Shuru
Apke Nagar Ki App…
Vishwanath pujari
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- इंस्टाग्राम में दोस्ती फिर अफेयर, अब इस वजह से लड़की ने, लड़के पर किया रेप केस...1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- आरंग/फरफौद में अज्ञात कारण से झूला युवक फांसी पर,,,🖋️सच के साथ ⏰वक्त के साथ,,,Ajit1
- अधिकारी कर्मचारियों का 3 % बढ़ाया डी ए भत्ता, समन्वक संघ के प्रांत अध्यक्ष विक्रम राय ने सरकार का किया आभार.। वहीं उन्होंने सरकार से भी कहा है कि डी.ए . भत्ता बढ़ाना एक मांग नहीं थी, वह हमारा हक था,जिसको सरकार ने पूरा किया है। देखिए पूरी खबर की विक्रम राय का क्या कहना है।1
- सायबर सेल बेमेतरा एवं परपोडी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जुआ एक्ट के एक प्रकरण में 17 जुआरियों की गिरफ्तारी 1 लाख 26हजार जब्त आईजीपी महोदय दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (IPS) के मार्गदर्शन एवं एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही । थाना परपोडी में जुआ एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 17 जुआडियों से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त। *• विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल, 08 नग मोटर साइकिल जप्त।* ----------------------------------- *बेमेतरा, 11 जनवरी 2026 :-* बेमेतरा जिले में पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं साइबर सेल व थाना परपोडी पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबिर सुचना पर नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में रेड कार्यवाही कर 17 जुआड़ी से नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *10 जनवरी 2026 को* साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम को सूचना मिली कि नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ में कुछ लोग बैठ कर रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर साइबर सेल एवं थाना परपोडी पुलिस टीम के द्वारा नहर नाली खार धरसा रोड ग्राम बेंदरचुआ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 17 जुआड़ी पकड़े गए। *जिसमें थाना परपोडी में* 01 प्रकरण दर्ज कर 17 जुआडियानो 01. मन्नु वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 02. देवराम वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 03. रामरतन वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन डुण्डा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 04. रोमकृष्ण तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कैलाश नगर गण्डई जिला केसीजी, 05. रोहित वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,06. चन्द्रेश वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 07. जितेन्द्र वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, 08. रूपेन्द्र साहू उम्र 35 वर्ष निवासी चिल्फी थाना साजा जिला बेमेतरा, 09. कौशल वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 10. लच्छू वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग,11. जितेन्द्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी अछोली थाना धमधा जिला दुर्ग, 12. देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष निवासी गोरपा थाना धमधा जिला दुर्ग, 13. कलाराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,14. हेमकुमार सतनामी उम्र 30 वर्ष निवासी अगार थाना धमधा जिला दुर्ग 15. तीरथ लोधी उम्र 35 वर्ष साकिन ढंडार थाना गण्डई जिला केसीजी,16. रंजीत साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी,17. तेजराम जंघेल उम्र 40 वर्ष निवासी चोरभट्टी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2),छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं धारा 112 (2) बीएनएस के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 1,26,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास व विभिन्न कंपनी के 16 नग स्मार्ट मोबाईल कीमती करीबन 64,000/- रूपये, 08 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 4,00,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 5,90,900/- रूपये को जप्त किया गया। *इस संपूर्ण कार्रवाई में* वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक अलील चंद, साइबर सेल प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक संजय पाटिल, नुरेश वर्मा, रेखन साहू,।1
- कटंगी में अन्य राज्य से आयी 01 ट्रक धान जब्त की गई कटंगी एसडीएम श्री केसी ठाकुर ने बताया कि नेहलेसरा चेक पोस्ट पर 11 जनवरी को वाहनों की जांच के दौरान अन्य राज्य से धान लेकर आ रहे 01 ट्रक को जब्त किया गया है। इस ट्रक को कटंगी थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। इस धान को आयात करने वाले साकेत फूड्स एवं आनंद परबाईलिंग उद्योग के संचालक से कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने तक यह धान पुलिस अभिरक्षा में रखी जाएगी, ताकि इसका समर्थन मूल्य पर विक्रय किये जाने की संभावना न रहे। अधिक मात्रा में किसानों का धान तौले जाने पर 03 केंद्रो के प्रभारियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान की तौल करने के कारण कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने उनके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। इनमें धान उपार्जन केंद्र सेवती, मजगांव एवं बोदा केंद्र के उपार्जन प्रभारी शामिल है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत उपार्जन केंद्र सेवती, परसवाडा विकासखंड के उपार्जन केंद्र मजगांव एवं बोदा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसानों से अधिकांश बोरियों में 800 ग्राम तक अधिक धान की तौल की गई है। इन केंद्रो की जांच के दौरान पोर्टल पर दर्ज खरीदी की मात्रा और केंद्र पर उपलब्ध बोरियों की संख्या के आधार पर धान की अतिरिक्त मात्रा पायी गई है। जिस पर सेवती केंद्र के प्रभारी दामोदर पांचे, मजगांव केंद्र के प्रभारी सुनिल चौधरी एवं बोदा केंद्र के प्रभारी ओमकार एड़े के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिये गए है।1
- bahut driver ke liye ek like kar do1
- पलारी पुलिस ने रसौटा में हुए हत्या के मामले का किया त्वरित खुलासा, CCTV व मोबाइल लोकेशन से आरोपी गिरफ्तार... पलारी आज 11 जनवरी शाम 550 को जानकारी अनुसार की है जहां पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम रसौटा में 29 दिसंबर 2025 को हुए युवक की मौत के मामले में पलारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया है। जयंती कार्यक्रम के दौरान करण गहिरवारे (27 वर्ष) का समीर साय (34 वर्ष) से विवाद हुआ था। आरोपी द्वारा धक्का दिए जाने के कारण सीढ़ियों से गिर गया, जिससे गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज, चश्मदीदों के बयान, और फॉरेंसिक जांच एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी समीर साय को तिल्दा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का नाम समीर साय पिता शंकर साय उम्र 34 साल ग्राम रसोटा का बताया गया है।1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा का चुनाव आज वोटिंग के पश्चात कोरबा के निलेश केसरवानी 24वोटो से विजय प्राप्त किया।1