स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई छीपाबड़ौद - ब्लॉक छीपाबड़ौद में स्थित रा.उ.मा.विद्यालय राई में कार्यरत व्याख्याता बलदेव कुमार मीणा तथा रामरतन जाट का स्थानांतरण उनके गृह जिले में होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक आशीष कुमार अजमेरा व नवीन कुमार चंदेल ने बताया कि सर्वप्रथम सस्थाप्रधान राजेश कुमार मीणा द्वारा दोनों व्याख्याता का तिलक, माल्यापर्ण करके स्वागत किया गया तथा समस्त स्टॉफ के साथ उनको प्रतीक चिहन प्रदान किया। विद्यालय स्टॉफ द्वारा दोनो व्याख्याताओं के साथ आए परिवारजनों का भी स्वागत किया तत्पश्चात सभी कक्षाको द्वारा भी व्याख्याताओं के प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार मालव व मुबारिक अहमद ने किया। दोनों व्याख्याता ने अपने उद्बोधन में विद्यालय तथा स्टाफ की। व.अ.रामचन्द्र सुमन द्वारा विदा क्या करे हम, भरे इन नयन से। हृदय रो रहा है आपके गमन से नामक गीत सुनाकर माहौल भावुक कर दिया। अंत में संस्थाप्रधान राजेश कुमार मीणा द्वारा उद्बोधन दिया गया तथा दोनों व्याख्याता का स्थानान्तरण अपने गृहक्षेत्र में हो जाने पर उन्हें बधाई दी।कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टॉफ तथा विधार्थी मौजूद रहे ।
स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई छीपाबड़ौद - ब्लॉक छीपाबड़ौद में स्थित रा.उ.मा.विद्यालय राई में कार्यरत व्याख्याता बलदेव कुमार मीणा तथा रामरतन जाट का स्थानांतरण उनके गृह जिले में होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक आशीष कुमार अजमेरा व नवीन कुमार चंदेल ने
बताया कि सर्वप्रथम सस्थाप्रधान राजेश कुमार मीणा द्वारा दोनों व्याख्याता का तिलक, माल्यापर्ण करके स्वागत किया गया तथा समस्त स्टॉफ के साथ उनको प्रतीक चिहन प्रदान किया। विद्यालय स्टॉफ द्वारा दोनो व्याख्याताओं के साथ आए परिवारजनों का भी स्वागत किया तत्पश्चात सभी कक्षाको द्वारा भी
व्याख्याताओं के प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार मालव व मुबारिक अहमद ने किया। दोनों व्याख्याता ने अपने उद्बोधन में विद्यालय तथा स्टाफ की। व.अ.रामचन्द्र सुमन द्वारा विदा क्या करे हम, भरे इन नयन से। हृदय रो रहा है आपके गमन से
नामक गीत सुनाकर माहौल भावुक कर दिया। अंत में संस्थाप्रधान राजेश कुमार मीणा द्वारा उद्बोधन दिया गया तथा दोनों व्याख्याता का स्थानान्तरण अपने गृहक्षेत्र में हो जाने पर उन्हें बधाई दी।कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टॉफ तथा विधार्थी मौजूद रहे ।
- कुत्ते को अधिवक्ताओं ने क्यों सौंपा बारां में अधिवक्ता अरविंद बघेलवाल व उनके परिजनों पर हमले के विरोध में आज जिलेभर के वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया। न्यायालय के बाहर नारेबाजी के बाद वकीलों ने कोटा रोड पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। इसके बाद अधिवक्ता एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। कई घंटे बाद भी एसपी नहीं पहुंचे तो गुस्साए वकीलों ने प्रतीकात्मक रूप से कुत्ते को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में आग लगा दी। वकीलों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कथित झूठे मुकदमे हटाने की मांग की, चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा। #BaranNews #AdvocateProtest #LawyersStrike #Baran @apna_shahar_baran @view_of_rj28 @nationaltailors.baran @anshulvyas_vyassewasamitibaran @baran_police2
- रायपुर क्षेत्र में के पास गुरुवाड़ा गांव में जल विभाग के पाइपलाइन चोरी हुए पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार राजनीतिक समाचार पाइपलाइन1
- जबलपुर मध्य प्रदेश में हुई पेट से नीलामी जेसीबी की आप कौन सा भी वहां लेना चाहते हो जबलपुर मध्य प्रदेश कांटेक्ट कर सकते हो1
- आईजी व एसपी ने फतेहपुर स्थित कथा स्थल का किया निरीक्षण, धीरेंद्र शास्त्री कथा में 2200 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, AI तकनीक के 100 कैमरे से होगी निगरानी रामगंजमंडी में प्रस्तावित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा एवं गौमाता महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में आईजी पुलिस कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कथा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, कंट्रोल रूम और निगरानी तंत्र का निरीक्षण किया। आईजी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान करीब 2200 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं, पूरे कथा परिसर में अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआई तकनीक से लैस 100 फेस रिकॉग्निशन कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी आपराधिक तत्व की तुरंत पहचान की जा सकेगी।1
- जिस नेता के नाम से सत्ता काँपती थी, आज वही नेता खामोश क्यों है? #बसपा #bsp #mayawati1
- संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का आयोजन पिड़ावा क्षेत्र के हरनावदा पिथा गांव में संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा चल रही है भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हरनावदा पिथा जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए आ रहे हैं जिसमें कथावाचक पंडित श्री गोवर्धन लाल जी पुरोहित गांव चंद्रपुरा वाले के मुखारविंद से कथा श्रवण कराई जा रही है कथा में भगवान श्री कृष्ण बाल स्वरूप का जन्मोत्सव मनाया गया है कथा समापन पर प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, मानसिंह काका जी, प्रेम सिंह सिसोदिया, ईश्वर सिंह, नेपाल सिंह, उप सरपंच मांगू सिंह, व सभी ग्राम वासियों भक्तगण कथा का आनंद ले रहे1
- घर पर लगाने वाले पेड़ पौधे के बारे में कुछ जानकारी तुलसी मैया का पौधाऔर1
- जिस नेता के नाम से सत्ता काँपती थी, आज वही नेता खामोश क्यों है?1
- पिड़ावा:मांस मदिरा घर की बर्बादी का मुख्य कारण :_पंडित शिवनारायण शास्त्री खैराना ग्रामपंचायत के गांव बोरखेड़ी में संगीतमय श्री मद भागवत कथा के छठे दिन भगवान द्वारकाधीश के साथ माता रुक्मणि जी विवाह का आयोजन किया गया विवाह में कथावाचक पंडित व्यास शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाया गया व सात फेरो के साथ मंत्रोवचार कर विवाह सम्पन्न किया गया!! भक्तों द्वारा कन्यादान किया गया! पंडित शिवनारायण जी शास्त्री द्वारा बताया गया कि संगत से आदमी तर जाता हे व बिगड़ जाता हे अच्छे लोगों की संगत का नतीजा अच्छा होता हे, और बुरे का बुरा , इसलिए बिना फल की इच्छा किए अच्छे कर्म कीजिए, मनुष्य जन्म मिला , इसे सफल बनाए ,, धर्म के प्रति वफादार होकर अपनी अपना मानव जीवन सफल बनाए !! जैसे करोगे वैसा फल पाओगे!! कथा में दूर दराज गांव निपानिया ,छोड़ी, हेमडा , सामरिया, डाबली, ओसाव का खेड़ा ,के भक्तों का भी हुजूम उमड़ पड़ा !!1