अधिग्रहित भूमि के स्वामी 22 जनवरी को प्रस्तुत करें दावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-927 का होगा चौड़ीकरण बहराइच। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-927 (बाराबंकी-बहराइच सेक्शन) का फोरलेन चौड़ीकरण/निर्माण प्रस्तावित है। प्रस्तावित निर्माण के भू-अधिग्रहण प्रस्ताव मे जनपद बहराइच की तहसील कैसरगंज 03 ग्रामों मे राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3डी का प्रकाशन भारत के राजपत्र मे 30 सितम्बर 2025 एवं 05 ग्रामों में 17 अक्टूबर 2025 को हुआ है। भारत के राजपत्र मे प्रकाशित अधिसूचना में तहसील कैसरगंज के ग्राम मुस्तफाबाद, रिठौड़ा, आदमपुर, झुकिया व तप्पेसिपाह की भूमि प्रभावित है। यह जानकारी देते हुए सक्षम प्राधिकारी (भूमि अध्याप्ति) बहराइच राजेश प्रसाद ने योजना में प्रभावित भूखण्ड के हितबद्ध व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि 22 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कपूरथला परिसर स्थित सक्षम प्राधिकारी (भूमि अध्याप्ति)/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, बहराइच के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना क्लेम (दावा) प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिग्रहित भूमि के स्वामी 22 जनवरी को प्रस्तुत करें दावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-927 का होगा चौड़ीकरण बहराइच। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-927 (बाराबंकी-बहराइच सेक्शन) का फोरलेन चौड़ीकरण/निर्माण प्रस्तावित है। प्रस्तावित निर्माण के भू-अधिग्रहण प्रस्ताव मे जनपद बहराइच की तहसील कैसरगंज 03 ग्रामों मे राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3डी का प्रकाशन भारत के राजपत्र मे 30 सितम्बर 2025 एवं 05 ग्रामों में 17 अक्टूबर 2025 को हुआ है। भारत के राजपत्र मे प्रकाशित अधिसूचना में तहसील कैसरगंज के ग्राम मुस्तफाबाद, रिठौड़ा, आदमपुर, झुकिया व तप्पेसिपाह की भूमि प्रभावित है। यह जानकारी देते हुए सक्षम प्राधिकारी (भूमि अध्याप्ति) बहराइच राजेश प्रसाद ने योजना में प्रभावित भूखण्ड के हितबद्ध व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि 22 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कपूरथला परिसर स्थित सक्षम प्राधिकारी (भूमि अध्याप्ति)/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, बहराइच के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना क्लेम (दावा) प्रस्तुत कर सकते हैं।
- - हत्या के मुकदमे में दोषसिद्ध अभियुक्त को मृत्युदण्ड तथा ₹1,00,000/ के अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने के संबंध में एडीजीसी क्रिमिनल श्री सुनील कुमार जायसवाल की बाइट...1
- केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश हम लोग अपने खेतों में ग्राम प्रधान दत्त नगर सरहद तक कच्चा रास्ता बनाया गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1साल से ऊपर कारवाई नहीं किया गया है जांच कराया गया था लेकिन लेख पाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत किया गया है और आगे सड़क 20-25 मीटर दूरी पर सड़क हैं उस में हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि पर भूमिया लोग जमीन कब्जा करके बैठे हुए हैं लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए हैं हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए गा मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी आते नहीं है लखनऊ सेटीम भेजा जाए सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया गया तब रास्ता निकले गा 1076पर शिकायत दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं कर या जा रहा है4
- *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 10.01.2026* जिलाधिकारी बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सफदरगंज में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया1
- महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा किया गया जागरूक1
- रमियाबेहड़ वार्ड नंबर 5 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री माखनलाल शाक्य जी से विकास कार्यों पर की गई चर्चा।1
- राम मंदिर की सुरक्षा में चूक। कश्मीरी व्यक्ति ने पड़ी नमाज पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- *बाराबंकी पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन, मौके पर कुल 47 प्रार्थना पत्र निस्तार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में कुल 47 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।1
- थाना सफदरगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं1