Shuru
Apke Nagar Ki App…
सूरत, गुजरात रेस्टोरेंट के शौचालय में मोबाइल फोन छुपाकर वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में सुरेंद्र राणा गिरफ्तार. मामला सूरत के पिपलोद चारकोल रेस्टोरेंट का है जहाँ एक महिला जब शौचालय गई तो देखा कि वैनटीलेटर पर एक मोबाइल रखा हुआ है। जब महिला ने मोबाइल निकाला तो उसका वीडियो रिकॉर्डिंग चालू था। पुलिस ने CCTV देखा तो सारा मामला सामने आया और सफाई कर्मचारी सुरेंद्र राणा को गिरफ्तार किया गया।
MAKKI TV NEWS
सूरत, गुजरात रेस्टोरेंट के शौचालय में मोबाइल फोन छुपाकर वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में सुरेंद्र राणा गिरफ्तार. मामला सूरत के पिपलोद चारकोल रेस्टोरेंट का है जहाँ एक महिला जब शौचालय गई तो देखा कि वैनटीलेटर पर एक मोबाइल रखा हुआ है। जब महिला ने मोबाइल निकाला तो उसका वीडियो रिकॉर्डिंग चालू था। पुलिस ने CCTV देखा तो सारा मामला सामने आया और सफाई कर्मचारी सुरेंद्र राणा को गिरफ्तार किया गया।
More news from Ayodhya and nearby areas
- *अयोध्या: निर्मला हॉस्पिटल पर गंभीर लापरवाही का आरोप, इंजेक्शन के ओवरडोज से मरीज़ की मौत; स्टाफ का वीडियो वायरल* अयोध्या। साकेतपुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों के घेरे में है, जहाँ एक मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और गलत इंजेक्शन की ओवरडोज देने का आरोप लगा है। सबसे बड़ा प्रश्न तो तब उठकर खड़ा हुआ जब इतने गंभीर प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तक कराए जाने की जहमत नहीं उठाई। मरीज़ के शोकाकुल परिजनों ने अस्पताल स्टाफ की चूक को मौत का कारण बताते हुए मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह सनसनीखेज मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, मरीज़ को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने से ठीक पहले एक दवा या इंजेक्शन दिया गया था। परिजनों का दावा है कि यह दवा ओवरडोज में दी गई, जिसके तत्काल बाद मरीज़ की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। देखते ही देखते, मरीज़ की नाड़ी (पल्स) तेजी से गिरने लगी, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालात नियंत्रण से बाहर होते देख, अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीज़ को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मरीज़ की हालत और अधिक नाज़ुक हो गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद, हॉस्पिटल स्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों का दावा है कि इस वीडियो में अस्पताल के स्टाफ द्वारा अनजाने में ही सही, लेकिन मरीज़ को ओवरडोज दिए जाने की बात को कथित रूप से स्वीकार किया गया है। न्याय की मांग करते हुए, पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से तत्काल इस लापरवाही का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने माँग की है कि निर्मला हॉस्पिटल को सील किया जाए और इस लापरवाही के जिम्मेदार सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।1
- फैजाबाद बार एसोसिएशन में 2026 की बार काउंसलिंग की तैयारियां जोरों पर1
- welcome1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- Post by Brijesh Kumar Singh2
- बृजभूषण शरण सिंह को मिला अनोखा उपहार कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप1
- welcome All members1
- बृजभूषण शरण सिंह को मिला अनोखा उपहार कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप1
- मा.हाईकोर्ट केआदेश(डायरेक्शन )को नहीं मानते तहसीलदार( न्यायिक) - गोण्डा-ग्राम सालपुर सेमरा निवासी अरूणकुमार ने बताया कि हमारे चक के बगल गाटा सं.542 चकमार्ग के रूप में स्थित है।जिसको ग्राम के मलखान पुत्र तिलक राम व मालिक राम पुत्र बैज्जू ने पक्का मकान बनवाकर चकमार्ग पर अतिक्रमण कर लिया। के विरुद्ध चकमार्ग गाटा संख्या 542 /0.032 हेक्टर स्थित ग्राम सालपुर सेमरा परगना तहसील गोंडा तहसीलदार न्यायिक गोंडा सदर के यहां 67(1) / 115C की कार्यवाही का मुकदमा विचाराधीन है । जिसमें हाईकोर्ट का डायरेक्शन (Direction)लगा हैं। डायरेक्शन की अवधि समाप्त हुए डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी तहसीलदार न्यायिक द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश नहीं किया गया। तथा अवैध कब्जेदारो से अनुचित लाभ लेकर विवादित गाटा संख्या 542 पर अवैध निर्माण नहीं हटवाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल संदीप वर्मा की भी संलिप्तता है। जिसमें ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी द्वारा खङंजा निर्माण कराया जा रहा है। मा. हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन जानबूझकर तहसील न्यायिक व सम्बंधित हल्का लेखपाल संदीप वर्मा आदि मिलकर कर रहे हैं। रिपोर्टर अजीत यादव4