Shuru
Apke Nagar Ki App…
बलौदा बाजार से वापस गुमा आ रहे थे इसी बीच ग्राम पंचायत ठेलकी रोड में बंदर सामने आ जाने के कारण ग्रामीणों के बताएं अनुसार तेज रफ्तार में थी गाड़ी नं.CG 22 U 3547 और ब्रेक सामने ब्रेक पीछे ब्रेक मारने से गाड़ी खीसलते खीसलते 100 मीटर तक दुरी गया और बताया गया कि थोडा बहुत शराब पीये हुऐ थे और उसके थैला से शराब की बोतल भी पाया गया था मिले जानकारी के अनुसार ग्रामीण गुमा का रहने वाला हैं परदेशी राम साहू उम्र 45 से 50 वर्ष बताया जा रहा है ग्राम पंचायत ठेलकी के ग्रामीण गाड़ी से जैसे गीरा तो मौका रहते बलौदा बाजार पुलिस को सुचनार्थ किया और एम्बुलेंस को भी बुलाया गया तब तक ग्रामीण का दम टुट चुका था और थाना वाले वहा पुरा निरक्षण कर डेट बाडी को पी एम रीपोट के लिये भेजा गया और घर वाले को भी सुचना दिया गया और आगे की रीपोठ पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा |
Hariom .Vishwakarma . रीपोर्ट
बलौदा बाजार से वापस गुमा आ रहे थे इसी बीच ग्राम पंचायत ठेलकी रोड में बंदर सामने आ जाने के कारण ग्रामीणों के बताएं अनुसार तेज रफ्तार में थी गाड़ी नं.CG 22 U 3547 और ब्रेक सामने ब्रेक पीछे ब्रेक मारने से गाड़ी खीसलते खीसलते 100 मीटर तक दुरी गया और बताया गया कि थोडा बहुत शराब पीये हुऐ थे और उसके थैला से शराब की बोतल भी पाया गया था मिले जानकारी के अनुसार ग्रामीण गुमा का रहने वाला हैं परदेशी राम साहू उम्र 45 से 50 वर्ष बताया जा रहा है ग्राम पंचायत ठेलकी के ग्रामीण गाड़ी से जैसे गीरा तो मौका रहते बलौदा बाजार पुलिस को सुचनार्थ किया और एम्बुलेंस को भी बुलाया गया तब तक ग्रामीण का दम टुट चुका था और थाना वाले वहा पुरा निरक्षण कर डेट बाडी को पी एम रीपोट के लिये भेजा गया और घर वाले को भी सुचना दिया गया और आगे की रीपोठ पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा |
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- बलौदा बाजार से वापस गुमा आ रहे थे इसी बीच ग्राम पंचायत ठेलकी रोड में बंदर सामने आ जाने के कारण ग्रामीणों के बताएं अनुसार तेज रफ्तार में थी गाड़ी नं.CG 22 U 3547 और ब्रेक सामने ब्रेक पीछे ब्रेक मारने से गाड़ी खीसलते खीसलते 100 मीटर तक दुरी गया और बताया गया कि थोडा बहुत शराब पीये हुऐ थे और उसके थैला से शराब की बोतल भी पाया गया था मिले जानकारी के अनुसार ग्रामीण गुमा का रहने वाला हैं परदेशी राम साहू उम्र 45 से 50 वर्ष बताया जा रहा है ग्राम पंचायत ठेलकी के ग्रामीण गाड़ी से जैसे गीरा तो मौका रहते बलौदा बाजार पुलिस को सुचनार्थ किया और एम्बुलेंस को भी बुलाया गया तब तक ग्रामीण का दम टुट चुका था और थाना वाले वहा पुरा निरक्षण कर डेट बाडी को पी एम रीपोट के लिये भेजा गया और घर वाले को भी सुचना दिया गया और आगे की रीपोठ पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा |4
- हरदीकला-सिलपहरी इंडस्ट्री: महिला ने कारखाने वालो को दी चुनौती, अगर प्रदूषण कम नही हुआ तो ,चप्पल का माला पहनाएंगे chhattisgarhnews BilaspurChhattisgarh1
- बिलासपुर रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग से बिल्हा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने की भेंट मुलाकात मंगलवार की रात 9:00 बजे बिल्हा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखनंदन बंजारे जी से मिली जानकारी के अनुसार मंगल वार को एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े ब्लॉक कहे जाने वाले बिल्हा के प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों ने जिला बिलासपुर रेंज आई जी श्रीमान रामगोपाल गर्ग से भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं बिलासपुर जिला में हो रही विभिन्न आपराधिक घटना एवं पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमला / झूठे एफ आई आर से जुड़ी हुई समस्याओं के संदर्भ में बड़ी विस्तार से चर्चा किये बिल्हा प्रेस क्लब अध्यक्ष एस प्रसाद, ने इस बात को बड़ी कठोरता से आई जी के सम्मुख रखा कि जिस प्रकार से प्रदेश में एवं जिला में कुछ आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति,/ पत्रकार लोगों को डराने धमकाने का जो काम कर रहे हैं एवं अपनी गाड़ी में प्रेस लिखवा के सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं/ उनके ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही अवश्य करें बिलासपुर रेंज आईजी महोदय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पत्रकारों को प्रताड़ित करेगा या फिर उनको किसी भी प्रकार की धमकियां दी जाएगी ऐसे लोगों के ऊपर निश्चित रूप से कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी चर्चा के दौरान बिल्हा प्रेस क्लब पदाधिकारी अध्यक्ष- एस प्रसाद,सचिव राम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष भूषण श्रीवास,धनंजय, सत्खोजी कोसले एवं अन्य पत्रकारों की उपस्थिति रही/1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- Post by Sateesh Kumar Ray1
- लाइफ में ज़िद होना कोई जिद्दीपन नहीं, बल्कि ज़िंदा रहने की पहचान है।क्योंकि किस्मत का होना अलग बात है, लेकिन किस्मत को बिना कोशिश मान लेना सबसे बड़ी हार। आज की दुनिया में वही आगे बढ़ता है जो हालात से लड़ना जानता है, मान लेना नहीं। ज़िद वही ताक़त है जो आम इंसान को खास बनाती है। #Motivation #LifeQuotes #Inspiration #SuccessMindset #HindiQuotes #ReelsIndia #ViralReels #Trending #Mindset #Zid1
- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सामने आई एक दर्दनाक घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 12वीं कक्षा के छात्र कमलेश ने कथित मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आत्म*हत्या कर ली।1
- थाना चकरभाठा में 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी ने फहराया तिरंगा और तिरंगे झंडे को दी सलामी 26 जनवरी दिन सोमवार को थाना चकरभाठा के थाना प्रभारी श्री उमेश साहू ने थाना स्टाफ की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे झंडे को सलामी दी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी और वीर शहीदों के तेलिया चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान और छत्तीसगढ़ राज्य गीत गाए गए इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से थाना परिषद गूंज उठा थाना प्रभारी उमेश साहू ने अपने संबोधन में संविधान की गरिमा कानून व्यवस्था और नागरिकों के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि पुलिस संविधान के तहत जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हम हर वर्ष 26 जनवरी को पूरे गर्व और सम्मान के साथ मनाते हैं। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और देश को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने आम नागरिकों से अपील की इस अवसर पर समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे और सभी ने एक दूसरे को 77 वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवं थाना प्रभारी ने समस्त क्षेत्र प्रवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी1