडा की नाबालिग छात्रा कि फांसी पर लटकी लाश मिलने के मामले को लेकर एकलव्य के कर्मचारियों के विरुद्ध लापरवाही की एफआईआर दर्ज करने मजिस्ट्रीयल जांच की मांग को लेकरपरिजनों के समर्थन में सैकड़ो लोगो ने निवाली मे थाने के समक्ष धरने पर बैठे निवाली के पुरुषखेड़ा के एकलव्य विध्यालय में नाबालिग छात्रा अश्विनी इंदास रावताले कि हत्या या आत्महत्या के मामले को लेकर परिजनों मृतिका अश्विनी के पिता इंदास रावताले, सहित परिजनोंसंजय रावताले, महेश चौहान, मयूर परमार, नीलेश चौहान, आनंद चौहान अजय चौहान, गजेंद्र पटेल, जीतेन्द्र पटेल, दीपक निगवाल,आदि लोगों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है रविवार को अभी तक समर्थन में आकर बैठने वाले लोगों की संख्या दो तीन सौ के लगभग हो गई है और बढने की संभावना है वही दोपहर दो बजे एसडीओपी और एसडीएम से ने थाने के सामने बैठे धरना दे रहे परीजनो से बैठकर चर्चा की जिसमें पुलिस का कहना है हम जांच कर रहे हैं वही मृतिका अश्विनी के परिजनों का कहना है एकलव्य आवासीय विद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने की एफआईआर लिखी जाये वही अभी तक विभागीय जांच में भी किसी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही नहीं हुई है गौर तलब है कि आदिवासी समाज व्दारा पुलिस थाने के समक्ष शनिवार शाम को कुछ लोगों ने धरने पर बैठकर एकलव्य विध्यालय के लोगों के खिलाफ घटना के दिन एसडीएम रमेश सिसोदिया को आवेदन देकर एकलव्य विध्यालय के अधीक्षक वार्डन जो भी ड्यूटी पर थे उनके खिलाफ एफआईआर रिपोर्ट लिखने का आवेदन दिया था परंतु घटना के पांच दिनो के बाद भी किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही की गई है इसमें परिजनों का कहना है की सभी जांचकर्ताओं व्दारा मामले को दबाने व लिपापोती करने व एकलव्य विध्यालय के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को बचाने की साजिश की जा रहीं हैं इंदास रावताले, संजय रावताले, महेश चौहान, मयूर परमार, नीलेश चौहान, आनंद चौहान अजय चौहान, गजेंद्र पटेल, जीतेन्द्र पटेल, दीपक निगवाल,आदि लोगों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है एकलव्य आदर्शआवासीय विद्यालय पुरूषखेडा में 13 जनवरी मंगलवार को पुरुषखेड़ा निवाली में गोंगवाड़ा निवासी बालिका अश्विनी पिता इन्दास रावताले की आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन मौके पर जब बालिका के पिता और हम लोग पहुंचे तो हमे आशंका हुई कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है... प्रथम दृष्टि की मांग अनुसार हम परिजनों एवं युवा साथियों ने हत्या या हॉस्टल प्रबंधक पर लापरवाही की मांग को लेकर F.I.R. की मांग करी थी लेकिन हमे 3 दिन का अश्वासन देकर आश्वत किया था कि तीन दिवस में f.I.R. हो जाएंगी, लेकिन आज दिनांक तक कोई F.I.R. नहीं हुई हैं इसलिए हैं शनिवार शाम से परिजनों साथ थाने पर पहुंच कर F.I.R. की मांग करने बैठे है3
- खंड स्तरीय हिन्दू सम्मेलन में समरसता की मिसाल,प्रतिष्ठान बंद कर कार्यक्रम में शामिल,सामूहिक सहभोज के बाद कार्यक्रम का समापन1
- बड़वानी ग्राम बोरलाय में गूंजा हिंदू चेतना का स्वर भव्य हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब1
- संविधान और नागरिक अधिकार के बारे में विस्तृत चर्चा2
- Post by Savriya set Hii1
- Post by Balram Waskel1
- धामनोद (बैगन्दा) अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा श्री श्री 1008 अवधेशानंद महाराज जी का भव्य स्वागत1
- तिल गुड की तरह संगठीत रहे व मीठा बोले व आपसी सहयोग से समाज को आगे बढाये 18 जनवरी रविवार (सुनील सोनी) संक्रांति महोत्सव के तत्वावधान में डालिया(स्वर्णकार) सोनी महिला मंडल इंदौर कि महिलाओं ने हल्दी कुमकुम का आयोजन किया,जिसमें तंबोला प्रश्नत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को सुहाग का सामान व तिल-गुड़ देकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया। इस पर्व पर संरक्षक संगीता सोनी ने कहा जिस प्रकार केवल तिल को मुठ्ठी में बांधने पर फिसलती जाती है परंतु गुड़ के मिला लेने पर तिल और गुड़ बंध जाते है इससे समाज में एकता की भावना आतीथी है और खाने पर मीठा और स्वादिष्ट लगता है और कोई कडवा तिल भी मीठे में बदल जाता है ऐसे ही समाज में भी एकता का भाव सदा रखे सभी को साथ लेकर चलने का संदेश देती है आपसी सहयोग से समाज को आगे बढाये व विकास करे इस पर्व को संजोने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व तंबोला का आयोजन किया गया, जिसमें कोमल मनोज सोनी को प्रथम पुरस्कार व नानी जीजी को दि्वतीय पुरस्कार मिला। दूसरे प्रश्न के लिए उषा सोनी को प्रथम व मंजु विनोद सोनी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।इस पर्व के साथ ही मंडल की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए संगठन को नया रूप दिया गया। प्रमुख संरक्षक श्रीमति संगीता सोनी, संगठन की अध्यक्ष श्रीमती किरण मुकेश सोनी, उपाध्यक्ष दीपा किशोर सोनी व शर्मीला सोनी, सचिव संगीता विनोद सोनी व श्वेता सोनी, कोषाध्यक्ष के लिए अंजलि महेश सोनी व भावना जगदीश सोनी, मीडिया प्रभारी रुपा सोनी व नेहा सोनी खेल व सांस्कृतिक मंत्री सोनू सोनी व विभाग सोनी को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य राधा सोनी ,निशा सोनी ममता सोनी मेघा सोनी प्रीति सोनी ,सीमा सोनी को मनोनीत किया गया। मनोनयन पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता प्रकट कर पुनः मकर सक्रांति की बधाई दी4